पूर्व क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित का जीवन परिचय | Who is Chandrakant Pandit Biography in Hindi

आज हम बात करेंगे चंद्रकांत पंडित के बारे में चंद्रकांत पंडित कौन है, क्या करते हैं, किस देश का क्रिकेटर थे, और अभी क्या करते हैं, इन सभी सवालों का उत्तर इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिलेगी, चंद्रकांत पंडित का पूरा नाम चंद्रकांत सीताराम पंडित है जिनका जन्म 30 सितंबर 1961 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था यह एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर है जिन्होंने सन 1986 से लेकर 1992 तक भारतीय क्रिकेटर के तौर पर खेलें

पूर्व भारतीय क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित

इन 6 साल के कार्यकाल भारतीय क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित ने पांच टेस्ट और 6 एकदिवसीय मैच खेले, चंद्रकांत पंडित भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए विकेटकीपर और बल्लेबाज भी करते थे, सर्वप्रथम इन्होंने 19 जून 1986 को हेडिंग्ले लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किए और इस मैच में भारत ने इस सीरीज पर कब्जा किय 2-0 से,

चंद्रकांत सीताराम पंडित का एक दिवसीय पदार्पण 10 अप्रैल 1986 को ऑस्ट्रेलिया एशिया कप में शाहजहां में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था,

चंद्रकांत पंडित का जीवन परिचय

पूरा नामचंद्रकांत सीताराम पंडित
जन्म30 दिसंबर 1961
जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र
Pesaक्रिकेटर
रोलविकेटकीपर एंड बैट्समैन
बैटिंग शैलीराइट हैंड बैट्समैन
पिता का नामज्ञात नहीं
माता का नामज्ञात नहीं
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू
टेस्ट क्रिकेट पदार्पण 19 जून 1986 vs इंग्लैंड
अंतिम टेस्ट क्रिकेट25 जनवरी 1992 vs ऑस्ट्रेलिया
फर्स्ट एकदिवसीय पदार्पण10 अप्रैल 1986 vs न्यूजीलैंड
अंतिम एकदिवसीय 20 जनवरी 1992 vs ऑस्ट्रेलिया

चंद्रकांत पंडित का कैरियर

  • चंद्रकांत पंडित का पर्दाफाश 19 जून 1986 को हेडिंग्ले लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किए थे, जिसमें भारत ने इस सीरीज पर कब्जा हुई थी
  • एकदिवसीय क्रिकेट प्रतापगढ़ 10 अप्रैल 1986 को ऑसलिया में एशिया कप में शाहजहां में न्यूजीलैंड के खिलाफ किए थे,
  • 1987 में खेले गए विश्व कप का टीम में भी हिस्सा लिए थे
  • अपना कैरियर के कार्यकाल में इन्होंने 5 टेस्ट और 36 मैच खेले
  • पांच टेस्ट में उन्होंने 171 रन बनाए और एकदिवसीय क्रिकेट में 290 रन बनाए
  • हाईएस्ट रन टेस्ट क्रिकेट में इनका 39 था और ओडीआई में 33 था
  • लास्ट ओडीआई मैच इन्होंने 20 जनवरी 1992 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे
Mukesh Pandit

1 thought on “पूर्व क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित का जीवन परिचय | Who is Chandrakant Pandit Biography in Hindi”

  1. Pingback: मनीष सिसोदिया का जीवन परिचय | Manish Sisodiya Biography in Hindi -

Leave a Comment