आज हम बात करेंगे वर्डप्रेस क्रिटिकल Error के बारे में, WordPress Critical Error कैसे फिक्स करें अगर आपको नहीं पता है कैसे फिक्स करें वर्ड पर सेट करें तो हम आज इस आर्टिकल में देखेंगे, क्यों आता है WordPress Critical Error?, मेरे एक्सपीरियंस के हिसाब से इसका कोई एग्जैक्ट एग्जांपल नहीं है कभी भी आ सकता है मेरे साथ कब आया था तो मैं आपको बताना चाहता हूं मेरे साथ जब हम वर्डप्रेस को अपग्रेड कर रहे थे तो आया था WordPress क्रिटिकल Error. तो हमने कैसे सॉल्व किया इस आर्टिकल में यह देखेंगे |

कैसे ठीक करें WordPress Critical Error?
चलिए देखते हैं कैसे हम सब ठीक कर सकते हैं WordPress Crictical Error? इस आर्टिकल के माध्यम से हम स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे |
- सबसे पहले हमें वेब होस्टिंग का cPanel में जाना होगा अगर आपका मल्टीपल hosted Blog है एक होस्टिंग पर तो आपको Domain Name Select करना होगा जिसमें Error आ रहा है |
- फाइल मैनेजर(File Manager) पर क्लिक करें | अगर पासवर्ड मांग रहा है तो अब पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
- अब अपना डोमिनेंट पर क्लिक करें जैसे कि मेरा डोमेन नेम है www.freemehelp.net आप के केस में दूसरा होगा Domain Name
- फिर आप पब्लिक कंटेंट(Public_html)पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद आपको मिलेगा wp-content पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आप देखेंगे आपको एक Plugins फोल्डर दिखेगा |
- अब आपको Plugins फोल्डर को रिनेम करना है रिनेम करते हैं आपका प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा फिर आप चेक कीजिए चेक कर सकते हैं WordPress Login account.
Latest posts by Mukesh Pandit (see all)
- हिमाचल प्रदेश का उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का जीवन परिचय | Mukesh Agnihotri Biography in Hindi - December 11, 2022
- फातिमा सना शेख की जीवन परिचय, Fatima Sana Shaikh Biography in Hindi - November 27, 2022
- अली फजल का जीवन परिचय, Ali Fazal Biography in Hindi - November 26, 2022