नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे जीरोधा के को फाउंडर निखिल कमात के जीवन परिचय के बारे में कैसे उन्होंने ₹8000 की नौकरी करके सबसे युवा अरबपति इंडिया देश के बने, निखिल कम आपको शुरू में पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था तो उन्होंने शतरंज खेलना शुरू कर दिया फिर 14 साल की उम्र में अपने दोस्त से मिलकर पुराने फोन खरीदने बेचने का बिजनेस शुरू किया
जब इस बारे में उनके मां को पता चला तो वह बिजनेस भी बंद हो गया फिर इसके बाद उसको ले जब एग्जाम देने में रोक लगा दी तो उन्होंने स्कूल ही छोड़ दिया इस तरह से शुरुआती जीवन उन्होंने व्यतीत किए फिर 8000 के नौकरी कॉल सेंटर में शुरू किए
निखिल कामत का जीवन परिचय
पूरा नाम | निखिल कामत |
जन्म | 5 सितंबर 1986 |
उम्र | 36 साल 2022 |
जन्म स्थान | शिमोगा कर्नाटका |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
स्कूल का नाम | ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जेपी नगर, बेंगलुरू |
शिक्षा | हाई स्कूल ड्रॉपआउट |
धर्म | हिंदू |
निखिल का मतलब प्रारंभिक जीवन एंड शिक्षा
जैसा कि मैंने आप सब को बताया है निखिल कमात का जन्म 5 सितंबर 1986 को हुआ था, निखिल कमातघर ट्रेडिशनल पढ़ाई में मन नहीं लगा तो शतरंज खेलना शुरू कर दिए और 14 साल की उम्र में अपने दोस्तों के साथ मिलकर फोन खरीदने और बेचने लगे इस बारे में जब मां तो मां को पता चला तो उन्होंने बिजनेस बंद करा दिया
फिर उन्होंने कॉल सेंटर में 8000 की सैलरी पर काम करना शुरू कर दिए, इसके बाद अपने बड़े भाई नितिन कामत के साथ मिलकर ब्रोकर्स फॉर्म जीरोधा की शुरुआत की, जो आज के समय में देश के सबसे युवा अरबपति बन गए
निखिल कामत का परिवार
पिता का नाम | रघुराम कामत |
माता का नाम | रेवती कामत |
भाई का नाम | नितिन कामा |
पत्नी का नाम | ज्ञान नहीं |
निखिल कामत ने कब काम करना शुरू किया,
निखिल कामत ने 14 साल की उम्र में अपना बिजनेस शुरू कर दिए थे सबसे पहले उन्होंने अपने दोस्तों के साथ पुराने मोबाइल खरीदना और बेचना शुरू किया
लेकिन कामत कहते हैं मैं एक ऐसा परिवार से आता हूं जहां सभी लोग एमपी और पीएचडी किए थे ऐसे में मेरे मन में सवाल आखिर मैं अपनी जिंदगी के साथ क्या कर रहा हूं तो मुझे 17 साल की उम्र में कॉल सेंटर की नौकरी मिल गई और मुझे 8000 सैलरी मिलती थी, कॉल सेंटर का नौकरी का समय शाम को 4:00 से 1:00 रात तक मेरा ड्यूटी होता था
निखिल कामत में शेयर मार्केट से कब जुड़े हैं
निखिल कामत ने 18 साल की उम्र में शेयर मार्केट में काम करना शुरू की है उनके पिता ने कुछ सेविंग दी थी इसके बाद उन्होंने अपने कॉल सेंटर के मैनेजर को इन्वेस्टमेंट के लिए मनाया तो मैनेजर मान गया फिर वह पूरी टीम को पैसा मैनेज करने लगे और बेहतरीन रिटर्न देने लगे इसके बदले उन्हें ऑफिस से छुट्टी भी मिल गई और बिना ऑफिस गए ही सैलरी मिलने लगी
फिर उसके बाद उन्होंने अपने बड़े भाई नितिन के साथ मिलकर सन 2010 में जीरोधा कंपनी की शुरुआत की
यह भी पढ़ें:-
- तबस्सुम का जीवन परिचय, निधन
- अक्षर पटेल का जीवन परिचय
- श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय
- नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय
अंतिम कुछ शब्द
दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”निखिल कामत का जीवन परिचय | Nikhil Kamath Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे
अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद
FAQ
Q: निखिल कामत नौकरी करना कब शुरू किए थे
Ans: 14 साल की उम्र में निखिल कामत ने नौकरी करना शुरू किए थे उस समय वह मोबाइल को खरीदना और बेचना का काम करते थे
Q: निखिल कामत जीरोधा कंपनी कब शुरू की
Ans: निखिल कामत ने जोधा कंपनी 2010 में शुरू की अपने बड़े भाई के साथ मिलकर शुरू की
Q: निखिल कामत कॉल सेंटर से कितना कमाते थे
Ans: निखिल कामत कॉल सेंटर से 8000 की सैलरी पाते थे
Q: कौन है निखिल कामत ?
Ans: निखिल कमात zerodha कंपनी के को फाउंडर है