राकेश झुनझुनवाला का नाम आप सभी जरूर सुने होंगे हमें बहुत ही दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि आज उनका निधन हो गया , राकेश झुनझुनवाला भारत के निवेशक और शेयर व्यापारी थे जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे उन्होंने एक कंपनी की स्थापना की थी जिसका नाम रेयर एंटरप्राइजेज है
राकेश झुनझुनवाला ने हाल ही में एक एयरलाइंस कंपनी खोली थी जिसका नाम आकाश Air है अकाश कंपनी का एनओसी मिल चुका है नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तरफ से

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय एंड निधन
पूरा नाम | राकेश झुनझुनवाला |
जन्म | 5 जुलाई 1960 |
जन्म स्थान | हैदराबाद,तेलंगाना, भारत |
उम्र | 60 वर्ष |
नितिन की तारीख | 14 अगस्त 2022 |
निधन का स्थान | कैंडी अस्पताल, मुंबई |
कॉलेज का नाम | सिडेनहैम कॉलेज आफ कमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई |
यूनिवर्सिटी | इंस्टीट्यू ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया |
एजुकेशन | बिकम एंड चार्टर्ड अकाउंटेंट |
व्यवसाय | निवेशक शेयर मार्केट |
राकेश झुनझुनवाला के बारे में
राकेश झुनझुनवाला कौन है राकेश झुनझुनवाला हम आपको बताना चाहते हैं भारत के बिगबुल और 1 को फैलाने वाले का नाम राकेश झुनझुनवाला है यह एक शेयर मार्केट में बहुत बड़े इन्वेस्टर थे बचपन से ही इनकी रूचि शेयर बाजार में थी जिसकी वजह से अपनी शुरुआती दौर में इन्होंने बिजनेस में ₹5000 रुपए लगाकर उन्होंने शेयर मार्केट की शुरुआत की थी,
राकेश झुनझुनवाला के मृत्यु के बारे में
14 अगस्त 2022 को राकेश मीणा वाले स्वास्थ्य में कुछ बेचैनी महसूस हो रही थी जिसके कारण उन्हें मुंबई के कैंडी ब्रांच अस्पताल में भर्ती कराया गया सुबह 6:30 बजे उनकी मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई सोशल मीडिया जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने उनके गुर्दे और कई अंगों की तीव्र विफलता से पीड़ित थे
राकेश झुनझुनवाला का परिवार
पत्नी का नाम | रेखा झुनझुनवाला |
कितने बच्चे थे | 3 |
बेटे का नाम | आर्यमन और आर्यवीर |
बेटी का नाम | निष्ठा |
राकेश झुनझुनवाला का कैरियर
- राकेश झुनझुनवाला बचपन से ही शेयर मार्केट में दिलचस्पी थी जब वह अपने पिता को दोस्तों के साथ शेयर बाजार में चर्चा करते हुए सुनते थे तब से उनकी रूचि शेयर बाजार में बढ़ गई
- राकेश जी ने वाले के पिता ने कभी भी उनको पैसा नहीं दिए शेयर मार्केट में लगाने के लिए और साथ ही अपने दोस्तों को भी मना कर दिए देने से राकेश झुनझुनवाला कॉलेज के लिए जो उनको फीस मिलती थी उससे बचत करके उन्होंने ₹5000 से शुरू किए शेयर मार्केट में निवेश ₹5000 से शुरू करके एक लगभग ग्यारह सौ करोड़ का निवेश कर लिए है
- राकेश रंजन वालों को सबसे बड़ा लाभ 1986 में 500000 मिला था फिर उन्होंने 1986 से 1989 के बीच में लगभग 20 से 25 लाख लाभ कमाया थे,
- राकेश झुनझुनवाला संयुक्त राष्ट्र के लिए भारत के अंतरराष्ट्रीय आंदोलन के सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी थेहाल ही में उन्होंने अपना एयरलाइंस कंपनी शुरू किया जिसका नाम आकाश शायर है
यह भी पढ़ें:-
- विनायक मेटे का जीवन परिचय और निधन
- Har Ghar Tiranga 2022
- राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय
- Spam Call कैसे ब्लॉक करें
- अक्षर पटेल का जीवन परिचय
अंतिम कुछ शब्द
दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”आर्यदान मोहम्मद का जीवन परिचय, निधन | Aryadan Muhammed Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे
अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”
अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न
Q- राकेश झुनझुनवाला वाले शेयर मार्केट में निवेश कितने रुपए से शुरुआत किए थे
Ans- राकेश झुनझुनवाला 1985 में शेयर मार्केट में निवेश ₹5000 से शुरुआत किए थे
Q- राकेश झुनझुनवाला का जन्म एंड निधन कब हुआ था
Ans- राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 और निधन 14 अगस्त 2022 को हुआ था,
Q- राकेश झुनझुनवाला का मृत्यु का कारण
Ans- अभी ज्ञात नहीं
Q- राकेश झुनझुनवाला का एयरलाइंस कंपनी का क्या नाम था
Ans- आकाश Air