HomeEditorअभिनेत्री उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय | Urvashi Rautela Biography in Hindi

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय | Urvashi Rautela Biography in Hindi

Rate this post

उर्वशी रौतेला का जन्म 25 फरवरी 1994 के उत्तराखंड राज्य में हुआ था वर्तमान में वह मुंबई महाराष्ट्र में रहती है उर्वशी रौतेला एक भारतीय अभिनेत्री है और मॉडल भी है जो भारतीय फिल्म में काम करती है उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अनिल शर्मा की एक्शन मूवी फिल्म सिंह साहब ग्रेट से की थी,

उर्वशी रौतेला अपने स्कूल के द्वारा मॉडलिंग की शुरुआत की थी उन्होंने 17 साल की उम्र में इंडिया का मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया था इसके साथ ही सन 2011 में उन्होंने मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर के खिताब भी जीत गया था और और मिस एशियन सुपरमॉडल का किताब 2011 में कर चुकी है,

उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय जीवन परिचय
उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय

पूरा नामउर्वशी रौतेला
उपनामज्ञात नहीं
व्यवसायअभिनेत्री मॉडल
जन्म25 मार्च 1994
जन्म स्थानकोटद्वार उत्तराखंड भारत
उम्र28 (2022)
शिक्षाज्ञात नहीं
स्कूल का नामज्ञात नहीं
कॉलेज का नामज्ञात नहीं
राष्ट्रीयताभारतीय

उर्वशी रौतेला का परिवार

पिता का नाममनवर सिंह
माता का नाममीरा सिंह
भाई का नामयस रौतेला
बहन का नामज्ञात नहीं

उर्वशी रौतेला का कैरियर

उर्वशी रौतेला ने अपना फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 में की थी उनकी पहली फिल्म का नाम सिंह साहब द ग्रेट इस फिल्म में उनका भूमिका मिनी का था

उर्वशी रौतेला सन 2012 मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने की तो विवादों में घिर गई, उम्र कम होने की वजह से वह इस प्रतियोगिता से निष्कासित कर दी गई थी लेकिन बाद में उन्होंने सन 2015 में इस प्रतियोगिता में भाग लिया और जीत दर्ज किए,

उर्वशी रौतेला का फिल्मों का नाम

वर्षफिल्म का नाम
2013सिंह साब द ग्रेट
2015Mr. Airavata
2016सनम रे
2016ग्रेट ग्रैंड मस्ती
2017काबिल
2017प्रो वासनी
2018हेट स्टोरी 4
2019पागलपंती
2020वर्जिन भानुप्रिया
2022The Legend
2022दिल है ग्रे(Upcoming)

Full Video Song of उर्वशी रौतेला

Full Video Song , Credit: Own

यह भी पढ़ें:-

FAQ

Q: उर्वशी रौतेला का जन्म कब हुआ था

Ans: उर्वशी रौतेला का जन्म 25 मार्च 1994 को हुआ था

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय | Urvashi Rautela Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

370d37bed1dd300039651137f5c4383f?s=250&r=g जीवन परिचय
Mukesh Pandit
Mukesh Pandithttps://freemehelp.net/
www.FreeMeHelp.net में आपका स्वागत है , इस ब्लॉग पर हम रोजाना रोज़मर्रा से जुडी updates को शेयर करते रहते हैं. मुख्य रूप से हिंदी में कोई नयी वेब सीरीज या मूवी का Reviews,Biographyसाथ ही साथ Latest Trends के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular