Homeजीवन परिचयमिसेज वर्ल्‍ड 2022 विजेता, सरगम कौशल का जीवन परिचय, Sargam Koushal Biography...

मिसेज वर्ल्‍ड 2022 विजेता, सरगम कौशल का जीवन परिचय, Sargam Koushal Biography in Hindi

Rate this post

सरगम कौशल का जीवन परिचय, उम्र, हाइट, परिवार, मिसेज वर्ल्‍ड 2022, मिसेज इंडिया वर्ल्‍ड 2022 विजेता, कैरियर, पति (Sargam Koushal Biography in Hindi, Age, Height, Weight, Family, Career, Husband, Date of Birth, Miss India world 2022, Miss World 2022)

जम्मू की बेटी सरगम कौशल ने जीता मिसेज इंडिया वर्ल्‍ड 2022, परिवार में खुशी का माहौल रहा, बेटी की उपलब्धि पर माता-पिता की आंखों में आंसू छलके, आइए जानते हैं सरगम कौशल के बारे में इनकी जीवनी के बारे में क्या करती है सरगम कौशल,

सरगम कौशल काफी पढ़ी लिखी है उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में पोस्टग्रेजुएट किया हुआ है मॉडलिंग की दुनिया में आने से पहले सरगम कौशल ने टीचिंग फिल्म में काम किया था विशाखापट्टनम में एक स्कूल में बतौर टीचर काम कर चुकी है

कौशल का जीवन परिचय जीवन परिचय
सरगम कौशल

कौन है सरगम कौशल ?

सरगम कौशल एक भारतीय मॉडल है जिन्होंने मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता, इन्होंने स्कूल टीचर भी रह चुकी, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक शिक्षिका के रूप में काम करती थी सरगम कौशल्य अंग्रेजी साहित्य में स्नातक और की पढ़ाई पूरी की है

सरगम कौशल का जीवन परिचय

पूरा नामसरगम कौशल
जन्म की तारीख17 सितंबर 1990
उम्र32 साल 2022
जन्म स्थानजम्मू
ग्रह स्थानजम्मू भारत
शिक्षापोस्ट ग्रेजुएट
स्कूल का नामप्रेजेंटेशन कन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
यूनिवर्सिटी का नामजम्मू विश्वविद्यालय
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय

सरगम कौशल का प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा,

सरगम कौशल का जन्म 17 सितंबर 1990 को जम्मू के के भारत में हुआ था उनके पिता के नाम जीएस कौशल तथा माता के नाम रीमा खजुरिया है, सरगम कौशल का एक छोटा भाई है जिसका नाम मंथन कौशल है

सरगम कौशल की शुरुआती पढ़ाई प्रेजेंटेशन कन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हुई है इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई जम्मू विश्वविद्यालय से किया जहां पर उन्होंने अंग्रेजी साहित्य पोस्टगजुएट की पढ़ाई की

सरगम कौशल का परिवार

पिता का नामजीएस कौशल
माता का नामरीमा खजुरिया
भाई का नाममंथन कौशल
पति का नामआदि कौशल

सरगम कौशल की शादी कब हुई थी

सरगम कौशल की शादी साल 2017 में हुई थी, उन्होंने साल 2015 से ही आदित्य के रिलेशनशिप में रह रही थी शादी करने के लिए दोनों का पर एक दूसरे के डेट भी किए हैं आदि एक भारतीय नौसेना अधिकारी है सरगम कौशल एवं आदि कौशल की शादी 3 दिसंबर 2017 को हुई थी

सरगम कौशल का कैरियर

  • सरगम कौशल्या 2022 की मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और उन्होंने सभी प्रतिभागियों ने मात देते हुए इस मिस इंडिया 2022 का खिताब जीता
  • देशभर के कुल अकाउंट प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का ग्रैंड फिनाले 15 जून 2022 को एनएसयू सेंटर गोरेगांव मुंबई में आयोजित किया गया था
  • उनकी ड्रेस को कल्चर द्वारा डिजाइन किया गया इस राउंड से गुजरने के बाद सरगम कौशल को मिस इंडिया का खिताब 2022 के रूप में घोषित किया गया

सरगम कौशल के विजेता बनने के बाद क्या

सभी को नमस्कार मैं सरगम कौशल मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 हूं मैं यहां आकर बहुत खुश हूं मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं बता सकती मेरे पास या मुकुट है जिसकी मुझे कोई वर्षों से इच्छा थी और मैं आप सब को मिस वर्ल्ड 2023 में देखने की उम्मीद करती हूं, मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का ताज मरने के बाद सरगम का अगला उद्देश्य मिस वर्ल्ड 2023 का ताज हासिल करना है

सरगम कौशल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां

  • सरगम कौशल एक भारतीय शिक्षक और मॉडल है जिन्होंने मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का खिताब जीतने के लिए जाना जाता है
  • इनका जन्म और लालन-पालन जम्मू के भारत में हुआ था
  • सरगम कौशल ने अपनी शादी 2018 में की थी शादी के बाद उन्होंने अपने जुनून का एहसास हुआ और उन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला किया
  • सरगम कौशल्य ग्रैंड फिनाले इवेंट के लिए पिंक पीकॉक द्वारा डिजाइन किया गया है वी एंप्लेसिड इवनिंग गाउन पहना था,
  • इस प्रतियोगिता जीतने के बाद उनका पूरा परिवार एक बड़ा सहारा साबित हुआ उन्होंने विशेष रूप से अपने माता पिता और पति को अपने सपने को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद दिया
  • सरगम कौशल पेशे से एक शिक्षिका
  • सरगम 2015 में आदि कौशल के साथ रिश्ता शुरू किया आदि इंडियन नेवी में ऑफिसर है

Web-Story

Instagram video,

Instagram video, Credit: Sargam koushal

FAQ

Q: मिसेज वर्ल्ड इंडिया 2022 का खिताब किसने जीता

Ans: सरगम कौशल ने

Q: सरगम कौशल की उम्र कितनी है

Ans: 32

Q: सरगम कौशल के पति का नाम क्या है

Ans: सरगम कौशल के पति के नाम आदि कौशल है

FreeMeHelp Team
FreeMeHelp Teamhttps://freemehelp.net
The Team Work, Learn And Earn Gyan all internet ki Duniya Bilkul Free.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular