Homeजीवन परिचयभारतीय एक्ट्रेस तबस्सुम का जीवन परिचय, निधन | Tabassum Biography in Hindi

भारतीय एक्ट्रेस तबस्सुम का जीवन परिचय, निधन | Tabassum Biography in Hindi

Rate this post

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री तबस्सुम बेबी का जन्म 9 जुलाई 1944 को मुंबई में हुआ था, तबस्सुम अपने फिल्मों में काम के लिए जानी जाती थी, फूल खिले गुलशन गुलशन से दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक से काफी प्रसिद्ध हुई बेबी तबस्सुम, बेबी तबस्सुम का पिता का नाम अयोध्या नाथ सचदेव था जो एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे तथा इनकी माता का नाम असगरी बेगम था जो एक लेखक और पत्रकार भी थी

tabassum 1 1 जीवन परिचय
तबस्सुम

कौन थी तबस्सुम

तबस्सुम एक जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री थी जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और सफल भी रहे उन्होंने कई फिल्में छोटे पर्दे पर निभाए जिनका उनका टॉक शो दूरदर्शन पर चलता था,

तबस्सुम अपनी यूट्यूब चैनल पर चलाती थी जिसका नाम था तबस्सुम टॉकीज, तबस्सुम की इनकम का जरिया फिल्म और सोशल मीडिया रहा इन्होंने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी

तबस्सुम बेबी का जीवन परिचय

पूरा नामबेबी तबस्सुम
जन्म की तारीख9 जुलाई 1944
मृत्यु की तारीख18 नवंबर 2022
जन्म स्थानमुंबई भारत
मृत्यु का कारणदिल का दौरा
राष्ट्रीयताभारतीय
व्यवसायअभिनेत्री, यूट्यूबर
उम्र78 साल (2022)

तबस्सुम की मृत्यु का कारण

19 नवंबर 2020 को उनके बेटे होसांग गोविल तबस्सुम के निधन की जानकारी दें, उनका निधन 18 नवंबर को हो गया था

तबस्सुम का प्रारंभिक जीवन

जैसा कि मैंने आप सब को बताया तबस्सुम का जन्म 9 जुलाई 1944 को मुंबई में हुआ था जिनके पिता एक स्वतंत्र सेनानी थे और माता लेखक और पत्रकार थी तबस्सुम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘मेरी सुहाग’ फिल्म से शुरू की थी

tabassum child जीवन परिचय
तबस्सुम ka Bachpan

तबस्सुम का परिवार

पिता का नामअयोध्या नाथ सचदेव
माता का नामअसगरी बेगम
पति का नामविजय गोविल
बच्चों के नामहोसांग गोविल

तबस्सुम की शादी

तबस्सुम की शादी विजय गोविल से संपन्न हुई थी जो अरुण गोविल के बड़े भाई हैं आप सभी को पता ही होगा अरुण गोविल के बारे में जो रामानंद सागर के प्रसिद्ध दूरदर्शन धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका अदा की थी

तबस्सुम का फिल्मी करियर

तबस्सुम ने अपना फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1950 में की थी जो फिल्म का नाम था ‘सरगम’,

तबस्सुम की फिल्में के नाम

वर्षफिल्म का नाम
1986चमेली की शादी
1985सुर संगम, जबरदस्त, हम नौजवान, हकीकत
1973हीरा
1972शादी के बाद, आन बान
1971तेरे मेरे सपने, गैंबलर, अधिकार
1970जॉनी मेरा नाम
1969प्यार का मौसम
1963फिर वही दिल लाया हूं
1961धर्मपुत्र
1960मुग़ल-ए-आज़म
1954बाप बेटी
1952बैजू बावरा
1951दीदार, अफसाना, बाहर, आराम
1950सरगम

Web-Story

तबस्सुम टॉकीज की वीडियो

FAQ

Q: तबस्सुम का जन्म कब हुआ था

Ans: 9 जुलाई 1944

Q: तबस्सुम को बचपन में किस नाम से पुकारते थे

Ans: बेबी तबस्सुम

Q: तबस्सुम का पति का क्या नाम है

Ans: विजय गोविल

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ” तबस्सुम का जीवन परिचय, निधन | Tabbasun Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद

370d37bed1dd300039651137f5c4383f?s=250&r=g जीवन परिचय
Mukesh Pandit
Mukesh Pandithttps://freemehelp.net/
www.FreeMeHelp.net में आपका स्वागत है , इस ब्लॉग पर हम रोजाना रोज़मर्रा से जुडी updates को शेयर करते रहते हैं. मुख्य रूप से हिंदी में कोई नयी वेब सीरीज या मूवी का Reviews,Biographyसाथ ही साथ Latest Trends के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular