APJ अब्दुल कलाम आजाद का जीवन परिचय और निधन, Who is Missile Man Biography of APJ Abdul Kalam

0
Rate this post

एपीजे अब्दुल कलाम आजाद क्या आप सभी को एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम पता है अगर नहीं पता है तो हम आपको बता देते हैं एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलब्दीन अब्दुल कलाम इनको हम मिसाइल मैन के नाम से भी जानते हैं और यह भारत के 11 में राष्ट्रपति भी रह चुके हैं भारत के एपीजे अब्दुल कलाम जी वैज्ञानिक और अभियंता के रूप में विख्यात थे जिन्होंने जीवन में किस तरह चाहे किसी भी तरह की परिस्थितियां क्यों ना हो वह जो ठान लेते थे वह पूरा करके ही दम लेते थे

अब्दुल कलाम जी का जन्म 15 अक्टूबर 1931 रामेश्वर रामानतपुरम जिला में हुआ था जो ब्रिटिश राज समय का यह नाम है मौजूदा नाम तमिल नाडु कहा जाता है, अब्दुल कलाम जी की मृत्यु 27 जुलाई 2015 शिलांग मेघालय भारत में हुई थी

अब्दुल कलाम जी को हम मिसाइल मैन के रूप से जानते हैं जिन्होंने सन 1998 में परमाणु परीक्षण का एक निर्णायक संगठन संगठनात्मक तकनीकी और राजनीतिक भीम का बहुत अच्छे से निभाई थी

Who is Missal Man Biography of APJ Abdul Kalam 1 1 Biography
APJ

एपीजे अब्दुल कलाम का शिक्षा और प्रारंभिक जीवन परिचय

जैसा कि आपको मैंने बताया 15 अक्टूबर 1931 को धनुष्कोटी गांव में एक मध्यम वर्ग मुस्लिम अंसार परिवार के में जन्म हुआ था बचपन की जिंदगी काफी कठिनाइयां से गुजरी है इनकी पिताजी मछुआरों को नाउ किराए पर दिया करते थे,

अब्दुल कलाम आजाद जी पांच भाई और पांच बहन थे इनका शुरुआती शिक्षा रामेश्वर की पंचायत की प्राथमिक विद्यालय में हुई थी,

अब्दुल कलाम का निधन

27 जुलाई 2015 की शाम अब्दुल कलाम का भारतीय प्रधान प्रबंधन संस्थान शिलांग में भाषण दे रहे थे जब उन्हें जोरदार दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर गिर गए उसी समय 6:30 हालात इतने खराब हो गई थी कि नजदीक की बेथानी अस्पताल में आईसीयू में ले जाया गया और तत्पश्चात 2 घंटे बाद death की पुष्टि कर दी गई

एपीजे अब्दुल कलाम की किताबें

उनकी किताबें कि इस प्रकार लिस्ट है इंडिया 2020 ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम, माय जर्नी, एग रेट टुडे माय डांस, अनुशीलन द पावर विद विद इन इंडिया यह सभी किताबें भारतीय और विदेशी भाषाओं में अनुवाद हो चुका है तो इस प्रकार भारत के एक विशिष्ट वैज्ञानिक थे जिन्होंने 40 से अधिक विश्वविद्यालय और संस्थानों से डॉक्टरेट की मानद उपाधि पाद प्राप्त कर चुके थे

एपीजे अब्दुल कलाम की पुरस्कार

वर्षपुरस्कार का नामपुरस्कार देने वाला संस्था का नाम
2014डॉक्टर ऑफ साइंसएडिनबर्ग विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम
2012डॉक्टर ऑफ लॉजसाइमन फ्रेजर विश्वविद्यालय
2011IEEE मानद सदस्यताIEEE
2010डॉक्टर ऑफ इंजीनियरयूनिवर्सिटी आफ वाटरलू
2009मानद डायरेक्टरऑकलैंड विश्वविद्यालय
2009हूवर मेडलएएसएमई फाउंडेशन, यूएसए
2009कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीयूएसए
2008डॉक्टर ऑफ साइंसयूनिवर्सिटी सेन्स मलेशिया
2008डॉक्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ऑनोरिस कॉसा)नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर
2008डॉक्टर ऑफ साइंस (ऑनोरिस कौसा)अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
2007 विज्ञान और प्रौद्योगिकी के मानद डॉक्टरेटकार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय
2007विज्ञान और प्रौद्योगिकी के मानद डॉक्टरेट
2007किंग चार्ल्स द्वितीय मेडल रॉयल सोसाइटीयूके
2007वॉल्वरहैम्प्टनयूके के विज्ञान विश्वविद्यालय के मानद डॉक्टरेट;
2000रामानुजन पुरस्कार अलवरअनुसंधान केंद्र, चेन्नई
1998वीर सावरकर पुरस्कारभारत सरकार
1997राष्ट्रीय एकता के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कारभारत सरकार
1997भारत रत्नभारत के राष्ट्रपति
1995मानद फेलोनेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज
1994निदेशकों के प्रतिष्ठितफेलो संस्थान (भारत)
1990पद्म विभूषणभारत सरकार
1981पद्म विभूषणभारत सरकार

Other Link

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”APJ अब्दुल कलाम आजाद का जीवन परिचय और निधन, Who is Missile Man Biography of APJ Abdul Kalam” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

Mukesh Pandit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here