Homeजीवन परिचयमुक्ता तिलक की जीवन परिचय, निधन | Mukta Tilak Biography, Death, in...

मुक्ता तिलक की जीवन परिचय, निधन | Mukta Tilak Biography, Death, in Hindi

Rate this post

मुक्ता तिलक की जीवन परिचय, निधन, बायोग्राफी, शादी, आयु, परिवार ( Mukta Tilak Biography, Death) ( Age, Family, Brother, )

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे हम मुक्ता तिलक की जीवन परिचय के बारे में मुक्ता तिलक कौन थी क्या करती थी तथा व्यवसाय क्या था इन सभी के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से देखेंगे, मुक्ता तिलक एक भारतीय राजनीति की थी जिन्होंने 2019 में भारतीय चुनाव पार्टी के सदस्य के रूप में कस्बा पेठ से विधानसभा का चुनाव जीती थी इनका जन्म 17 अगस्त 1965 को हुआ था, तथा दुर्भाग्यपूर्ण आपको सूचित किया जा रहा है कि आज दिनांक 5 दिसंबर 2022 को उनका निधन हो गया, यह जानकारी हमें सोशल मीडिया से प्राप्त हुई है

Mukta Tilak Biography Death in Hindi 1 जीवन परिचय
Mukta Tilak

मुक्ता तिलक की जीवन परिचय (Biography of Mukta Tilak)

पूरा नाममुक्ता शैलेश तिलक
जन्म की तारीख17 अगस्त 1965
निधन की तारीख22 दिसंबर 2022
उम्र57 साल (2022)
व्यवसायराजनीतिज्ञ, सोशल वर्कर
पार्टी का नामभारतीय जनता पार्टी
राष्ट्रीयताभारतीय
शिक्षाग्रेजुएट
निर्वाचन क्षेत्र का नामकस्बा पेठ

मुक्ता तिलक की मृत्यु का कारण (Mukta Tilak Death Reason)

सोशल मीडिया चैनल खारे के अनुसार लंबे वर्षों से चल रहा है कैंसर बीमारी होने के कारण उनकी मृत्यु आज दिनांक 2022 पुणे में हुई है, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी वह पुणे के मेयर जिले से 2017 से 2019 की अवधि विधानसभा समा के लिए चुनी गई थी

मुक्त तिलक ने पहली बार विधायक जी पुणे सर की कसम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था, 10 दिन पहले उन्होंने उनको भर्ती कराया गया था सर्जिकल ऑंकोलॉजिस्ट और गैलेक्सी केयर अस्पताल में जो आज दिनांक दोपहर 3:30 बजे उन्होंने अपने अंतिम सांसे ली,

व स्वतंत्र सेनानी लोकमान्य तिलक की पर्वती थी भारत एक स्थानीय पदाधिकारी ने कहा कि उनके परिवार में पति शैलेश तिलक एक बेटी और एक बेटा है अपनी बीमारी के बावजूद तिलक ने क्रमशः इस साल मई और जून में हुए विधानसभा और महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के दौरान अपना वोट डालने के लिए पुणे में मुंबई की यात्रा की

मुक्ता तिलक का परिवार ( Mulla Tilak Family)

माता का नामअभी जानकारी प्राप्त नहीं है
पिता का नामअभी जानकारी प्राप्त नहीं है
पति का नामशैलेश तिलक
पुत्र का नामकुणाल
पुत्री नामचैत्राली

मुक्ता तिलक की करियर

मुक्ता तिलक महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य तिलक की Parpoti शैलेश तिलक की पत्नी है, जिन्होंने पुणे के पुराने नारायण पेठ सदासीव पेठ क्षेत्र के भाजपा के टिकट पर अपना लगातार चौथा चुनाव जीता

जबकि इन्हीं के परिवार के सदस्य इनके भतीजे रोहित तिलक की तरह कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं बट इन्होंने भाजपा का पक्ष लिया

Web- Story

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”मुक्ता तिलक की जीवन परिचय, निधन|Mukta Tilak Biography, Death, in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

FAQ

Q: मुक्ता शैलेश तिलक कौन थी ?

Ans: मुक्ता शैलेश तिलक एक भारतीय राजनीतिज्ञ थी तथा महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की ParPoti Thi,

Q: मुक्ता शैलेश तिलक का जन्म कब हुआ था

Ans: मुक्ता शैलेश तिलक की जन्म 17 अगस्त 1965 को हुई थी

Q: मुक्ता शैलेश प्लस किस पार्टी के नेता थी

Ans: मुक्ता शैलेश तिलक भारतीय जनता पार्टी के नेता थे,

Q: मुक्ता शैलेश तिलक का मृत्यु का कारण

Ans: मुक्ता शैलेश तिलक का लंबी बीमारी के कारण मृत्यु हुई है उनको कैंसर था

FreeMeHelp Team
FreeMeHelp Teamhttps://freemehelp.net
The Team Work, Learn And Earn Gyan all internet ki Duniya Bilkul Free.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular