किक्रेटर सरफराज खान का जीवन परिचय | Sarfaraz Khan Biography in Hindi

सरफराज खान का जीवन परिचय, बायोग्राफी, शादी ,गर्लफ्रेंड , आयु, परिवार (Sarfaraz Khan Biography Marriege in Hindi) (Age, Family, Brother, Girlfriend, GF )

सरफराज खान का वास्तविक नाम सरफराज नौशाद खान है यह एक भारतीय क्रिकेटर है जो रणजी ट्रॉफी मुंबई और इंडियन की तरफ से खेलते हैं सरफराज 2014 और 2016 में अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में सरफराज ने भारत की तरफ से खेलते हुए अपने कैरियर की शुरुआत की थी वह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर है,

सरफराज खान

सरफराज का जीवन परिचय

नामसरफराज खान
पूरा नामसरफराज नौशाद खान
उम्र25 साल (2022 का)
जन्म की तारीख22 अक्टूबर 1997
जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र
शिक्षाउच्च विद्यालय
स्कूल का नामरिजवी इनफील्ड हाई स्कूल
व्यवसायक्रिकेटर
भूमिकामिडिल ऑलराउंडर बल्लेबाज
बल्लेबाजी शैलीदाएं हाथ का बल्लेबाज
बॉलिंग की शैलीलेग ब्रेक
देबूT20 2014 आईपीएल 2014 रणजी ट्रॉफी 2015
टीममुंबई क्रिकेट टीम भारतीय अंडर-19
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्ममुस्लिम धर्म
वैवाहिक स्थितिअविवाहित

सरफराज खान का प्रारंभिक जीवन

जैसा कि मैंने आप सब को बताया सरफराज खान का जन्म 22 अक्टूबर 1997 को मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ था सरफराज खान अधिकतर बचपन अपना खेल के मैदान में दिखाया है उनका पिता के नाम नौशाद खान सरफराज है उनके पिता एक कोच के तौर पर हैं छोटी उम्र से सरफराज ने अपने पिता एवं कुछ नौशाद खान को देख रहे थे

सरफराज खान का परिवार

पिता का नामनौशाद खान
माता का नामतबस्सुम खान
बहन का नामज्ञान नहीं
भाई का नाममोहसिन खान और मोइन खान

सरफराज का क्रिकेट कैरियर

सरफराज भाई दिसंबर 1914 को बंगाल के तरफ से घरेलू क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रथम श्रेणी में अपना पदार्पण किए थे उन्होंने 22 प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का मौका जिन्हें छह शतक छह शतक की मदद से 2099 रन बना चुके हैं

T20 में पदार्पण

2 अप्रैल 2014 को सौराष्ट्र टीम के खिलाफ खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया और उन्होंने अभी तक 72 की 20 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें 132 स्ट्राइक रेट से 803 रन बनाने में सफल रहे

सरफराज का आईपीएल में पदार्पण

साल 2015 में सरफराज ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला मैच की शुरुआत रॉयल चैलेंज बेंगलुरु टीम से किया उस समय उनकी उम्र मात्र 17 साल थी उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ खेला था और उस मैच में 11 गेंदों में 7 रन बनाए थे

अगले 4 साल तक सर आज राजनगर की टीम का हिस्सा रहे साल 2019 में उन्होंने पंजाब में शामिल कर लिया गया और 2 साल तक इलेवन पंजाब खेलते रहे साल 2022 में दिल्ली क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे

सरफराज खान का रणजी ट्रॉफी

सन 2022 में मध्यप्रदेश ने मुंबई को मात देकर रणजी ट्रॉफी अपने नाम के लिए फाइनल मुकाबले में मुंबई के सरफराज खान ने अपने बल्लेबाजी से सबको चौका दीया, सरफराज ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में नौवें पारी में 122.75 के स्ट्राइक रेट की मदद से 982 रन बनाने में सफलता हासिल की,

2022 का रणजी ट्रॉफी का सर्वाधिक स्कोर 2075 रन रहा लेकिन सीजन के दौरान उन्होंने चार शतक और दो बार अर्थ शतक बनाने में सफलता हासिल की

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”किक्रेटर सरफराज खान का जीवन परिचय | Sarfaraz Khan Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

Mukesh Pandit

Leave a Comment