जोशना चिनप्पा का जीवन परिचय | Joshna Chinpa biography in Hindi

0
Rate this post

कौन है जोशना चिनप्पा,क्या करती हैं जोशना चिनप्पा, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इनका जीवन परिचय पढ़ेंगे जोशना चिनप्पा का जन्म 15 सितंबर 1986 में हुआ था वह एक भारतीय महिला स्क्वाश खिलाड़ी है फिलहाल विश्व में उनकी रैंकिंग 32 है 2003 में खेले गए अंडर-19 कैटेगरी में ब्रिटिश स्क्वाश चैंपियनशिप जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला बन चुकी है जो सबसे कम उम्र में नेशनल चैंपियन भी है

जोशना चिनप्पा का जीवन परिचय Joshna Chinpa biography in Hindi biography in Hindi
जोशना चिनप्पा अप्पा

जोशना चिनप्पा अप्पा का जीवन परिचय

पूरा नामजोशना चिंता चिनप्पा
जन जन्म15 सितंबर 1986
जन्म स्थानचेन्नई, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
पिताजी का नामअंजन चिनप्पा
दादाजी का नामके एम करिअप्पा

जोशना चिनप्पा का प्रारंभिक जीवन

जैसा कि मैंने आप सभी को बताया जोशना चिनप्पा का जन्म 15 सितंबर 1986 के चेन्नई , तमिलनाडु में हुआ था इनके पिताजी एक कॉफी का बागान चलाते थे इनका पिताजी का नाम अंजन चिनप्पा पर है और इनके पर दादाजी का नाम केएम करिअप्पा था जो भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे

जोशना चिनप्पा बचपन से ही स्क्वाश की प्रैक्टिस करते आ रही है जब वह 7 साल की थी तो अपने पिताजी के साथ स्क्वाश की प्रैक्टिस करना शुरू कर देती थी क्योंकि उनके पिताजी शो स्क्वाश के खिलाड़ी रह चुके हैं,

यह भी पढ़ें:-

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”जोशना चिनप्पा का जीवन परिचय | Joshna Chinpa biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

Mukesh Pandit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here