दसवीं मूवी रिव्यू: Dasvi Movie Review in Hindi। 10वीं Is Best For Family

Dasvi Movie Review in Hindi
Dasvi Movie Review in Hindi

आज के नेताओं को आंख दिखाने वाली Dasvi Movie Review in Hindi के बारे में आज हम बात करेंगे। क्योंकि Dasvi Movie ki Kahani एक सच्ची कहानी से भी मिलती है। साथ ही इसमें कई अच्छे अभिनेता है जैसे कि अभिषेक बच्चन, यामिनी गौतम, और निम्रत कौर।

Dasvi Movie Review Rating & Collection 

Collection

Movie

Release Date

Running Time

Budget

Digital Rights

Satellite Rights

Music Rights

Language

Country

Dasvi

7 April 2022

126 minutes

₹28 Crore

₹30 Crore

₹4 Crore

₹1 Crore

Hindi

India

Rating

The Times of India

IMDb

Google

3/5

7.5/10

4.7

Dasvi Movie Director, Producer, Actors & etc

Directed byTushar Jalota
Written byRitesh Shah, Suresh Nair, Sandeep Leyzell
Story byRam Bajpai
Produced byDinesh Vijan, Shobhna Yadav, Sandeep Leyzell
StarringAbhishek Bachchan, Yami Gautam, Nimrat Kaur
CinematographyKabir Tejpal
Edited byA. Sreekar Prasad
Music bySachin-Jigar
Production companiesMaddock Originals, Jio Studios, Bake My Cake Films
Distributed byNetflix, JioCinema

इस फ़िल्म के डायरेक्टर है तुषार जटोला, और स्टोरी लिखने वाले राम बाजपेई। यह प्रोड्यूसर्स की गई है दिनेश विजन, शोभना यादव और संदीप लेजेल ने। साथ ही इसको एडिट और म्यूजिक करने वाले A.श्रीकर प्रसाद और सचिन जिगर हैं। यह मूवी आपको सिनेमाघर पर देखने को नहीं मिलेगी, इसे आप नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर घर बैठे फ्री में देख सकते हैं।

Dasvi Movie Review in Hindi

Dasvi movie review in Hindi: यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है इसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हो।

 दसवीं फिल्म दर्शकों को पहले हाफ में काफी पसंद आती है लेकिन इसके दूसरे हाफ में यह इतना अच्छा नहीं कर पाती इस फिल्म में तुषार कमजोर साबित हुए इसकी कहानी पर थोड़ा और अच्छे से फोकस किया जा सकता था।

लेकिन यह फिल्म फिर भी काबिल-ए-तारीफ है क्योंकि जहां हमारे देश में अक्सर कई बड़े नेताओं पर सवाल खड़े होते हैं, उनकी शिक्षा को लेकर वहां पर इस तरह की फिल्म बनाना अपने आप में एक सहानिय है। इस फिल्म में शिक्षा पर प्रकाश डालने की पूरी कोशिश की गई है। जो की कई हद तक सफल भी है।

दसवीं में अभिषेक बच्चन ने अपना किरदार ठीक-ठाक निभाया है उन्होंने हरियाणवी टोन में जाटों की तरह रे, सुण, उच्चा बोल जैसी बोली, और मूंछों का रौब उन पर काफी जच रहा था।

 यामी गौतम ने भी अच्छा किरदार निभाया उन्होंने ज्योति का किरदार निभाया, साथ ही निम्रत कौर के कैरेक्टर पर ऑडियंस फिदा हो गई उन्होंने देसी देहाती होने का गजब अभिनय किया है।

 Dasvi Movie ki Kahani

दसवीं की कहानी में दिखाया जाता है कि गंगाराम चौधरी (अभिषेक बच्चन) हरियाणा के चीफ मिनिस्टर है। जो एक शक्तिशाली राजनेता है, और वह खुद को बहुत स्मार्ट समझते हैं।

 गंगाराम को कुछ स्कैम के चलते जुड़िसेरी कैस्टेडी के लिए जेल में भेज दिया जाता है, जहां पर जेल जाते वक्त उनकी अकड़ कम नहीं होती।

जेल जाने के बाद गंगाराम अपनी पत्नी विमला देवी (निम्रत कौर) को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा देता है।

इसके बाद गंगाराम का सामना वहां की जेलर ज्योति देशवाल (यामिनी गौतम) से होता है। जहां पर दोनों के बीच बिल्कुल सहमति नहीं बनती, मामला वहां बिगड़ जाता है जब ज्योति  गंगाराम से पूछती है कि वह कितने तक पड़ा है, और वह बस आठवीं तक पड़ा था इसीलिए ज्योति गंगाराम चौधरी को अनपढ़ गवार कह देती हैं।

इससे गंगाराम बहुत ही भड़क जाता है और अपने अपमान का बदला लेना चाहता है।इसलिए वह ज्योति को चुनौती देते हैं कि वह इस बार दसवीं पास होकर दिखाएंगे वरना वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।

यहां गंगाराम दसवीं की तैयारी कर रहा होता है वहां उसकी पत्नी राजनीति को बहुवि निभाती है, लेकिन गंगाराम की पत्नी पर विमला देवी यह नहीं चाहती कि वह फिर से घर का काम संभाले और CM के पद से हट जाये इसीलिए वह चाहती है कि गंगाराम दसवीं में पास ना हो।

गंगाराम विमला देवी को कहता है कि वह ज्योति का ट्रांसफर कर दें लेकिन वह ट्रांसफर नहीं करती। 

साथ ही गंगाराम को लाइब्रेरी से सारी दसवीं की पुस्तक उपलब्ध कराई जाती हैं लेकिन गंगाराम को हिंदी पढ़नी नहीं आती थी और पहला पेपर हिंदी का ही था इसलिए जेलर ज्योति देशवाल ने गंगाराम चौधरी को हिंदी पढ़ना सिखाया इसलिए गंगाराम उन्हें अपना गुरु भी मानता है।

वहां दूसरी तरफ घोटाले में गंगाराम निर्दोष साबित पाया जाता है इसलिए उसकी बेल होती है पर गंगाराम के पेपर के कारण वह जेल से नहीं आत।

पेपर खत्म होने के बाद गंगाराम अपनी पत्नी से पद छोड़ने के लिए कहता है लेकिन विमला देवी CM के पद को नहीं छोड़ती हैं इसलिए गंगाराम विपक्ष के साथ मिलकर खड़ा हो जाता है और चुनाव लड़ता है।

इसके बाद चुनाव का निर्णय और दसवीं का परिणाम एक साथ एक दिन ही आता है। दसवीं में गंगाराम पास हो जाता है, और वह 57% प्राप्त करता है।

उधर गंगा राम चुनाव में भी जीत जाता है लेकिन वह सीएम के पद के लिए मना कर देता है इससे जनता नाराज़ होती है, परंतु वह शिक्षक अधिकारी (Education Minister) बन जाता है।

इसी के साथ हमारी यह कहानी खत्म हो जाती है।

Dasvi movie ki Kahani एक असली कहानी से मिलती। जी हा हरियाणा के ओम प्रकाश चौटाला ने भी 87 साल की उम्र में अपनी दसवीं पास की है, साथ ही फिर उन्होंने बारहवीं भी को जहां उनके English में 98 न० भी आए।

Conclusion

जैसा कि टाईटल है Dasvi movie review in Hindi की बात की जाए तो यह एक अच्छी पारिवारिक फिल्म है। इसे आप अपने परिवार के साथ नेटफ्लिक्स अथवा जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं। IMDb पर इसकी रेटिंग 7.5/10 है। दसवीं में आपको अभिषेक बच्चन एक अलग ही हरियांडवी लुक में नजर आएंगे।

Read More Post : सैंधव मूवी रिव्यु: Saindhav Movie Review in Hindi

FAQ

Dasvi Movie Rating IMDb?

IMDb के मुताबिक Dasvi Movie को 7.5 रेटिंग मिली हैं 10 में से।

Dasvi Movie का Budget कितना है?

सैंधव मूवी का बजट 28 करोड़ है। जो की बाकी फिल्मों के मुकाबले काफी कम है।

दसवीं में गंगाराम कौन हैं?

दसवीं में गंगाराम का अभिनय अभिषेक बच्चन ने किया है जो की हरियाणा के CM हैं।

1 thought on “दसवीं मूवी रिव्यू: Dasvi Movie Review in Hindi। 10वीं Is Best For Family”

  1. Pingback: दशमी मूवी रिव्यू:Dashmi Movie Review in Hindi. Release on 19 -

Leave a Comment