आर्यदान मोहम्मद का जीवन परिचय, निधन | Aryadan Muhammed Biography in Hindi

आर्यदान मोहम्मद का जीवन परिचय, निधन, बायोग्राफी, शादी , आयु, परिवार Aryadan Muhammed Biography in Hindi) (Age, Family, Brother, Girlfriend, GF )

आर्यदान मोहम्मद एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता थे जिनका जन्म 15 मई 1935 Nilambur, Madras (ब्रिटिश इंडिया) के समय जन्म हुआ था, आर्यदान मोहम्मद का जीवन परिचय इस आर्टिकल के माध्यम से उनका करियर का सफर के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्राप्त होगी

आर्यदान मोहम्मद

कौन थे आर्य दान मोहम्मद

आर्यदान मोहम्मद एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे जो इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता थे इनका जन्म 15 मई 1935 ब्रिटिश शासन काल में Nilambur के मद्रास शहर में हुआ था

आर्यदान मोहम्मद का जीवन परिचय

जीवन परिचय की बात करें तो जैसा कि मैंने आपको बताया इनका जन्म 15 मई 1935 को निलंबूर केरल राज्य में हुआ था आर्यदान मोहम्मद के दो बेटे और दो बेटियां थी,

पूरा नामआर्यदान मोहम्मद
जन्म15 मई 1935
जन्म स्थाननिलंबूर, केरल
मृत्यु की तारीख25 सितंबर 2022
उम्र87(साल)
होमटाउननिलंबूर केरल
Pesaराजनीतिज्ञ
पार्टी का नामराष्ट्रीय नेशनल कांग्रेस
राष्ट्रीयताभारतीय

आर्यदान मोहम्मद का मृत्यु का कारण,

लंबी बीमारी के कारण संक्रमण का इलाज चल रहा था एक प्राइवेट अस्पताल में जहां पर इन्होंने अंतिम सांसे ली,

राजनीतिक करियर

  • आर्यदान मोहम्मद ने सर्वप्रथम 1952 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में सदस्यता ली, केरल प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर सन 1958 मैं बनाया गया था उसके बाद सचिव कालीकट यानी डीसीसी, अध्यक्ष मल्लपुरम डीसीसी, और महासचिव केपीसीसी, के रूप में कार्य किए हैं
  • 50 के दशक में भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य किए,
  • सर्वप्रथम सन 1977 में पहली बार केरल विधानसभा के लिए चुने गए फिर सन 1980 में उपचुनाव के माध्यम से उन्हें फिर से चुन लिया गया
  • सन 1987 से लेकर 2000 तक आर्यदान मोहम्मद ने कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर उसी नीलांबर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है
  • सन 1980 से अक्टूबर 2021 तक मोहम्मद के नए नार की अध्यक्षता वाले मंत्रालय में शर्म और वन मंत्री के तौर पर कार्यरत थे
  • अप्रैल 1995 से मई 1996 तक वाह एंटनी की अध्यक्षता वाले मंत्रालय में शर्म और पर्यटन मंत्री के तौर पर कार्य किए
  • आवेदन मोहम्मद ने सन 2011 से 2016 तक गुमान चंडी मंत्रालय में बिजली और परिवहन विभाग के मंत्री पद पर काम किए उन्होंने पोर्टफोलियो में बिजली रेलवे डाक और तार सड़क परिवहन मोटर वाहन और जल परिवहन जैसे शामिल है

यह भी पढ़ें:-

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”आर्यदान मोहम्मद का जीवन परिचय, निधन | Aryadan Muhammed Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

FAQ

Q: आर्यदान मोहम्मद मोहम्मद कौन थे ?

Ans: आवेदन मोहम्मद एक राजनीतिज्ञ थे जो भारतीय नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता थे

Q: आर्यदान मोहम्मद की जन्म कब हुई थी ?

Ans: आवेदन मोहम्मद का जन्म 15 मई 1935 को निलंबूर के मद्रास शहर में हुई थी

Q: आर्यदान मोहम्मद कितने साल के थे ?

Ans: आवेदन मोहम्मद 87 के थे जब उनकी निधन हुई थी ?

Q: आर्यदान मोहम्मद कितनी बार विधायक पद पर रहे ?

Ans: 8 बार

Mukesh Pandit

Leave a Comment