Homeपहचान पत्रOnline Voter Id card Kaise Download Kare? Or NVSP Me Account Kaise...

Online Voter Id card Kaise Download Kare? Or NVSP Me Account Kaise Banaye

Rate this post

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे वोटर आईडी के बारे में वोटर आईडी कार्ड क्या है और कैसे डाउनलोडिंग करें ऑनलाइन,  वोटर आईडी कार्ड एक पहचान पत्र है, हर एक इंडियन को वोटर आई डी कार्ड होना अनिवार्य है इसका इस्तेमाल जरूरी कामकाज मैं लाया जाता है जैसे की वोट देने के काम में, बैंक में अकाउंट खोलने के काम मे,  एंड सरकारी विभागों में, अनेकों प्रकार कामों में इस्तेमाल किया जाता है |

Voter I’d Me Mobile Nmber Kaise Register Kare?

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने से पहले हम सभी को ऑनलाइन रजिस्टर करना पड़ेगा मोबाइल नंबर चलिए हम जानते हैं ऑनलाइन रजिस्टर कैसे मोबाइल करेंगे 

क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए रजिस्टर करने के लिए

डॉक्यूमेंट के तौर पर हमें एक ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर जरूरी है तब हम ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं अकाउंट बना सकते हैं इलेक्शन, और वोटर पहचान पत्र नंबर अगर आपके पास वोटर पहचान पत्र नंबर नहीं है कैसे सर्च करें आप चेक कर सकते हैं, नीचे दिए गए लिंक से

NVSP  मैं अकाउंट कैसे बनाएं ?

अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको NVSP के (https://www.nvsp.in/Account/Register) वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर साइन अप करना होगा फिर आप अपना पूरा डिटेल्स देकर रजिस्टर करें आप मोबाइल नंबर और ईमेल की सहायता से अकाउंट बना सकते हैं |

20210126 084724 Voter id

1.ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें !

2. पिक्चर में दिखाएं गया पूरा डिटेल भरे उसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें !

3.आपके पास एक ओटीपी जाएगा, डालने के बाद आप का रजिस्टर NVSP में सक्सेसफुल हो गया है अब आप आगे की प्रोसेस करें!

अब आपको वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए EPIC NUMBER की जरूरत पड़ेगी तो अगर आपके पास नहीं है तो आप ऑनलाइन नंबर सर्च कर सकते हैं , नीचे दिए गए लिंक से आप अपना वोटर आईडी कार्ड सर्च करें और यूपीआईसी नंबर भी  

 यह भी पढ़ें:  Seacrh Voder Id Card

Online कैसे डाउनलोड करें वोटर आईडी कार्ड ?

अब आप नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल में लॉगिन करें जब आप लोग इन करेंगे उसके बाद जो होम पेज खुलेगा तो आप देखेंगे Download e-EPIC जाकर क्लिक करें, अब आप नीचे दिए गए पिक्चर के अनुसार EPIC NO नंबर डालें अपना State Select करें और Search Par Click Kare, बाद सर्च दबाए फिर उसके बाद आपके पास डाउनलोड का ऑप्शन आएगा फिर वहां पर अब अपना डाउनलोड कर सकते हैं यह सेवा 1 फरवरी 2021 से लागू होगी सभी के लिए भारत सरकार

EPIC 2BNO Voter id
Search by EPIC NO
370d37bed1dd300039651137f5c4383f?s=250&r=g Voter id
Mukesh Pandit
Mukesh Pandithttps://freemehelp.net/
www.FreeMeHelp.net में आपका स्वागत है , इस ब्लॉग पर हम रोजाना रोज़मर्रा से जुडी updates को शेयर करते रहते हैं. मुख्य रूप से हिंदी में कोई नयी वेब सीरीज या मूवी का Reviews,Biographyसाथ ही साथ Latest Trends के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular