कौन है रोजर बिन्नी, जानिए रोजर बिन्नी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, शादी, गर्लफ्रेंड, आयु, परिवार ( Roger Binny Biography in Hindi ) ( Age, Family, Brother, Girlfriend, GF )
भारतीय क्रिकेट टीम के नए अध्यक्ष के तौर पर रोजर बिन्नी को चुना गया है जो भारत को दो वर्ल्ड कप जिता चुके हैं, रोजर बिन्नी भारत के पहले एंग्लो इंडियन क्रिकेटर है जो वर्ष 1993 वर्ल्ड कप जिताने वाले भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे थे उस वर्ल्ड कप में उनका काफी योगदान रहा, कप्तान कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और पहली बार विश्व वर्ल्ड कप ट्राफी अपने नाम की

कौन है रोजर बिन्नी ?
रोजर बिन्नी एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी है जो 1983 क्रिकेट विश्व कप में विजेता टीम के हिस्सा थे और वह भारत के लिए खेलने वाले पहले एंग्लो इंडियन थे
रोजर बिन्नी का जीवन परिचय
पूरा नाम | रोजर माइकल हमफ्री बिन्नी |
निक नेम | रोजर बिन्नी |
जन्म की तारीख | 19 जुलाई 1965 |
जन्म स्थान | बेंगलुरु, इंडिया |
व्यवसाय | क्रिकेटर |
बैटिंग की शैली | राइट हैंड बैट्समैन |
बॉलिंग की शैली | राइट आर्म फास्ट मीडियम |
रोल | हरफनमौला |
रोजर बिन्नी का परिवार
पिता का नाम | ज्ञात नहीं |
माता का नाम | ज्ञात नहीं |
पत्नी का नाम | सिंथिया |
बेटे का नाम | स्टुअर्ट बिन्नी |
रोजर बिन्नी का बैकग्राउंड
रोजर बिन्नी भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले पहले एंग्लो इंडियन है जो 1983 का वर्ल्ड कप में काफी योगदान रहा इन्हीं के नक्शे कदम पर इनके बेटे श्री स्टुअर्ट बिन्नी चलते हुए कर्नाटक क्रिकेट टीम के लिए राज्य क्रिकेट और राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है
रोजर बिन्नी का क्रिकेट करियर
जैसा की आप सबको पता है रोजर बिन्नी ऑल राउंडर क्रिकेटर थे जो वर्ष 1983 के वर्ल्ड कप में अपने प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे 18 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की है, इसी प्रकार सन 1985 में विश्व सीरीज क्रिकेट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने यह कारनामा दुबारा दोहराया और 17 विकेट लिए
रोजर बिन्नी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत अपने घरेलू मैदान में बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ किए थे इस सन 1960 की घरेलू श्रृंखला के पहले टेस्ट से की थी
इमरान खान और सरफराज नवाज की क्षमता के गेंदबाजों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पहले मैच में 46 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया वह एक स्विंग गेंदबाजी करते हैं और उस समय भारतीय टीम में बेहतर क्षेत्रों में से एक थे
रोजर बिन्नी का क्रिकेट कैरियर पदार्पण
फर्स्ट टेस्ट मैच | 21 नवंबर 1970 पाकिस्तान के खिलाफ |
लास्ट टेस्ट मैच | 13 मार्च 1987 पाकिस्तान के खिलाफ |
फर्स्ट एकदिवसीय मैच | 6 दिसंबर 1980 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ |
लास्ट एकदिवसीय मैच | 9 अक्टूबर 1987 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ |
अंतिम कुछ शब्द
दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”जानिए रोजर बिन्नी का जीवन परिचय | Roger Binny Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे
अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”
यह भी पढ़ें:-
- हिमा दास की जीवन परिचय
- अक्षर पटेल का जीवन परिचय
- श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय
- नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय
FAQ
Q: रोजर बिन्नी का पूरा नाम क्या है
Ans: रोजर बिन्नी का पूरा नाम रोजा माइकल हमफ्री बिन्नी है
Q: रोजर बिन्नी का बेटे का क्या नाम है
Ans: रोजर बिन्नी का बेटे का नाम स्टुअर्ट बिन्नी है
Q: वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के अध्यक्ष कौन हैं
Ans: रोजर बिन्नी