अभिनेता सैफ अली खान का जीवन परिचय, बायोग्राफी, शादी, गर्लफ्रेंड, आयु, परिवार ( Saif Ali Khan Biography in Hindi ) ( Age, Family, Brother, Girlfriend, GF )
आज हम बात करेंगे बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बारे में सैफ अली खान के जीवन परिचय के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी प्राप्त होगी अगर आप अभी तक उनका जीवन परिचय के बारे में नहीं जानते हैं तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें
सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को नई दिल्ली में हुआ था उनके पिता का नाम मंसूर अली खान पटौदी है जो एक मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी थे और मां का नाम शर्मिला टैगोर है जो हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री थी इनके पूर्वज पटौदी रियासत के नवाब थे
सैफ अली खान अपनी पढ़ाई इंग्लैंड में पूरा की है, अपनी इंग्लैंड से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली आए और advertising form के लिए काम किया, फिर उन्होंने कपड़ों के ब्रांड ग्वालियर सेटिंग्स के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किए पर किसी कारणवश प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ा पाए जिससे उन्हें मुंबई आना पड़ा फिर अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की
सैफ अली खान का जीवन परिचय
पूरा नाम | सैफ अली खान |
जन्म की तारीख | 16 अगस्त 1970 |
जन्म स्थान | दिल्ली भारत |
व्यवसाय | अभिनेता |
उम्र | 49 वर्ष |
होमटाउन | मुंबई महाराष्ट्र भारत |
जाति | इस्लाम |
धर्म | इस्लाम |
वैवाहिक स्थिति |
सैफ अली खान का परिवार
पिता का नाम | मंसूर अली खान पटौदी |
माता का नाम | शर्मिला टैगोर |
बहनों का नाम | सोहा अली खान और सबा अली खान |
पहली पत्नी का नाम | अमृता सिंह |
दूसरी पत्नी का नाम | करीना कपूर खान |
बेटे का नाम | अब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान |
बेटी का नाम | सारा अली खान |
सैफ अली खान का प्रारंभिक जीवन एंड शिक्षा
नवाब परिवार के सैफ अली खान छोटे नवाब के नाम से जाने जाते हैं जैसा कि मैंने आपको बताया उनका जन्म 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में हुआ था इनका पिता का नाम नवाब पटौदी था जो व्यवसाय से क्रिकेटर थे और माता भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री शर्मिला टैगोर थी बचपन से ही सैफ अली खान को किसी चीज की कमी नहीं हुई वह अपने माता-पिता के काफी चाहे थे भी थे
सैफ अली खान के दो बहन है जिसका नाम सोहा अली खान जो भारतीय फिल्म में सैफ अली खान की तरह बहुत सी फिल्में कर चुकी हैं और दूसरी बहन के नाम सबा अली खान है जो डिजाइनर के रूप में कार्यरत है
सैफ अली खान का पहली पत्नी का नाम अमृता सिंह है जिनके दो बच्चे पहला बच्चा के नाम सारा अली खान है और दूसरा इब्राहिम अली खान है
सैफ अली खान अपनी दूसरी शादी साल 2015 में करीना कपूर से की थी जिनके एक बेटा हुआ है जिसका नाम तैमूर अली खान है
सैफ अली खान का व्यक्तिगत जीवन
सैफ अली खान ने वर्ष 1991 में बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह से विवाह किया था आगे चलकर वर्ष 2014 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए लेकिन इनके दो बच्चे भी हैं बेटी का नाम सारा अली खान और बेटे का नाम इब्राहिम अली खान,
सैफ अली खान 18 फरवरी 2017 को जब वह स्टारडस्ट अवॉर्ड्स के लिए तैयारी कर रहे थे उस रात मंच पर दिखाना जाना था लेकिन सीने में दर्द के कारण उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था इस घटना से उन्हें धूम्रपान छोड़ने के लिए बाध्य किया गया
सैफ अली खान का पिता का निधन 22 सितंबर 2011 को हो गया था जिसके बाद उन्हें औपचारिक रूप से पटौदी के दसवें नवाब बनना पड़ा वर्ष 1971 के बाद शीर्षक में ऐसा कोई अधिकारी या कानूनी दर्जा प्राप्त नहीं है लेकिन वह अभी भी ग्रामीणों की भावनाओं को खुश करने के लिए ऐसा करते हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने 5 साल के गुप्त रूप से प्रेम लाभ के बाद 16 अक्टूबर 2012 को कोर्ट मैरिज के द्वारा शादी कर ली थी सैफ अली खान ने एक पंजीकृत व्यवहारी के माध्यम से बंदर निवास पर करीना कपूर के साथ अपने रिश्ते में मुहर लगा दी थी इस शादी का कोर्ट मैरिज के द्वारा गवाह के रूप में तीन आदमी उपस्थित थे करीना के पिता रणबीर कपूर उनकी मां बबीता और सैफ अली की मां शर्मिला टैगोर
सैफ अली खान का फिल्मी करियर
वर्ष 1993 में यश चोपड़ा की फिल्म परंपरा से फिल्मी जगत में अपना पहली फिल्म की शुरुआत की थी, लेकिन यह फिल्म भारतीय दर्शकों को इतना पसंद नहीं आई जोया फ्लॉप हो गई
फिर यश चोपड़ा की फिल्म वर्ष 1994 में दो फिल्में जिसमें अक्षय कुमार और सैफ अली खान अभिनय करते हुए आए थे जिसकी जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई,
ऐसा माना जाता है अक्षय कुमार के साथ दो लगातार सफल फिल्मों के बाद छोटे नवाब अपने फिल्मी करियर की सफलता की ऊंचाई को छू रहे थे फिर उन्होंने 1999 में मल्टी स्टार फिल्म ‘हम साथ साथ’ में एक बार फिर से फली खान का प्रदर्शन भारतीय दर्शकों को देखने को मिला और यह फिल्म भारतीय दर्शकों को काफी पसंद आई
एक बार फिर वर्ष 2004 में हम तुम फिल्म में सैफ अली खान को ज्यादा वर्सेस दिलाई जो इस फिल्म में इन को बेस्ट ऐक्टर का नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स भी मिला
यह भी पढ़ें:-
- हिमा दास की जीवन परिचय
- अक्षर पटेल का जीवन परिचय
- श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय
- नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय
अंतिम कुछ शब्द
दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”अभिनेता सैफ अली खान का जीवन परिचय | Saif Ali Khan Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे
अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”
Web-Story
FAQ
Q: सैफ अली खान का जन्म कब हुआ था ?
Ans: सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ था
Q: सैफ अली खान की कितनी पत्नियां हैं ?
Ans: सैफ अली खान की दो पत्नियां हैं जो तलाक हो गया है, जिनके नाम सारा अली खान और दूसरी पत्नी का नाम करीना कपूर खान है
Q: सैफ अली खान का असली नाम क्या है ?
Ans: सैफ अली खान का असली नाम साजिद अली खान है
Q: सैफ अली खान के कितने बच्चे हैं ?
Ans: सैफ अली खान के तीन बच्चे हैं पहला बच्चा का नाम सारा अली खान दूसरा का नाम इब्राहिम अली खान