दीपक निवास हुड्डा का जीवन परिचय | Deepak Niwas Hooda Biography in Hindi

दीपक निवास हुड्डा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, शादी ,गर्लफ्रेंड , आयु, परिवार (Deepak Niwas Hooda Biography in Hindi) (Age, Family, Brother, Girlfriend, GF )

दीपक निवास हुड्डा का जन्म 10 जून 1994 को रोहतक शहर के चमारीया गांव में हुआ था, दीपक निवास हुड्डा एक भारतीय कबड्डी खिलाड़ी है जो भारतीय टीम के हिस्सा रह चुके हैं जिन्होंने 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था, दीपक निवास हुड्डा प्रो कबड्डी के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के तौर पर माना जाता है अभी तक उन्होंने सभी सीजन में प्रो कबड्डी में भाग लिए हैं

दीपक निवास हुड्डा का जीवन परिचय
दीपक निवास हुड्डा

कौन है दीपक निवास हुड्डा ?

दीपक निवास हुड्डा एक भारतीय जो रोहतक शहर के हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं जिनका जन्म 10 जून 1994 को हुआ था दीपक निवास हुड्डा दक्षिणी एशियाई खेलों में सन 2016 में स्वर्ण पदक जीते थे,

दीपक निवास हुड्डा का जीवन परिचय

पूरा नामदीपक निवास हुड्डा
जन्म 10 जून 1994
जन्म स्थानचमरिया रोहतक
उम्र27 वर्ष (2022)
Pessभारतीय कबड्डी खिलाड़ी
खेलने का शैलीहरफनमौला
वर्तमान कबड्डी टीमजयपुर पिंक पैंथर
पुरस्कारअर्जुन पुरस्कार
राष्ट्रीयताभारतीय
नौकरीआयकर विभाग में निरीक्षक
वैवाहिक स्थितिविवाहिता

दीपक निवास हुड्डा का परिवार

पिता का नामराम निवास हुड्डा
माता का नामज्ञात नहीं
पत्नी का नामस्वीटी बुरा
बेटे का नामज्ञात नहीं

दीपक निवास हुड्डा का प्रारंभिक जीवन

दीपक निवास हुड्डा का जन्म रोहतास जिले के सिमरिया गांव में हुआ था वह एक किसान परिवार से बिलॉन्ग करते हैं जब वह 4 साल के थे तो अपनी मां को उन्होंने खो दिया उस समय सन 2009 में अपने गांव में कबड्डी खेलना शुरू किए थे, जब वह 12वीं की कक्षा पढ़ रहे थे उस समय अपने पिता को भी खो दिए सन 2013 में

मतलब बचपन का जीवन उनका बहुत ही कष्टदायक रहा जो पिता और माता क्या साया हट गया लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी और अगले 2 वर्ष में स्कूल में अपने नौकरी पूरा करने के बाद वह कबड्डी का अभ्यास करते रहे और दूसरे गांव में जाकर खेलते रहें जिससे उन्हें अपने खेलों में काफी सुधार मिला

इसके साथ ही वह अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे उन्होंने सर्वप्रथम अखिल भारतीय विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में खेला और स्वर्ण पदक जीता इसके बाद उन्होंने कबड्डी में अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी

दीपक निवास हुड्डा का कैरियर

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय चुनाव में स्वर्ण पदक जीतने के बाद दीपक निवास हुड्डा ने अपना करियर की शुरुआत की सर्वप्रथम उन्होंने सन् 2014 में हरियाणा टीम टीमों में प्रवेश किया और पटना में सीनियर राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल किए दीपक ने 2014 में प्रो लीग कबड्डी का पदार्पण किए थे,

दीपक निवास हुड्डा का पुरस्कार एवं सम्मान दें

सन 2020 में भारत सरकार ने दीपक निवास हुड्डा को कबड्डी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था

  • इंचिओन में 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक
  • कबड्डी विश्व कप विजेता 2016
  • दुबई कबड्डी मास्टर्स विजेता 2018
  • दक्षिण एशियाई खेलों 2019 में स्वर्ण पदक

Web-Story

यह भी पढ़ें:-

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”दीपक निवास हुड्डा का जीवन परिचय | Deepak Niwas Hooda Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

FAQ

Q: दीपक निवास हुड्डा का जन्म कब हुआ था

Ans: 10 जून 1994

Q: दीपक निवास हुड्डा किस टाइप के खिलाड़ी है

Ans: कबड्डी

Mukesh Pandit

Leave a Comment