श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय | Shreyas Iyer ka jivan parichay

14
Rate this post

श्रेयस अय्यर भारतीय टीम क्रिकेट के खिलाड़ी है जिनका जन्म 6 दिसंबर 1994 को महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुआ था इनका पूरा नाम श्रेयस संतोष अय्यर है यह अदाएं हाथ के क्रिकेट बैट्समैन है और दाएं हाथ के एकमात्र वैकल्पिक गेंदबाज है, श्रेयस को बचपन से खेलों के प्रति एक अलग ही लगन था वह एक मल्टीटैलेंट प्लेयर वह क्रिकेट के साथ-साथ बैडमिंटन फुटबॉल खेलों में रुचि रखते हैं

क्रिकेटर श्रेयस संतोष अय्यर का जीवन परिचय

पूरा नाम(Full Name)श्रेयस संतोष अय्यर
जन्म(Date of Birth)6 दिसंबर 1994
आयु(Age)26
जातितमिल ब्राह्मण
जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र
पिता का नामसंतोष अय्यर
माता का नामरोहिणी अय्यर
स्कूलएंटोनियो स्कूल और डॉन बॉस्को
लंबाई5 फुट 10 इंच
जीवन परिचय

घरेलू टीम की जानकारी

वर्षटीम
2013-14मुंबई
2015-21दिल्ली कैपिटल्स
2022-वर्तमानकोलकाता नाइट राइडर्स

अंतरराष्ट्रीय जानकारी

एकदिवसीय मैच की शुरुआत10 दिसंबर 2017 बनाम श्रीलंका
T20 मैच की शुरुआत20 फरवरी 2022 बनाम वेस्टइंडीज

अंतरराष्ट्रीय कैरियर के बारे में

श्रेयस अय्यर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के शुरुआत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी जो फिरोज शाह कोटला ग्राउंड दिल्ली में है लेकिन उस मैच में इनको मौका नहीं मिल सका खेलने के लिए

Other Link

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय | Shreyas Iyer ka jivan parichay” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

FAQ

Q: श्रेयस अय्यर का पूरा नाम क्या है

Ans: श्रेयस संतोष अय्यर

Q: श्रेयस संतोष अय्यर का जन्म कब हुआ

Ans: 6 दिसंबर 1994

Q: श्रेयस अय्यर का जाति क्या है

Ans: तमिल ब्राह्मण

Q: श्रेयस अय्यर का जन्म कहां हुआ

Ans: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

Mukesh Pandit

14 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here