दशमी मूवी रिव्यू:Dashmi Movie Review in Hindi. Release on 19

आजकल Dashmi Movie Review in Hindi काफी चर्चा में है। 19 जनवरी को रिलीज होने वाली दशमी मूवी एक अलग ही अंदाज में होने वाली है।

 जिसे देखने के लिए राम भक्त काफी इच्छुक दिखाई दे रहे हैं, हालांकि यह मूवी रामायण पर पूर्णतः आधारित नहीं है। 

लेकिन इसमें रामायण का सार देखने को मिलेगा जहां पर श्री राम कहते हैं कि “हम कब तक त्रेता युग के रावण को जला कर दशहरा मनाते रहेंगे हमें कलयुग के रावण को मारना होगा।”

Dashmi Movie Review Rating & Collection 

MovieDashmi
Release Date19 जनवरी 2024
Duration2h 20 m  minutes
Budget₹2 Crore Approx
Collectionअभी नहीं पता!
Ratingsअभी नहीं पता!
LanguageHindi

Dasvi Movie Director, Producer, Actors & etc

Dashmi Movie Review in Hindi

अभिनेताओं का Role / Cast Role

असली नाम मूवी में नाम
आदिल खानकृष्णकांत यादव (के.के.)
वर्धन पुरीसोहेल
मोनिका चौधरीसृष्टि
गौरव सरीनसचिन
राजेशजैस कमिश्नर
संजय पांडेम.प्र. त्रिपाठी
मनोजटाइगर पांडे
शबाज़ अब्दुल्ला बदीशिवम

Director, Producer and Other Makers

Story, Screenplay, Dialogues, and Directed by शांतनु अनंत तांबे
Produced by सारिका विनोद तांबे, भरणी रंग, संजना विनोद तांबे
Music शब्बीर अहमद
BGM प्रसाद साष्टे
Director of Photography एम. रविचंद्रन थेवर
Editor मुकेश ठाकुर
Casting Director विकी सिदाना
Executive Producer सचिन गोठणकर
Creative Producer आशुतोष विनोद तांबे
Art Director राज रहेडस
Visual Promotions मुकेश ठाकुर
Promotion & Campaign Strategy जिमी थॉमस (विज़ुअल जंकीज)
Media Consultant ऋतेश श्रीवास्तव (एक्स्पैंशन पीआर/ डिजिटल)
Digital Agency विज़ुअल जंकीज
Publicity Design अभय कांबळे (ब्रॉडमाइंड ग्राफिक्स)
Digital Intermediate प्राइम फोकस लिमिटेड
Audio Post जैम8 स्टूडियो
VFX पोस्ट सॉल्यूशन्स

Dashmi Movie Review in Hindi

रामायण पर यूं तो कई फिल्म और टीवी सीरियल बन चुके हैं। सभी में राम और सीता के किरदार को विभिन्न तरीकों से दर्शाया जाता है, लेकिन अब आ रही फिल्म दशमी में फैंस को एक नए तरीके से कलयुग के राम को देखने को मिलेगा।

जहां आज कलयुग में सभी मानव के नैतिक मूल्यों में गिरावट और साथ ही उनकी सोच बहुत ही खराब हो चुकी है। लोग जाति और धर्म से परे जाकर महिलाओं और नाबालिक बच्चियों का योनि शोषण कर रहे हैं, इस पर दशमी मूवी एक कटाक्ष साबित होने वाली है। जहां पर दिखाया गया है कि हमें  राम के चरित्र जैसा होना चाहिए।

दशमी के ट्रेलर की शुरुआत में हमें रावण के पुतले को दिखाया जाता है, जहां पर पीछे से आवाज आती है ” बुराई पर अच्छाई को विजय होना ही है, युग कोई सा भी हो रामराज तो आना ही है।”

 इसके बाद वहां से सीन चेंज होता है और फिर हमें कुछ आदमियों को दिखाया जाता है, जिन्होंने की नाबालिक कन्याओं के साथ दुष्कर्म किया किए हैं, और उनका पर्दाफाश होता है।

इसके बाद एसीपी कृष्णकांत यादव को दिखाया जाता है। जो कि हमें लगता है किसी सीक्रेट ऑपरेशन पर हैं। वह दुष्कर्म करने वाले अपराधियों को पकड़ने की तलाश में है। लेकिन शायद अपराधी उनसे बहुत ही चालाक है और उनको इधर से उधर पहुंचाता है। 

इसके बाद हमारी अभिनेत्री कहती हैं कि “इस कलयुग में नारी को सीता नहीं काली बनने की जरूरत है।”

एक बार फिर सीन चेंज होता है और हमारे अभिनेता कहते हैं कि “कब तक हम इस कलयुग की दसवीं में त्रेता युग के रावण को जलाते और झूठा बताते रहेंगे” इससे उनका कहना है कि हमें रावण के पुतलों को जलाने की बजाए। हमारे आज के अपराधियों को उनके कर्मों की सजा दिलानी चाहिए।

इसके बाद हमारे राम सारे अपराधियों को उनके कर्मों की सजा दिलाकर राम के रूप में कहते हैं “दशमी तो हर साल आएगी रावण भी हर साल चलेगा कलयुग का।”

” बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत।”

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Dashmi Movie Review in Hindi पसंद आई तो और post भी अवश्य पढ़े Read More: दसवीं मूवी रिव्यू: Dasvi Movie Review in Hindi

Conclusion

Dashmi Movie Review in Hindi एक शानदार और उत्कृष्ट फिल्म होने वाली है। जिसमें दर्शाया गया है, कि हमें आज के कलयुग में इंसानों रूपी रावण से बचना होगा और अपने न्याय के लिए लड़ना होगा जैसा कि श्री राम ने किया था।

हमें अपने नैतिक मूल्य और धर्म को भी साथ लेकर चलना होगा। Dashmi Movie को आप अपने पूरे परिवार के साथ नजदीकी सिनेमा घर पर देख सकते हैं।

FAQ

Dashmi Movie Release Date?

दशमी फिल्म 19 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है।

Dashmi Movie का Budget कितना है?

Dashmi का लगभग 2 करोड़ रूपए है।

दशमी फिल्म का Collection कितना है?

अभी दशमी रिलीज नहीं हुई है तो अभी इसके कलेक्शन के बारे में नहीं कह सकते पर अनुमान है कि इसकी पहले दिन की कमाई करीब 2 करोड़ से ज्यादा होगी।

4 thoughts on “दशमी मूवी रिव्यू:Dashmi Movie Review in Hindi. Release on 19”

Leave a Comment