Homeफिल्म स्टारअयान मुखर्जी का जीवन परिचय | Ayan Mukherjee Biography in Hindi

अयान मुखर्जी का जीवन परिचय | Ayan Mukherjee Biography in Hindi

Rate this post

अयान मुखर्जी भारतीय फिल्म के निर्देशक हैं जिनका जन्म 4 अगस्त 1985 कोलकाता शहर में हुआ था इनके पिता का नाम देव मुखर्जी है और दादाजी का नाम सशlधर मुखर्जी था, अयान मुखर्जी पैसे से निर्देशक के बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के इन्होंने अपना 26 साल की उम्र में कैरियर की शुरुआत की थी करण जौहर के साथ

मुखर्जी का जीवन परिचय जीवन परिचय
अयान मुखर्जी

कौन है अयान मुखर्जी

अयान मुखर्जी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर है, अयान मुखर्जी बॉलीवुड के निर्देशकों में से एक हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में बतौर निर्देशक बड़ी पहचान बना चुके हैं उन्होंने बहुत ही कम उम्र में निर्देशन में अपना कदम रखा है

अयान मुखर्जी का जीवन परिचय

पूरा नामअयान मुखर्जी
जन्म4 अगस्त 1985
जन्म स्थान कोलकाता
उम्र37 वर्ष(2022)
शिक्षासॉफ्टवेयर इंजीनियर(Dropped)
स्कूल का नामजमुना बाई नरसी स्कूल, Mumbai
कॉलेज का नामराजीव गांधी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, Mumbai
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय

अयान मुखर्जी का परिवार

पिता का नामदेब मुखर्जी
माता का नामअमृत मुखर्जी
दादा का नामसशधर मुखर्जी

अयान मुखर्जी का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

अयन मुखर्जी का जन्म 15 अगस्त 1983 को कोलकाता के पश्चिम बंगाल में हुआ था उनके पिता बंगाली सिनेमा घर के एक्टर देव मुखर्जी हैं जो दादाजी बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता थे अयान मुखर्जी फिल्म एक्ट्रेस काजोल, तनीषा रानी, मुखर्जी के कजन भाई भी हैं,

शिक्षा,

अयान मुखर्जी अपनी शुरुआती पढ़ाई जमनाबाई नरसी स्कूल से की है स्नातक की डिग्री इन्होंने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से की लेकिन वह बीच में अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ कर निर्देशक की दुनिया में कदम रखे और “स्वदेश” फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया,

अयान मुखर्जी का कैरियर

जैसा कि मैंने आपको बताया अयान मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक आशुतोष गोभी कर के साथ किए हैं और उस फिल्म का नाम स्वदेश था

स्वदेस फिल्म के बाद उन्होंने कभी अलविदा ना कहना मैं काम किया, कुछ समय के बाद आर्य ने बतौर निर्देशक फिल्म वेक अप सिड में बतौर निर्देशक डेब्यू किए हैं

यह भी पढ़ें:-

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”अयान मुखर्जी का जीवन परिचय | Ayan Mukherjee Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

370d37bed1dd300039651137f5c4383f?s=250&r=g जीवन परिचय
Mukesh Pandit
Mukesh Pandithttps://freemehelp.net/
www.FreeMeHelp.net में आपका स्वागत है , इस ब्लॉग पर हम रोजाना रोज़मर्रा से जुडी updates को शेयर करते रहते हैं. मुख्य रूप से हिंदी में कोई नयी वेब सीरीज या मूवी का Reviews,Biographyसाथ ही साथ Latest Trends के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular