अयान मुखर्जी भारतीय फिल्म के निर्देशक हैं जिनका जन्म 4 अगस्त 1985 कोलकाता शहर में हुआ था इनके पिता का नाम देव मुखर्जी है और दादाजी का नाम सशlधर मुखर्जी था, अयान मुखर्जी पैसे से निर्देशक के बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के इन्होंने अपना 26 साल की उम्र में कैरियर की शुरुआत की थी करण जौहर के साथ
कौन है अयान मुखर्जी
अयान मुखर्जी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर है, अयान मुखर्जी बॉलीवुड के निर्देशकों में से एक हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में बतौर निर्देशक बड़ी पहचान बना चुके हैं उन्होंने बहुत ही कम उम्र में निर्देशन में अपना कदम रखा है
अयान मुखर्जी का जीवन परिचय
पूरा नाम | अयान मुखर्जी |
जन्म | 4 अगस्त 1985 |
जन्म स्थान | कोलकाता |
उम्र | 37 वर्ष(2022) |
शिक्षा | सॉफ्टवेयर इंजीनियर(Dropped) |
स्कूल का नाम | जमुना बाई नरसी स्कूल, Mumbai |
कॉलेज का नाम | राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, Mumbai |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
धर्म | हिंदू |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
अयान मुखर्जी का परिवार
पिता का नाम | देब मुखर्जी |
माता का नाम | अमृत मुखर्जी |
दादा का नाम | सशधर मुखर्जी |
अयान मुखर्जी का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
अयन मुखर्जी का जन्म 15 अगस्त 1983 को कोलकाता के पश्चिम बंगाल में हुआ था उनके पिता बंगाली सिनेमा घर के एक्टर देव मुखर्जी हैं जो दादाजी बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता थे अयान मुखर्जी फिल्म एक्ट्रेस काजोल, तनीषा रानी, मुखर्जी के कजन भाई भी हैं,
शिक्षा,
अयान मुखर्जी अपनी शुरुआती पढ़ाई जमनाबाई नरसी स्कूल से की है स्नातक की डिग्री इन्होंने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से की लेकिन वह बीच में अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ कर निर्देशक की दुनिया में कदम रखे और “स्वदेश” फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया,
अयान मुखर्जी का कैरियर
जैसा कि मैंने आपको बताया अयान मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक आशुतोष गोभी कर के साथ किए हैं और उस फिल्म का नाम स्वदेश था
स्वदेस फिल्म के बाद उन्होंने कभी अलविदा ना कहना मैं काम किया, कुछ समय के बाद आर्य ने बतौर निर्देशक फिल्म वेक अप सिड में बतौर निर्देशक डेब्यू किए हैं
यह भी पढ़ें:-
- राशिद खान का जीवन परिचय
- निर्मल चौधरी का जीवन परिचय
- सुष्मिता सेन का जीवन परिचय
- उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय
- सोनाली फोगाट का जीवन परिचय
अंतिम कुछ शब्द
दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”अयान मुखर्जी का जीवन परिचय | Ayan Mukherjee Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे
अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”