Homeखिलाड़ीकबड्डी खिलाड़ी नवीन कुमार का जीवन परिचय | Kabaddi Player Naveen Kumar...

कबड्डी खिलाड़ी नवीन कुमार का जीवन परिचय | Kabaddi Player Naveen Kumar Biography in Hindi

Rate this post

नवीन कुमार एक भारतीय कबड्डी खिलाड़ी है जिन का पूरा नाम नवीन कुमार गोयत है वह दिल्ली दबंग कबड्डी टीम की ओर से खेलते हैं उन्होंने अपने खेलों से सर्वश्रेष्ठ हमलावरों में से एक स्थिरता प्राप्त की है नवीन कुमार का जन्म 14 फरवरी 2000 सुलतानपुर हरियाणा राज्य में हुआ था उन्होंने अपना एजुकेशन कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है

खिलाड़ी नवीन कुमार का जीवन परिचय जीवन परिचय
नवीन कुमार

कौन है नवीन कुमार ?

जैसा कि मैंने आपको बताया नवीन कुमार एक भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हैं जो कबड्डी टीम दिल्ली दबंग के तरफ से खेलते हैं नवीन कुमार का जन्म 14 फरवरी 2000 सुलतानपुर हरियाणा राज्य में हुआ था,

नवीन कुमार का जीवन परिचय

पूरा नामनवीन कुमार
उपनामनवीन एक्सप्रेस
जन्मतिथि14 फरवरी 2000
जन्म स्थानसुलतानपुर हरियाणा
होमटाउनभिवानी हरियाणा
उम्र22 साल (2022)
खेलने की शैलीरेडर
Pesaभारतीय कबड्डी खिलाड़ी
कोच का नामकृष्ण कुमार हुड्डा
वर्तमान में कबड्डी टीमदबंग दिल्ली K C
राष्ट्रीयताभारतीय
वैवाहिक स्थितिज्ञात नहीं

नवीन कुमार का प्रारंभिक जीवन परिचय

जैसा कि मैंने आप सब को बताया नवीन कुमार का जन्म 14 फरवरी 2000 को हरियाणा का सुल्तानपुर गांव में हुआ था उनके पिता एक ट्रक ड्राइवर थे और उनके दादा ने इस कबड्डी खेल का परिचित कराया था, नवीन कुमार ने अपना शिक्षा के प्राप्ति कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से की है नवीन कुमार 21वी सदी में पैदा होने वाले पहले व्यक्ति है जो प्रो कबड्डी लीग में खेल रहे हैं और ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति भी हैं

नवीन कुमार का कैरियर

सीजन 6

नवीन कुमार अपना पहला प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 दबंग दिल्ली कैसी टीम से शुरुआत की थी, उन्होंने 177 अंकों के साथ अपनी टीम के शीर्ष स्कोर के रूप में प्राप्त की और इस सीजन में प्ले ऑफ में मदद की,

सीजन 7

प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 में लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर अवॉर्ड भी जीता उन्होंने अपने खेल की प्रदर्शन के दौरान 300 अंक बनाए इस प्रकार निरंतर सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए उनको नवीन एक्सप्रेस उपनाम की उपलब्धि मिला

सीजन 8

सीजन 8 टूर्नामेंट में नवीन कुमार बहुत कम उस मैचों खेले और अपनी टीम की शुरुआती खेल जीत दिलाएं, वह इस लीग में 600 अंकों के तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हालांकि उन्हें चोट के कारण बीच में बाहर जाना पड़ा और टूर्नामेंट के बाद चरण में लौट आए नवीन कुमार सबसे मूल्यवान खिलाड़ी पुरस्कार भी जीता

यह भी पढ़ें:-

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”कबड्डी खिलाड़ी नवीन कुमार का जीवन परिचय | Kabaddi Player Naveen Kumar Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद’

FAQ

Q: नवीन कुमार का उपनाम क्या है ?

Ans: नवीन कुमार का उपनाम नवीन एक्सप्रेस है

Q: नवीन कुमार का जन्म कब हुआ था ?

Ans: नवीन जन्म 20 फरवरी सन 2000 में हुआ था

Q: नवीन क्या करते हैं ?

Ans: नवीन कुमार भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हैं जो दबंग दिल्ली की तरफ से खेलते हैं

370d37bed1dd300039651137f5c4383f?s=250&r=g जीवन परिचय
Mukesh Pandit
Mukesh Pandithttps://freemehelp.net/
www.FreeMeHelp.net में आपका स्वागत है , इस ब्लॉग पर हम रोजाना रोज़मर्रा से जुडी updates को शेयर करते रहते हैं. मुख्य रूप से हिंदी में कोई नयी वेब सीरीज या मूवी का Reviews,Biographyसाथ ही साथ Latest Trends के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular