Vacancy for faculty of various subjects in StudyIQ, preparation for banking and SSC exam will be done, job location Gurugram | प्राइवेट नौकरी: StudyIQ में विभिन्न सब्जेक्ट के फैकल्टी की वैकेंसी, बैंकिंग और SSC एग्जाम की तैयारी करानी होगी, जॉब लोकेशन गुरुग्राम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For Faculty Of Various Subjects In StudyIQ, Preparation For Banking And SSC Exam Will Be Done, Job Location Gurugram

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

StudyIQ ने विभिन्न सब्जेक्ट के फैकल्टी की वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को SSC और बैंक एग्जाम की तैयारी करने वाले एस्पिरेंट्स को पढ़ाना होगा। यह वैकेंसी फुल टाइम और पार्ट टाइम, दोनों प्रकार के रोल के लिए है।

सब्जेक्ट :

  • इंग्लिश
  • मैथ्स
  • लॉजिकल रिजनिंग
  • GK & GS

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • कैंडिडेट को SSC या किसी बैंक एग्जाम में क्वालिफाई या अपीयर होना चाहिए।

जरूरी एक्सपीरियंस :

  • कैंडिडेट के पास टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए।

जरूरी स्किल्स :

  • कोर्स के लिए कॉन्टेंट रिव्यू और क्रिएशन में प्रोफिसिएंट होना चाहिए।
  • एस्पिरेंट्स को मार्गदर्शन देने (मेंटर करने) का जुनून होना चाहिए।

लैंग्वेज :

  • कैंडिडेट को हिंदी और इंग्लिश के मिक्स फॉर्म में (Hinglish) में पढ़ाना होगा।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, StudyIQ में फैकल्टी की सलाना सैलरी 4.5 लाख रुपए से 10.4 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम है।

ऐसे करें अप्लाई :

  • कैंडिडेट अपने अपडेटेड CV को recruitment@studyiq.com पर मेल करके या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में

  • भारत के अग्रणी एड-टेक स्टार्टअप में से एक है जो UPSC और स्टेट PSC परीक्षाओं पर फोकस्ड है। इसे YouTube पर 1B+ एनुअल व्यूज के साथ 13M से अधिक स्टूडेंट्स के जरिए पसंद किया जाता है। StudyIQ अब Adda247 ग्रुप का एक हिस्सा है। इसका हेड ऑफिस गुरुग्राम, हरियाणा में है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment