गुरु नानक जी की जयंती 2022 | Guru Nanak Dev Ji Biography in Hindi

गुरु नानक जी के जीवन के बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से पढ़ेंगे गुरु नानक साहब सिख समाज के संस्थापक कल आते हैं उनका जन्म गुरु नानक जयंती के रुप में प्रतिवर्ष सिख समाज बड़े उत्साह से मनाते हैं यह पर्व पाकिस्तान में भी उत्साह के रूप में मनाया जाता है, गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा के 1469 मैं हुआ था तथा इनकी मृत्यु 22 सितंबर 1539 को करतारपुर मैं हुआ था जो अभी पाकिस्तान में है

गुरु नानक देव

गुरु नानक देव की जीवन परिचय

पूरा नामगुरु नानक देव जी
जन्म की तारीख1469
जन्म स्थानकरतारपुर, पाकिस्तान
मृत्यु की तारीख22 सितंबर 1539
उम्र
मृत्यु का स्थानकरतारपुर, पाकिस्तान
स्मारक समाधिकरतारपुर, पाकिस्तान
कार्यकाल1499 – 1539
धार्मिक मान्यतासिख पंथ की स्थापना
जीवन साथी का नामसुलक्खनी देवी
पिता का नामलाला कल्याण राय
माता का नामकृपया देवी जी

गुरु नानक देव जी प्रारंभिक जीवन एंड शिक्षा

जैसा कि आप सभी को मैंने बताया गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था, इनका जन्म रावी नदी के किनारे स्थित तलवण्डी नामक गांव में कार्तिक पूर्णिमा को एक क्षत्रिय परिवार में हुआ था, तलवण्डी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है,

गुरु नानक देव जी का जन्म स्थान गुरुद्वारा ननकाना साहिब पाकिस्तान में है तथा समाधि स्थल करतारपुर साहिब पाकिस्तान में स्थित है

कुछ विद्वान लोग गुरु नानक जी का जन्म तिथि 15 अप्रैल 1489 को मनाते हैं किंतु पसली तिथि के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा को ही गुरु नानक जी का जन्म तिथि मनाया जाता है जो हर वर्ष दीपावली के 15 दिन के बाद पड़ता है,

गुरु नानक देव जी का पिता के नाम महंता कल चंद खत्री है तथा माता जी का नाम तृप्ता देवी जी, गुरु गोविंद नानक जी बचपन से ही प्रखर बुद्धि के लक्षण दिखाई देने लगे थे पढ़ने लिखने में इनका मन नहीं लगा 7- 8 साल की उम्र में स्कूल छूट गए क्योंकि भगवान प्राप्ति के संबंध में इनके प्रश्नों के आगे अध्यापक ने हार मान ली थी,

आध्यात्मिक चिंतन और सत्संग में व्यतीत करने लगे बचपन के समय में कई चमत्कारी घटनाएं घटी जिन्हें देखकर गांव के लोग इन्हें दिव्य व्यक्तिगत मानने लगे और बचपन के समय इन्हें श्रद्धा रखने वाले में इनकी बहन नानकी तथा गांव के शासक राय Bular प्रमुख थे,

गुरु नानक देव जी का परिवार

पिता का नामलाला कल्याण राय
माता का नामतृप्ता देवी जी
पत्नी का नामसुलक्खनी देवी
बहन का नामनानकी

गुरु नानक देव जी की मृत्यु

जैसा कि मैंने आप सभी को बताया गुरु नानक देव जी का मृत्यु 22 सितंबर 1589 को करतारपुर नामक एक मैं हुआ था जो फिलहाल में अभी पाकिस्तान में स्थित है, मृत्यु के अंतिम समय के दिनों में ख्याति बहुत बढ़ गई थी और उनके विचारों में भी परिवर्तन हुआ था सौम्य अपने परिवार वर्ग के साथ रहने लगे और मानवता की सेवा में समय व्यतीत करने लगे

कुल दसों गुरु के नाम

  1. गुरु नानक देव
  2. गुरु अंगद देव
  3. गुरु अमर दास
  4. गुरु रामदास
  5. गुरु अर्जुन देव
  6. गुरु हरगोविद
  7. गुरु हर राय
  8. गुरु हरकिशन
  9. गुरु तेग बहादुर
  10. गुरु गोविंद सिंह

FAQ

गुरु नानक देव जी का जन्म कब हुआ था

गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल 1469 में पंजाब शहर में हुआ था

गुरु नानक जी का जन्म कौन से ग्राम में हुआ था

गुरु नानक देव जी का ग्राम का नाम तलवण्डी था

गुरु नानक देव जी किसका अवतार थे

गुरु नानक देव जी अलौकिक अवतार गुरु नानक देव जी हैं भारत के पावन भूमि पर कई संत महात्मा अवतरित हुए हैं जिन्होंने धर्म से विश्व सामान्य मनुष्य में अध्यात्म की चेतना जागृत कर उसका नाता ईश्वरी मार्ग से जुड़ा हुआ है

गुरु नानक देव जी किसकी भक्ति करते थे

गुरु नानक देव जी कबीर भगवान की भक्ति किया करते थे

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”गुरु नानक जी की जयंती 2022 | Guru Nanak Dev Ji Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

Mukesh Pandit

Leave a Comment