क्रिकेटर अक्षर पटेल का जीवन परिचय | Who is Axar Patel or Jivan Parichay, जन्म 20 जनवरी 1994

क्रिकेटर अक्षर पटेल का जीवन परिचय | Who is Axar Patel or Jivan Parichay, जन्म 20 जनवरी 1994: अक्षर पटेल एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिनका जन्म 20 जनवरी 1994 में हुआ था इनका जन्म नडियाद गुजरात शहर में हुआ था यह बाएं हाथ के बल्लेबाज है और धीमी गति से गेंदबाजी भी करते हैं ऑल राउंडर तौर पर जाने जाते हैं करियर के शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था 15 जनवरी 2014 में वनडे करियर की शुरुआत की गई

अक्षर पटेल का जीवन परिचय(Who is Axar Patel or Jivan Parichay)

नामअक्षर पटेल
पिताजी का नामराजेश पटेल
माता जी का नामप्रीति बेन पटेल
जान20 जनवरी 1994
ऐसाक्रिकेटर
बल्लेबाजी की शैलीबाएं हाथ से
गेंदबाजी की से शैलीधीमी गति के गेंदबाज
भूमिकाहरफनमौला
राष्ट्रीयताभारतीय
एक दिवसीय क्रिकेट की शुरुआत15 जून 2014 बांग्लादेश
टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत2021 इंग्लैंड के खिलाफ
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत2015
पत्नीअनमैरिड
वैवाहिक स्थितिअनमैरिड

अक्षर पटेल के कैरियर के बारे में

  • सन 2014 में इंडियन प्रीमियर लीग की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से खेले थे
  • अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में क्रिकेट विश्व कप 2015 के लिए भारत के 15 सदस्य सदस्य टीम में चुने गए थे
  • इन्होंने अपना T20 क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी जिंबाब्वे के खिलाफ
  • सन 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट सीरीज का शुरुआत किए थे
  • जो टेस्ट सीरीज में बहुत ही शानदार आगाज हुआ था स्टेटस में उन्होंने 27 विकेट हासिल की है
  • सन 2021 में अक्षर पटेल ने डे नाइट टेस्ट क्रिकेट मैच में 11 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने

Other Link

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”क्रिकेटर अक्षर पटेल का जीवन परिचय | Who is Axar Patel or Jivan Parichay” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

FAQ

Q: अक्षर पटेल का पूरा नाम क्या है

Ans: अक्षर राजेश भाई पटेल

Q: अक्षर पटेल का जन्म कब हुआ था

Ans: 20 जनवरी 1994

Q: अक्षर पटेल क्या करते हैं

Ans: अक्षर पटेल भारतीय टीम से खेलते हैं क्रिकेट के खिलाड़ी हैं

18 thoughts on “क्रिकेटर अक्षर पटेल का जीवन परिचय | Who is Axar Patel or Jivan Parichay, जन्म 20 जनवरी 1994”

Leave a Comment