UPPSC PCS exam postponed | UPPSC की PCS परीक्षा स्थगित: 27 अक्टूबर होनी थी परीक्षा, नई एग्जाम डेट जल्द ही जारी की जाएगी


5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC की PCS प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। ये परीक्षा 27 अक्टूबर को होनी थी, जिसे पोस्टपोन कर दिया गया है।

अब ये परीक्षा दिसंबर के महीने में आयोजित की जाएगी। तय किए गए स्टैंडर्ड के हिसाब से एग्जामिनेशन सेंटर्स मिलने के बाद ही इस परीक्षा का आयोजन होगा।

एग्जामिनेशन कंट्रोलर की ओर से परीक्षा स्थगित होने की सूचना को जारी किया गया है।

एग्जामिनेशन कंट्रोलर की ओर से परीक्षा स्थगित होने की सूचना को जारी किया गया है।

एग्जाम सेंटर नहीं बनाए जा सके थे

एग्जाम सेंटर बनाने में देरी होने के चलते परीक्षा की डेट टालनी पड़ी है। परीक्षा केंद्र बनाने के लिए आयोग की ओर से सभी जिलों के DM को लेटर लिखा जा चुका है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह शुक्रवार शाम परीक्षा केंद्र को लेकर बैठक करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक में लोक सेवा आयोग के सचिव के अलावा सभी कमिश्नर और DM भी मौजूद रहेंगे।

UPPSC की वेबसाइट पर जारी की जाएगी नई एग्जाम डेट

अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिस UPPSC की वेबसाइट uppsc.up.gov.in पर देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार परीक्षा दिसंबर 2024 के मध्य में आयोजित की जाएगी। एस्पिरेंट्स को जल्द ही परीक्षा की तारीख और कार्यक्रम के बारे में एक प्रेस रिलीज के जरिए सूचित किया जाएगा।

प्रीलिम्स में दो पेपर्स होते हैं

UPPSC की PCS के प्रीलिम्स में दो अनिवार्य पेपर होंगे, जिनके आंसर OMR शीट पर पर भरने होंगे। पेपर-I सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और पेपर-II दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। दोनों पेपर 200-200 मार्क्स के होंगे और समय अवधि 2 घंटे होगी।

ये खबरें भी पढ़ें…

CRPF में सब इंस्पेक्टर के 124 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 56 साल, सैलरी 1.12 लाख तक

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर (CRPF SI) की भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में इस भर्ती के जरिए सब इंस्पेक्टर/मोटर मैकेनिक की सीधी नियुक्ति की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment