Homeजीवन परिचयभारतीय अभिनेता: विजय सेतुपति का जीवन परिचय, Vijay Sethupathi Biography in Hindi

भारतीय अभिनेता: विजय सेतुपति का जीवन परिचय, Vijay Sethupathi Biography in Hindi

Rate this post

भारतीय अभिनेता, विजय सेतुपति का जीवन परिचय , बायोग्राफी, पत्नी, परिवार ,कुल संपत्ति (Vijay Sethupathi Biography in Hindi ) (Age, Family, Brother, Marriage , wife , Net worth)

विजय सेतुपति एक भारतीय अभिनेता, निर्माता, गायकार तथा संवाद लेखक है इनका पूरा नाम विजय गुरुनाथ छत्रपति कालीमुथु है, जो तमिल फिल्मों के साथ-साथ तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम करते हैं, उनका जन्म 16 जनवरी 1978 को राजपालय के तमिलनाडु राज्य में हुआ था,

फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए की गई लोगों को विरासत में मिला है तो कई लोगों को उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है जबकि फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए महत्व करते हैं फिर भी आ जाते हैं तो उनकी पहचान कई बड़े स्टार से भी बड़ी हो जाती है साउथ इंडस्ट्री में एक ऐसी स्टार है जिनका नाम विजय सेठूपति विजय एक ऐसे स्टार हैं जिनकी एक्टिंग कर लो हा हर बड़ा बड़ा स्टार मानता है

Vijay Sethupathi Biography in Hindi
विजय सेतुपति

कौन है विजय सेतुपति

विजय सेतुपति एक भारतीय अभिनेता, निर्माता, गीतकार और संवाद लेखक हैं जिन्होंने तमिल फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करते हैं उन्होंने 30 से अधिक फिल्मों में अपना अनुभव किया है जिसके लिए उनको दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार और तीन विजय पुरस्कार शामिल है

विजय सेतुपति का जीवन परिचय

पूरा नामविजय गुरुनाथ सेतुपति कलीमुथु
जन्म की तारीख16 जनवरी 1978
उम्र44 (2022)
जन्म स्थानराज पालम तमिल नाडु भारत
व्यवसायअभिनेता निर्माता लेखक गीतकार
शिक्षाB.Com
स्कूल का नामज्ञात नहीं
कॉलेज का नामज्ञात नहीं
राष्ट्रीयताभारतीय

विजय सेतुपति का प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा

विजय सेतुपति का जन्म विरुधुनगर जिले के राजपालम में हुआ था वह जब छठी कक्षा में पढ़ रहे थे तब चेन्नई चले गए उन्होंने अपनी आगे की शिक्षा एमजीआर हायर सेकेंडरी स्कूल कोडंबकम्, उन्होंने B.Com Degree हासिल की है, इसके बाद उन्होंने दुबई में अकाउंटेड के रूप में 3 साल काम किए हैं

विजय सेतु के जीवनी के बारे में

जिन्होंने बहुत सारे काफी हिट्स फिल्में दी है विजय सेतुपति के परिवार में ना तो कोई फिल्म इंडस्ट्री से था और ना ही इसे कोई कनेक्शन था यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले विजय ने कोई ऐसा काम नहीं किया था जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हो,

ऐसा कहा जाता है विजय सेतुपति ने अपने खर्चों के लिए कई तरह की नौकरियां की जिसमें जिसमें सेल्समैन, फोनबुथ ऑपरेटर, कैशियर आदि शामिल है, विक्रम सेतुपति की डिग्र खत्म होने के बाद उन्होंने एक सीमेंट फैक्ट्री में भी अकाउंटेंट असिस्टेंट का काम करते थे इसके बाद उन्होंने दुबई चले गए जिसके भारत के मुकाबले उन्हें चार गुना पैसे मिलते थे,

विजय सेतुपति का परिवार

पिता का नामज्ञात नहीं
माता का नामज्ञात नहीं
पत्नी का नामJessie
बेटे का नामज्ञात नहीं
बेटी का नामश्रीजा

विजय सेतुपति का फिल्मी कैरियर

विजय सेतुपति का फिल्मी कैरियर की शुरुआत साल 2010 10 मई Thenmerku Paruvakaatru से की थी इसके पहले वह एक थिएटर ज्वाइन किए थे जहां पर छोटा-मोटा रोल निभा रहे थे, उनकी पहली फिल्म में ही लीड रोल Mila और इनकी एक्टिंग को सभी ने नोटिस किया जिसके बाद इनका एक्टिंग करियर का शुरुआत हुआ बाद में उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है

FAQ

Q: कौन है विजय सेतुपति ?

Ans: विजय सेतुपति एक भारतीय अभिनेता, निर्माता गीतकार और संवाद लेखक हैं जो तमिल फिल्मों के साथ-साथ तेलुगू फिल्म मलयालम फिल्म में काम करते हैं

Q: विजय सेतुपति का जन्म कब हुआ था ?

Ans: 16 जनवरी 1978

FreeMeHelp Team
FreeMeHelp Teamhttps://freemehelp.net
The Team Work, Learn And Earn Gyan all internet ki Duniya Bilkul Free.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular