भगवान राम पर आधारित आने वाली फिल्म आदि पुरुष का रिव्यू हम देखेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से इस फिल्म में सैफ अली खान दशानन की भूमिका निभा रहे हैं यानी कि वह रावण बने हैं इस फिल्म में सैफ अली खान अपने बॉडी पर काफी मेहनत की है इस फिल्म एक झलक फैंस को यकीन नहीं होता की कृति सेनन माता सीता के रूप में नजर आई है फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए VFX का इस्तेमाल किया गया है जिसकी भव्यता को और बढ़ा रही है

आदिपुरुष मूवी की समीक्षा
यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज की जाएगी यह फिल्म हिंदू और तेलुगु में बनाया जा रही है लेकिन इसके अलावा और भी भाषाएं में रिलीज किया जाएगा जो इस प्रकार है तमिल, मलयालम, कन्नड़ जैसे भाषाएं
विकास,
आदि पुरुष यह एक फिल्म रामायण पर आधारित है सर्वप्रथम 18 अगस्त 2022 को प्रचार पोस्टर के माध्यम से घोषित किया गया था प्रभास ने उमरावत के निर्देशक में या भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं जिन्होंने पहले पीरियड एक्शन फिल्म तन्हाजी (2020) के निर्देशक किया था,
सन 1996 में जापानी फिल्म रामायण द लीजेंड ऑफिस राम पर आधारित है और उन्हें आधुनिक तकनीक का उपयोग करके महाकाव्य रामायण को एक फिल्म में बनाने के लिए प्रेरित किया गया था-ओम रावत,
ऐसा माना जाता है कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ओम रावत ने यह कथा लिखी प्रभास को पसंद आ गया यह फिल्म और प्रोडक्शन कंपनी तीसरी फिल्म्स इस प्रोजेक्ट के लिए तैयार हो गई,
ऐसा माना जाता है आदि पुरुष अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है जिसका बजट 500 करोड़ है दृश्य प्रभाव पर 2500 करोड़ खर्च किए जाने का अनुमान है यह फिल्म हिंदू और तेलुगू भाषाओं में शूट किया गया है और इससे 3D में फिल्माया गया है,
कास्टिंग
निर्माताओं द्वारा खुलासा किया गया 2022 में प्रभास भगवान श्रीराम का चरित्र निभा रहे हैं जिनके चरित्र का नाम बाद में राघव के रूप में सामने आया और सैफ अली खान जो पहले से ही रावत की तन्हाजी में एक प्रति पक्षी के रूप में काम कर चुके हैं जो लंकेश नाम के साथ रावण की भूमिका के लिए साइन किए हैं
अनुष्का शेट्टी, अनुष्का शर्मा, कियारा आडवाणी और कृति सुरेश को सीता की भूमिका के लिए संपर्क किए जाने की अफवाह के बाद नवंबर 2020 में यह बताया गया कि कीर्ति सनोन सीता मैया की भूमिका की कास्ट की रही कर रही है
Adipurush Movie Teaser Release
अंतिम कुछ शब्द
दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”भगवान राम पर आधारित आनेवाली फिल्म आदिपुरुष का रिव्यू | Adipurush Movie Review in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे
अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”