अग्नीपथ स्कीम क्या है | Agnipath Yojana Kya Hai

अग्निपथ स्कीम उन भारत नौजवानों के लिए है जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं जिनकी उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल है उन्हीं लोग सेना में भाग ले सकते हैं और 4 साल की नौकरी कर सकते हैं, इस स्कीम में अधिकारियों से नीचे रैंक वाले व्यक्तियों के लिए रिकूपमेंट प्रोसेस शामिल है इस स्कीम के माध्यम से 75% जवानों को भर्ती महज 4 साल के अंदर की जाएगी योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को अग्निवीर कहा जाएगा,

Agnipath Yojana

आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के सपने को सकार करने की दिशा में युवा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की कोशिश करेंगे और इस दिशा में अग्निपथ योजना उनके एक कदम और आगे ले जाए जा सकती है सशस्त्र बलों में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा के लिए उनको सपने को पूरा करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुनहरा अवसर है

क्या है अग्निपथ स्कीम

जैसा कि मैंने आप सभी को बताया इस स्कीम के माध्यम से 75% जवानों की भर्ती महज 4 साल के अंदर की जाएगी योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को अग्निवीर का नाम दिया जाएगा, 4 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद केवल 25% अग्निवीर को ही अगले 15 वर्षों का सेवा में भाग देने का निर्णय लिया गया है,

कौन अप्लाई कर सकता है अग्निवीर के लिए

इस स्कीम के माध्यम से प्रत्येक भारतीय अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र साडे 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु पुरुषों और महिलाओं की भर्ती की जाएग, सिलेक्शन होने के बाद योगिता और फिजिकल स्टैंडिंग के आधार पर तीनों सेनाओं के लिए एलिजिबल कैंडिडेट को चुना जा सकता है जिनका कार्यकाल 4 वर्ष के लिए होगा 4 वर्ष कंप्लीट होने के बाद ओन 25% अग्निवीर को ही अगले 15 वर्ष के लिए सेवा करने का मौका दिया जाएगा,

अग्नीपथ योजना की विशेषताएं

  • यह एक अग्निपथ योजना पर आधारित भर्ती का एक मॉडल होगा
  • नौजवानों का सुनहरा अवसर है जिसे सेवा करने की प्रधन होगी
  • पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्ती ली जाएगी
  • 4 साल का सेवा करने का कार्यकाल होगा
  • अस्थाई भर्ती के लिए आवेदन 100% अवसर मिलेगा
  • योजना के अंतर्गत संघात्मक आवश्यक के आधार पर 4 साल के बाद केंद्रीय पारदर्शिता कड़ी प्रक्रिया के जरिए 25% अग्नि वीरों का चयन किया जाएगा
  • मासिक वेतन आकर्षण और सेवा निधि पैकेज भी शामिल है

अग्नि वीरों के लिए पात्रता

आवेदन के लिए आयु सीमा को 17 वर्ष से 21 वर्ष तक निर्धारित किया गया है

अग्नि वीरों के लिए भर्ती की प्रक्रिया

  • जो पहले से प्रक्रिया चली आ रही है उसी प्रकार लिया जाएगा भर्ती अग्नि वीरों के लिए
  • सेवा संबंधित के तहत उम्मीदवारों को 4 साल के साथ परीक्षण अधिक की समय इसी में होगा
  • परीक्षण की प्रदान करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा

अग्नि वीरों को मिलने वाली सुविधाएं लिस्ट

  • साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी और मेडिकल अलग से दिया जाएगा
  • अग्नि वीरों की मासिक वेतन के समक्ष यूनिफॉर्म एलाउंस कंट्री मेडिकल सुविधा इत्यादि दी जाएगी अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर विजिट करें
  • इस योजना के तहत 4 साल का सर्विस होगा जिसके द्वारा ट्रेनिंग 5 महीने से 6 महीने तक का परीक्षण की अवधि होगी.
  • सर्विस के दौरान मृत्यु होने पर बीमा कवर मिलेगा
  • 30 से ₹40000 प्रति माह वेतन मिलेगा
  • प्रथम वर्ष का पैक लगभग पर 4.7 छह लाख होगा
  • चौथे वर्ष में लगभग 6.92 लाख बढ़ोतरी होगे
  • भर्ती की प्रक्रिया झूठे मुकदमों से संबंधित अन्य भरते जो लागू हो
  • सरकार द्वारा सम्मान राशि का योगदान किया जाएगा
  • 4 साल पूरा होने के बाद 11.71 लाख की राशि मिलेगी जो बिल्कुल टैक्स फ्री होगा
  • कार्यकाल के दौरान अगर किसी अग्निवीर की मृत्यु हो जाती है तो उसे 48 लाख का जीवन बीमा कवर मिलेगा
  • चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा मिलेगा
  • दिव्यांगता के लिए क्रमश: 44/25/15 लाख 50%/75 %/100% की राशि एकमुक्त अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी
  • अग्नि वीरों का 4 साल पूरा होने पर उम्मीदवार सेवा निधि के हकदार होंगे
  • कार्यकाल पूरा होने पर प्राप्त कौशल का प्रमाण पत्र और उच्चतर शिक्षा के लिए क्रेडिट का प्रावधान होगा

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”अग्नीपथ स्कीम क्या है | Agnipath Yojana Kya Hai” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

FAQ

Q: अग्निपथ योजना में कौन अप्लाई कर सकता है

Ans: भारत के सभी नागरिक अग्निपथ योजना में अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 17.5 से लेकर 21 वर्ष तक की है

Q: अग्नीपथ योजना कितने साल का कार्यकाल होगा

Ans: 4 साल का होगा

Q: अग्नीपथ योजना में मासिक सैलरी कितनी मिलेगी

Ans: लगभग 30 से लेकर 40000 तक सैलरी मिलेगी

Q: अग्नीपथ योजना में साल में कितना छुट्टी मिलेगी

Ans: 30 दिन की छुट्टी मिलेगी

Mukesh Pandit

Leave a Comment