उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री, नब किशोर दास का जीवन परिचय, निधन, I Naba Kishore Das Biography, Death in Hindi

0
नब किशोर दास का जीवन परिचय, निधन, आयु, शिक्षा, जीवनी, अभिनेता, परिवार, जाति, भाषण, Nab Kishore Das's life introduction, age, education, biography, actor, family, caste, speech
Rate this post

नब किशोर दास का जीवन परिचय, निधन, आयु, शिक्षा, जीवनी, अभिनेता, परिवार, जाति, भाषण, Nab Kishore Das’s life introduction, age, education, biography, actor, family, caste, speech

उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास पर जानलेवा हमला, आज हम बात करेंगे उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नबकिशोर के जीवन परिचय के बारे में, कौन थे, नब किशोर दास क्या करते थे, नव किशोर दास एक राजनीतिज्ञ थे जो वर्तमान में बीजू जनता दल (BJD) पार्टी के राजनेता थे उन्होंने राजनीतिक 30 साल की उम्र में शुरू कर दी थी, कई सालों तक कांग्रेस के साथ काम करने के बाद पिछले 4 सालों पहले बीजू जनता दल (BJD) का दामन थे, जिन्हे उन्हें स्वास्थ्य मंत्री का जिम्मेदारी दिया गया

कौन थे नब किशोर दास ?

उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नबकिशोर दास बीजू जनता दल(BJD) के नेता थे जिन्होंने उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे, अपनी राजनीति शुरुआत वर्ष 2004 में पहली बार कांग्रेस पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ा था विधानसभा का जिसमें उनके हार का सामना करना पड़ा,

नबकिशोर दास का मृत्यु का कारण ?

आज दिनांक 29 जनवरी 2023 को एक कार्यक्रम में जाते हुए उनको अज्ञात आदमी ने गोली मार दी अज्ञात आदमी का पहचान किया जा रहा है

nab kishore das biography जीवन परिचय
Naba Kishore Das

नबकिशोर दास का राजनीतिक कैरियर?

  • कैरियर की बात करो तो झाड़सुगुड़ा विधानसभा चुनाव से 2004 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा
  • इसके बाद उन्होंने वर्ष 2009 में कांग्रेस की ओर से टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की,
  • एक बार फिर वर्ष 2014 में उन्होंने काग्रेस प्रत्याशी के रूप में झारसुगुड़ा विधानसभा से चुनाव लड़कर जीत हासिल की
  • इस प्रकार वर्ष 2019 में लगातार तीसरी बार चुनाव जीत हासिल की विधानसभा चुनाव, नव किशोर दास अपने क्षेत्र के सबसे प्रभावशाली नेता हैं

नब किशोर दास का सुर्खियों

पहली बार बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता नव किशोर दास हाल ही में खबरों में थे जब उन्होंने कथित तौर पर महाराष्ट्र के एक मंदिर में ₹1 करोड़ों रुपए से अधिक सोने का कलश दान किए थे, और महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर में 1.7 किलोग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी से बने कलस दान किए जो देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है,

FAQ

Q: नबकिशोर दास कौन थे ?

Ans: उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री तथा बीजू जनता दल(BJD) के वरिष्ठ नेता नब किशोर दास एक राजनीतिज्ञ थे

Q: नबकिशोर दास ने पहली बार विधानसभा का चुनाव कब लड़ा ?

Ans: नबकिशोर दास ने पहली बार विधानसभा के चुनाव वर्ष 2004 में लड़ा था

Q: पूर्व में किस पार्टी के नेता थे ना किशोर नव किशोर दास

Ans: कांग्रेस पार्टी के नेता थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here