सुष्मिता सेन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का अभिनेत्री है इनका जन्म 19 नवंबर 1975 के हैदराबाद शहर के आंध्र प्रदेश राज्य में हुआ था, उनके पिता का नाम सुधीर सिंह है और माताजी का नाम सुभाष सैनी सुष्मिता सेन की मां ज्वेलरी डिजाइनर है और पिता एक सेवानिवृत्त वायुसेना बी कमांडर है
सुष्मिता सेन का जीवन परिचय (Sushmita Sen Biography in Hindi)
पूरा नाम | सुष्मिता सेन |
जन्म | 19 नवंबर 1975 |
जन्म स्थान | हैदराबाद आंध्र प्रदेश |
उम्र | 47( 2022) |
व्यवसाय | अभिनेत्री मॉडल |
ऊंचाई | 5 फिट 9 इंच |
शिक्षा | पत्रकारिता में स्नातक |
स्कूल | एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट, दिल्ली |
नागरिकता | भारतीय |
धर्म | हिंदू धर्म |
पहली फिल्म | दस्तक 1996 |
वैवाहिक स्थिति | अवैवाहिक |
सुष्मिता सेन का प्रारंभिक जीवन
जैसा कि मैंने आप सब को बताया 19 नवंबर 1975 को सुषमा सिंह का जन्म आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ था उनके पिता का नाम सुधीर सिंह है और माताजी का नाम सुभाष सैनी सुष्मिता सेन की मां ज्वेलरी डिजाइनर है और पिता एक सेवानिवृत्त वायुसेना बी कमांडर है,
सन 90 के दशक में सुष्मिता सेन सबसे खूबसूरत महिला के तौर पर मानी जाती थी उन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी भारत के 1 प्रसिद्ध मॉडल और हिंदी सिनेमा में काम करने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन 18 साल की उम्र में पहली बार मिस इंडिया का खिताब जीता था
इसके बाद मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम कर लिया, व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करें तो सुष्मिता सेन एक बहुत ही खुश मिजाज महिला है फिल्म जगत में आने के बाद बहुत सारे लोग उनके साथ अपने अफेयर के किस्से सुर्खियों में बने हैं मगर अभी तक उन्होंने किसी शादी नहीं की
सुष्मिता सेन गोद लेने वाले लड़कियों का नाम
सुष्मिता सेन ने दो लड़की का गोद लिया है जिनका नाम रिमी और अलीशा है इनकी पूरी जिम्मेदारी सुष्मिता सेन अच्छे से निभा रही है,
सुष्मिता सेन का परिवार
पिता का नाम | सुबीर सेन |
माता का नाम | शिवराज सिंह |
पति का नाम | ज्ञात नहीं(Unmarried) |
गोद लेने वाले बच्चों का नाम | रेनी और अलीशा |
भाई का नाम | राजीव सेन |
सुष्मिता सेन का शिक्षा
सुष्मिता सेन का शिक्षा पिता के साथ एयर फोर्स में रहती थी और वहीं पर प्रारंभिक शिक्षा हुई है जो उस स्कूल का नाम है एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट दिल्ली स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने तेलगाना जाकर प्रचलित कॉलेज सेंट में अपना आगे की पढ़ाई पूरी की,
सुष्मिता सेन का कैरियर
सुष्मिता सेन अपनी पहली डायरेक्टर फिल्म महेश भट्ट के साथ शुरू की थी इस फिल्म का नाम था दस्तक या फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी लेकिन फ्लॉप हो गई, इस फिल्म में उन्होंने मुख्य रूप से चरित्र का अपने किया,
पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद उनकी दूसरी फिल्म का नाम जोर है इनका दूसरा फिल्म नहीं चल पाया यह भी फ्लॉप साबित हुई
अब बारी तीसरी फिल्म की इनकी किसी फिल्म का नाम सिर्फ तुम है जो दिलबर दिलबर गाने से, मिलती मिली इस फिल्म में को काफी पसंद किया गया और यह फिल्म हिट हो गई,
सुष्मिता सेन के फिल्मों का नाम
दस्तक, जोर, सिर्फ तुम, बीवी नंबर वन, हिंदुस्तान की कसम, आगाज, बस इतना सा ख्वाब, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, फिलहाल, तुमको ना भूल पाएंगे, आंखें, लीला, समय, पैसा वसूल, मैं हूं ना, वास्तु शास्त्र, बेवफा, मैं ऐसा ही हूं, मैंने प्यार क्यों किया, चिंगारी राम गोपाल वर्मा की आग, डू नॉट डिस्टर्ब दूल्हा मिल गया, और नो प्रॉब्लम,
मॉडलिंग करियर
फेमिना मिस इंडिया
सन 1994 में किशोरी के रूप में सुष्मिता सेन मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेकर उन्होंने मिस यूनिवर्स करते हुए फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता
मिस यूनिवर्स
सन 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला बनी इस प्रतियोगिता में सुष्मिता ने मूल रूप से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया था बट बाद और आखिरी चरण में उन्होंने इस किताब पर अपना कब्जा किया,
सुष्मिता सेन का सम्मान और पुरस्कार
वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था
यह भी पढ़ें:-
- राशिद खान का जीवन परिचय
- निर्मल चौधरी का जीवन परिचय
- सुष्मिता सेन का जीवन परिचय
- उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय
- सोनाली फोगाट का जीवन परिचय
अंतिम कुछ शब्द
दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”अभिनेत्री सुष्मिता सेन का जीवन परिचय | Sushmita Sen Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे
अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”
4 thoughts on “अभिनेत्री सुष्मिता सेन का जीवन परिचय | Sushmita Sen Biography in Hindi”