ज़ीनत अमान का जन्म १९ नवम्बर, १९५१ को बॉम्बे (अब मुंबई), भारत में हुआ था। उनका पूरा नाम ज़ीनत अमान खान है।
उनके पिता का नाम आमानुल्लाह खान था और मां का नाम स्टेपनी इस्मेल था। वह एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है जो 1970 और 1980 के दशक में बॉलीवुड में एक चर्चित नाम बन गई थीं।
ज़ीनत ने अपनी अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म "हुम तुम और वो" (1971) से की थी
इसके बाद "हरीजन" (1972) और "यादों की बारात" (1973) जैसी महत्वपूर्ण फिल्मों में भी अभिनय किया।