Homeगायकसिंगर राहुल जैन का जीवन परिचय | Who is Rahul Jain Biography...

सिंगर राहुल जैन का जीवन परिचय | Who is Rahul Jain Biography in Hindi

Rate this post

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे राहुल जैन के बारे में राहुल जैन कौन है क्या करते हैं कहां के रहने वाले हैं इन सभी के बारे में आज हम बात करेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से राहुल जैन एक भारतीय सिंगर गायक संगीतकार और गीतकार है जिन्होंने बॉलीवुड और भारतीय टेलीविजन उनके सर्वश्रेष्ठ कामों के लिए जाना जाता है

राहुल जैन का जीवन परिचय जीवन परिचय
राहुल जैन

राहुल जैन ने अपना गीतकार सन 2016 में हिंदी फिल्म ‘ तेरी याद’ से शुरुआत की थी, राहुल जैन का पढ़ाई के क्षेत्र में उन्होंने डिग्री हासिल किए सिविल इंजीनियरिंग की राहुल जैन का जन्म 29 अप्रैल 1993 के इंदौर शहर के मध्य प्रदेश में हुआ था उनके पिता का नाम राजेंद्र जैन है और माता का नाम पद्मा है जो एक लेखिका है

विवादों का कारण

  • 30 वर्षीय फैशन डिजाइनर द्वारा लगाए गए रेप के शिकायत के बाद विवादों में घिर गए हैं
  • महिला के कहने अनुसार राहुल अपने अंधेरी स्थित घर में बुलाकर उनके साथ बलात्कार किए हैं
  • यह मामला 11 अगस्त की हुई पुलिस ने संगीतकार राहुल के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज कर ली है
  • यह जानकारी हम सोशल मीडिया से लिए हैं यह रिपोर्ट सही या गलत का प्रमाण हमारे पास नहीं है

राहुल जैन का जीवन परिचय

पूरा नामराहुल जैन
जन्म29 अप्रैल 1993
जन्म स्थानइंदौर मध्य प्रदेश
पिता का नामराजेंद्र जैन
माता का नामपदमा
Pessगायक
राष्ट्रीयताभारतीय
विवाहिताज्ञात नहीं है
धर्मजैन

राहुल जैन का कैरियर

  • राहुल जैन का कैरियर फर्स्ट टाइम उनको पापुलैरिटी मिली थी सन 2014 में एमटीवी शो स्टार शो के माध्यम से, राहुल जैन ने काफी सारे गाने गाए हैं जो इस प्रकार है तेरी याद आने वाले कल घर से निकला ना तुम रहो ना हम और चल दिया जैसे फिल्मों में गाने गाए हैं
  • राहुल जैन ने बतौर बतौर म्यूजिक कंपोज भी किए हैं उन्होंने कागज और झूठा कहीं का जैसे फिल्मों और कुछ वेब सीरीज के लिए गाने भी कंपोज किए हैं

Also Read:

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”सिंगर राहुल जैन का जीवन परिचय | Who is Rahul Jain Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

370d37bed1dd300039651137f5c4383f?s=250&r=g जीवन परिचय
Mukesh Pandit
Mukesh Pandithttps://freemehelp.net/
www.FreeMeHelp.net में आपका स्वागत है , इस ब्लॉग पर हम रोजाना रोज़मर्रा से जुडी updates को शेयर करते रहते हैं. मुख्य रूप से हिंदी में कोई नयी वेब सीरीज या मूवी का Reviews,Biographyसाथ ही साथ Latest Trends के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular