आज का टॉपिक हमारा है मर्चेंट अकाउंट(Marchant Account)क्या है और कैसे बनाएं मर्चेंट अकाउंट इस आर्टिकल में आप सभी पढ़ेंगे, मर्चेंट अकाउंट उन लोगों के लिए है जिनका स्मॉल बिजनेस है मंथली 20000 से नीचे का ट्रांजैक्शन होता है वह सभी लोग मर्चेंट अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं मर्चेंट अकाउंट को ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाई जाए जा सकता है केवाईसी(KYC) वेरीफाई के बाद |
Table of Contents
मर्चेंट अकाउंट किनके लिए है
मर्चेंट अकाउंट उन लोगों के लिए है जिनका एक स्मॉल बिजनेस है जैसे कि किनारा दुकान, ब्यूटी पार्लर, स्माल इंडस्ट्रीज, बुक शॉप, फ्रूट शॉप, इत्यादि | यह सभी लोग मर्चेंट अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं
मर्चेंट अकाउंट क्यों जरूरी है | Why Necessary Merchant Account
खरीद बिक्री करने वाले व्यापारी को बहुत ही आवश्यक है एक अपना खुद का मर्चेंट अकाउंट रखने के लिए मर्चेंट अकाउंट से हम आसानी से ऐसी को ट्रांजैक्शन यानी आदान-प्रदान एक दूसरे के साथ कर सकते हैं और मर्चेंट अकाउंट के माध्यम से हम अपने देश में डिजिटल और कैशलेस का बढ़ावा दे सकते हैं जो हमारे देश में एक हरित क्रांति लेकर आएगा जो हमें कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी
मर्चेंट अकाउंट कैसे बनाएं
मर्चेंट अकाउंट बनाने के लिए बहुत सा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से हम मर्चेंट अकाउंट आसानी से बना सकते हैं जैसे कि पेटीएम एयरटेल फोन पर,
पेटीएम के बारे में
पेटीएम का उद्घाटन सन 2000 में किया गया था जिसका नाम one97 कम्युनिकेशन था पेटीएम एक भारतीय इकॉमर्स वेबसाइट है जिसके माध्यम से हम मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट टिकेट एयर टिकट ट्रेन टिकट गैस का बिल भरना पोस्टपेड बिल पे इत्यादि बहुत से सेवाएं प्रदान करता है जिससे हम इस्तेमाल करते हैं, पेटीएम कंपनी का मुख्यालय नोएडा, भारत में स्थित है,
Paytm मैं अकाउंट कैसे बनाएं
पेटीएम में अकाउंट बनाने का बहुत ही आसान तरीका होता है जिसमें आप सभी नीचे दिए गए टिप्स के माध्यम से आसानी से बना सकते हैं,

- पेटीएम में अकाउंट बनाने के लिए आपको पेटीएम का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में paytm.com ओपन करें
- नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप जा सकते हैं
- साइन अप पर क्लिक करें और मांगे गए डिटेल्स को भरे
- जैसे कि मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और अपना पासवर्ड सेट करें
- फिर प्रोसैस्ड एक क्लिक करें
- अब आपका सफलतापूर्वक पेटीएम में अकाउंट बन चुका है
- आप सभी ऐप के माध्यम से भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं अपने मोबाइल मैं
Paytm मर्चेंट अकाउंट बनाने का विधि
अगर आप android ग्राहक है तो अपने प्ले स्टोर से पेटीएम बिजनेस ऐप डाउनलोड करें फिर आपको साइन अप क्लिक करके और सारे डिटेल्स डालकर आप अपने अकाउंट आसानी से बना सकते हैं
FAQ
Q: मर्चेंट अकाउंट किन के लिए है
Ans: मर्चेंट अकाउंट छोटे व्यापारी लोगों के लिए है
Q: मर्चेंट अकाउंट से मंथली कितना ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
Ans: मिनिमम 20000 तक
Q: पेटीएम कंपनी का उद्घाटन कब हुआ था
Ans: पेटीएम कंपनी के उद्घाटन 2020 में हुआ था