नीरज चोपड़ा (भारतीय एथलेटिक) का जीवन परिचय | Neeraj Chopra Biography in Hindi

नीरज चोपड़ा (भारतीय एथलेटिक) का जीवन परिचय | Neeraj Chopra Biography in Hindi: नीरज चोपड़ा का बायोग्राफी के बारे में आज हम बात करेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से नीरज चोपड़ा कौन है क्या करते हैं नीरज चोपड़ा उनका जन्म कब हुआ इसके बारे में आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगा, नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 में हुई थी वह एक भारतीय एथलेटिक है जो भला फेक खेल में भारत के प्रतिनिधित्व के रूप में काम करते हैं उन्होंने भारतीय सेना भी ज्वाइन कर रखा है वह अभी फिलहाल सूबेदार पोस्ट पर उपस्थित है

नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा सन 2018 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत उन्होंने भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया गया, इसके बाद हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेते हुए भारत को पहला गोल्ड मेडल जीता दिए भाला फेंक के क्षेत्र में, अभिनव बिंद्रा के बाद किसी विश्व चैंपियनशिप के टूर्नामेंट में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे स्थान पर भारतीय नीरज चोपड़ा है,

कौन है नीरज चोपड़ा ?(Who is Neeraj Chopra)

जैसा कि मैंने आपको बताया नीरज चोपड़ा भारत के जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक खिलाड़ी है जिन्होंने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन जैवलिन थ्रो करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना कर भारत को गोल्ड मेडल दिलवा दिए हैं,

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय ?( Neeraj Chopra Biography in Hindi)

नामनीरज चोपड़ा
जन्म24 दिसंबर 1997
जन्म स्थानखंडरा, पानीपत, हरियाणा, भारत
गृह नगरपानीपत
शिक्षाBA पास
कॉलेजडीएवी कॉलेज, चंडीगढ़
राष्ट्रीयताभारतीय
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
जीवन परिचय

नीरज चोपड़ा का शिक्षा ?(Neeraj Chopra Education)

नीरज चोपड़ा की प्रारंभिक पढ़ाई हरियाणा से हुई थी प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नीरज चोपड़ा ने बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया था और वह उन्हीं से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी

नीरज चोपड़ा का परिवार ?

पिताजी का नाम(Father Name)सतीश कुमार चोपड़ा
माता जी का नाम(Mother Name)सरोज देवी
बहन का नाम(Sister Name)संगीता और सरिता
परिवार

नीरज चोपड़ा का कोच का नाम क्या है ?(What is Coach Name of Neeraj chopra)

नीरज चोपड़ा कि कोच का नाम है Uwe Hohn जिन्होंने जर्मनी देश के पैसे वालों जैवलिन एथलेटिक रह चुके हैं नीरज चोपड़ा जी ने इन्हीं से ट्रेनिंग लेने के बाद अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं,

नीरज चोपड़ा के वर्ल्ड रैंकिंग के बारे में(Neeraj Chopra World Ranking)

प्राप्त जानकारी के हिसाब से आज के समय में वर्ल्ड रैंकिंग के चौथे स्थान पर हैं इसके अलावा उन्होंने ढेर सारी अवार्ड भी प्राप्त किए हैं

चोपड़ा को मिले हुए पुरस्कार के बारे में(List of Medal of Neeraj chopra)

सालमेडल/पुरस्कार
2022डायमंड लीग प्रतियोगिता
2022टोक्यो ओलंपिकस्वर्ण पदक
2018अर्जुन पुरस्कार
2018गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलस्वर्ण पदक
2018एशियाई खेल चैंपियनशिप स्वर्ण गौरवस्वर्ण पदक
2017एशियाई चैंपियनशिपस्वर्ण पदक
2016दक्षिण एशियाई खेलस्वर्ण पदक
2016एशियाई जूनियर चैंपियनशिपस्वर्ण पदक
2016तीसरा विश्व जूनियर अवार्डस्वर्ण पदक
2013राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिपस्वर्ण पदक
2012राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिपस्वर्ण पदक
पुरस्कार

नीरज चोपड़ा के करियर के बारे में ?(Neeraj chopra career)

नीरज चोपड़ा जब मात्र 11 साल के थे तो उनका वजन इतना ज्यादा हो गया था कि उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था उनका वजन 80 किलोग्राम था जिसके कारण उस उम्र के बच्चों के हिसाब से बहुत ही ज्यादा था तो फिर उन्होंने निश्चय किया कि हम अपना वजन कम करके रहेंगे फिर उन्होंने पानीपत के स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू की वजन कम करने के लिए और यहां पर उन्होंने एथलेटिक जयवीर को जेल इन सोफे का अभ्यास करते देखा, फिर क्या था उन्होंने अपना करियर बनाने का ठान लिया फिर प्रतिदिन नीरज चोपड़ा भला फेक का परीक्षण करने लगे,

नीरज चोपड़ा अपना भला कर भला फेक का परीक्षा भारतीय खेल प्राधिकरण पंचकूला हरियाणा से शुरू किया था उचित सुविधाओं की कमी होने के कारण उन्होंने हरियाणा के पंचकुला में तालुका देवीलाल स्टेडियम में अपना परीक्षण जारी करते रहें

कड़ी मेहनत परीक्षण की करने के बाद उनका समय अब आ गया था राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भला फेक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए और देश को सम्मान दिलाने के लिए उन्होंने एशियाई खेलों राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई चैंपियनशिप जैसे प्रतियोगिताओं भाग लिए और भारत को मेडल दिलाया

FAQ

Q: नीरज चोपड़ा का जन्म कब हुआ था?

Ans: नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हुआ था

Q: नीरज चोपड़ा किस खेल के खिलाड़ी है ?

Ans: नीरज चोपड़ा भारत के खिलाड़ी है इनका खेल का नाम वाला फेक है

Q: टोक्यो ओलंपिक में कौन सा मेडल जीते हैं

Ans: गोल्ड मेडल

Q: डायमंड लीग प्रतियोगिता(2022) किसने जीता ?

Ans: डायमंड लीग प्रतियोगिता भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने जीता

Other Link

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Neeraj Chopra Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

Mukesh Pandit

15 thoughts on “नीरज चोपड़ा (भारतीय एथलेटिक) का जीवन परिचय | Neeraj Chopra Biography in Hindi”

Leave a Comment