अभिनेत्री रिचा चड्डा की जीवन परिचय, आयु जीवनी, शिक्षा, जाति, संपत्ति

0
अभिनेत्री रिचा चड्डा की जीवन परिचय, आयु जीवनी, शिक्षा, जाति, संपत्ति
Rate this post

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे रिचा चड्डा के जीवन परिचय के बारे में अगर आप सभी को इनका जीवनी के बारे में नहीं पता है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से पढ़ सकते हैं, रिचा चड्डा का जन्म 18 दिसंबर 1986 अमृतसर, पंजाब, भारत में हुआ था

वह एक बॉलीवुड अभिनेत्री है, रिचा चड्डा ने अपने बॉलीवुड की शुरुआत सन 2008 में की थी उस फिल्म का नाम था “ओय लकी लकी ओय” इसमें उन्होंने डोली की भूमिका निभाई थी

Richa chadha जीवन परिचय
रिचा चड्डा

कौन है रिचा चड्डा ?

रिचा चड्डा भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल है जो बॉलीवुड में उन खास अभिनेत्रियों में से एक थे जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपने हिंदी फिल्मी के खास मुकाम पर पहुंच हासिल की है

रिचा चड्डा का जीवन परिचय

पूरा नामरिचा चड्ढा
उपनाममिस बाय
जन्म की तारीख18 दिसंबर 1986
उम्र36 साल
जन्म स्थानअमृतसर, पंजाब, भारत
व्यवसायअभिनेत्री
डेब्यू फिल्मओय लकी लकी ओय, 2008
राष्ट्रीयताभारतीय
आवासमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
शिक्षास्नातक, सोशल कम्युनिकेशन मीडिया, पोस्ट ग्रेजुएट
स्कूल का नामसरदार पटेल विद्यालय नई दिल्ली
कॉलेज का नामसेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली, सोफिया पॉलिटेक्निक मुंबई
धर्महिंदू
वैवाहिक स्थितिविवाहित

रिचा चड्ढा का प्रारंभिक जीवन

जैसा कि मैंने आप सब को बताया रिचा चड्डा का जन्म 18 दिसंबर 1986 को अमृतसर शहर के पंजाब में हुआ था, बाद में वह दिल्ली आ गई और अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में “ओय लकी लकी ओय” कॉमेडी ड्रामा फिल्म से शुरुआत की, शुरुआती के दिनों में रचा चड्डा ने भारत के अलावा पाकिस्तान देश में कई नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं,

रिचा चड्डा का परिवार

पिता का नामसोमेश चड्डा
माता का नामकुसुम चड्डा
पति का नामअली फजल
भाई का नामप्रणव, अंशुमन

रिचा चड्डा की शादी

रिचा चड्डा ने अपनी शादी 4 अक्टूबर 2022 को अपने बॉयफ्रेंड अली फजल से कर ली अली फजल एक अभिनेता और मॉडल है जो एक दूसरे को लंबे समय से वेट कर रहे थे

रिचा चड्ढा की पुरस्कार

  • साल 2013 में रिचा रिचा चड्डा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड्स का खिताब जीता था
  • उसके बाद 2014 में पुकारे के लिए कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किस श्रेण में स्क्रीन अवार्ड से सम्मानित किया गया था,
  • दोबारा साल 2015 में मसान फिल्म के लिए स्टारडस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया था

रिचा चड्ढा का फिल्मी करियर

रिचा चड्डा अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शुरुआत साल 2008 में की थी उस फिल्म का नाम था “ओय लकी लकी ओय” फिर उसके बाद साल 2010 में वह बेनी और बबलू फिल्म में नजर आई थी

रिचा चड्डा ने पहली बार साल 2012 में सुर्खियां बटोरी थी उस फिल्म का नाम था “गैंग्स ऑफ वासेपुर” इस फिल्म में उन्होंने नगमा खातून का किरदार निभाया जिससे और फिर दोबारा ‘गैंगस आफ वासेपुर-2″ में काम करने का मौका मिला,

रिचा चड्ढा का फिल्मों के नाम

2008ओय लकी लकी ओय
2010बेनी और बबलू
2012गैंग्स ऑफ वासेपुर
2012गैंगस आफ वासेपुर 2
2013फुकरे, शॉट्स, गलियों की रामलीला
2015मसान
2018धूमकेतु
2014इश्केरिया
2017जिया और जिया
2019सेक्शन 375
2020शकीला
2021मैडम चीफ मिनिस्टर

Web-Story

FAQ

Q: रिचा चड्ढा का पहली फिल्म कौन सी थी

Ans: रिचा चड्ढा का पहली फिल्म “ओए लकी लकी ओए” है

Q: रिचा चड्डा का पति का नाम क्या है

Ans: रिचा चड्डा का पति के नाम अली फजल है

Mukesh Pandit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here