Top 14 State Universities in 10 States, Savitribai Phule Pune University of Maharashtra tops the NIRF ranking, not even one in Rajasthan | 10 राज्यों में टॉप 14 स्टेट यूनिवर्सिटीज: NIRF रैंकिंग में महाराष्ट्र की सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी टॉप पर, राजस्थान में एक भी नहीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Top 14 State Universities In 10 States, Savitribai Phule Pune University Of Maharashtra Tops The NIRF Ranking, Not Even One In Rajasthan

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की रैंकिंग लिस्ट अगस्त में जारी हुई थी। इसमें देश के 10 राज्यों में 14 टॉप स्टेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

10 राज्यों में सबसे ज्यादा 4 टॉप यूनिवर्सिटीज दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में हैं। मध्य प्रदेश, पंजाब और गुजरात में 1-1 यूनिवर्सिटीज हैं। वहीं, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और राजस्थान में एक भी टॉप रैंकिंग स्टेट यूनिवर्सिटी नहीं है।

NIRF हर साल कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की कैटेगरी वाइज रैंकिंग जारी करता हैं। इनमें सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय, रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, डेंटल, आर्किटेक्चर और लॉ कॉलेज शामिल हैं।

दिल्ली

1. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU), दिल्ली DTU दिल्ली की स्टेट यूनिवर्सिटी है। इसे पहले दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के नाम से जाना जाता था। 1952 में इसे दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कर दिया गया। DTU में कुल 17 डिपार्टमेंट्स हैं और जियोइंफॉर्मेटिक्स के लिए अलग स्पेशलाइज्ड सेंटर भी है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए अलग से स्पेशलाइज्ड सेंटर भी है।

कोर्सेज : DTU से एप्लाइड केमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसी ब्रांच में BTech कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : यूनिवर्सिटी के BTech कोर्सेज में JEE Mains स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा NRI और विदेशी स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन के लिए अलग क्राइटेरिया है। वहीं, BTech में लेटरल एंट्री और पढ़ाई के साथ BTech में एडमिशन लेने के लिए अलग क्राइटेरिया है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 15वीं रैंक मिली है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 15वीं रैंक मिली है।

2. गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU), दिल्ली गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का कैंपस द्वारका में है। यूनिवर्सिटी में 15 अलग-अलग स्कूल हैं। इनमें स्कूल ऑफ इन्फॉर्मेशन, कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी, केमिकल टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज, लॉ एंड लीगल स्टडीज, एजुकेशन, मास कम्युनिकेशन जैसे सब्जेक्ट्स के लिए अलग-अलग स्कूल हैं।

कोर्सेज : इन सभी डिपार्टमेंट्स में BTech कोर्सेज के लिए अप्लाय कर सकते हैं। वहीं, केमिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इन्फॉर्मेशन इंजीनियरिंग और बायोकेमिकल इंजीनियरिंग में BTech और MTech डुअल डिग्री कोर्स के लिए भी अप्लाय कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : यूनिवर्सिटी के BTech कोर्स में JEE Mains स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 21वीं रैंक मिली है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 21वीं रैंक मिली है।

3. नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT), दिल्ली NSUT को पहले नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाता था। 2018 में इसे स्टेट यूनिवर्सिटी का स्टेटस दिया गया है। अब यूनिवर्सिटी में 8 अलग-अलग सब्जेक्ट्स के लिए फैकल्टी हैं। इनमें फैकल्टी ऑफ डिजाइन, फैकल्टी ऑफ इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी, फैकल्टी ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी जैसी फैकल्टी शामिल हैं। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए अलग सेंटर्स भी हैं।

कोर्सेज : इंस्टीट्यूट में 26 से ज्यादा डिपार्टमेंट्स में पढ़ाई होती है। इनमें सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, मैथ्स, फिजिकल एजुकेशन के अलावा ह्यूमैनिटीज और मैनेजमेंट स्टडीज के डिपार्टमेंट भी हैं। इन सभी डिपार्टमेंट्स में BTech कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन सभी डिपार्टमेंट्स में से किसी भी ब्रांच में पढ़ाई के लिए JEE Mains के स्कोर के बेसिस पर अप्लाई कर सकते हैं।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 34वीं रैंक मिली है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 34वीं रैंक मिली है।

4. इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), दिल्ली इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी को स्टेट यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है। यहां से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्युटेशनल बायोलॉजी, मैथ्स, सोशल साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज और ह्युमन सेंटर्ड डिजाइन जैसे डिपार्टमेंट हैं।

इसके अलावा इंस्टीट्यूट में टेक्नोलॉजी इन पोलिसिंग, ह्युमन कंप्यूटिंग, क्वांटम टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, सस्टेनेबल मोबिलिटी, लाइट फीडलिटी जैसे स्पेशल सेंटर्स भी हैं।

कोर्सेज : इन सभी डिपार्टमेंट्स के BTech कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स JEE Mains के स्कोर के जरिए इंस्टीट्यूट में एडमिशन और काउंसलिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 45वीं रैंक मिली है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 45वीं रैंक मिली है।

उत्तर प्रदेश

1. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ KGMU, लखनऊ देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में 12वें नंबर पर है और प्रदेश में तीसरे नंबर पर। कॉलेज में एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, कार्डियोवैस्कुलर एंड थोरेसिक सर्जरी, कम्युनिटी मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन जैसे कुल 56 एकेडमिक और क्लिनिकल डिपार्टमेंट्स हैं।कॉलेज में रेगुलर MBBS, BDS, MDS, MD/MS को मिलाकर कुल 16 स्ट्रीम में पढ़ाई होती है।

कोर्सेज : यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा इन मेंटल हेल्थ नर्सिंग, डिप्लोमा डेंटल मैकेनिक्स, BSc MSc नर्सिंग, MPhil क्लिनिकल साइकोलॉजी, मास्टर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन जैसे कोर्सेज भी उपलब्ध हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन: कॉलेज में 12वीं के बाद NEET UG एग्जाम क्वालिफाई कर MBBS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, MD/MS और सुपरस्पेशलिस्टी जैसे DM/McH कोर्स के लिए NEET-PG और NEET-SS क्वालिफाई करना जरूरी है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 27वीं रैंक मिली है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 27वीं रैंक मिली है।

2. लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ ये उत्तर प्रदेश सरकार की स्टेट यूनिवर्सिटी है। लखनऊ यूनिवर्सिटी की स्थापना 25 नवंबर 1920 को हुई थी। 25 नवंबर 1920 को स्थापित, लखनऊ यूनिवर्सिटी भारत में हायर एजुकेशन की सबसे पुरानी सरकारी संस्थानों में से एक है। NIRF 2024 में लखनऊ यूनिवर्सिटी को 22वीं रैंक मिली है।

कोर्सेस : यूनिवर्सिटी से एनिमेशन एंड डिजाइन, आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस, कॉमर्स, कम्प्यूटर एप्लीकेशंस एंड आईटी, इंजीनियरिंग एंड आर्किटेक्चर, हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म, लॉ जैसे डिपार्टमेंट में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर (LURN) लेना जरूरी है। UG या PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 32वीं रैंक मिली है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 32वीं रैंक मिली है।

3. मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, गोरखपुर ये उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित एक टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना 1962 में हुई थी। 2013 से पहले इस यूनिवर्सिटी का नाम मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज था। तत्कालीन राज्य सरकार की कोशिशों से इसे एक स्टेट यूनिवर्सिटी हो गई।

कोर्सेज : इस यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग एंड आर्किटेक्चर, कम्प्यूटर एप्लीकेशन एंड आईटी, साइंस, एमबीए, आर्ट्स जैसे ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्सेज मिलेंगे।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : इस यूनिवर्सिटी में UG/PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए CUET UG और CUET PG एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 40वीं रैंक मिली है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 40वीं रैंक मिली है।

महाराष्ट्र

1. सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे ये महाराष्ट्र सरकार की स्टेट यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी से 705 कॉलेज एफिलिएटेड हैं। यहां 46 टीचिंग डिपार्टमेंट्स हैं। इसे ऑक्सफोर्ड ऑफ द ईस्ट के नाम से भी जाना जाता है। यूनिवर्सिटी से लगभग 307 रिसर्च इंस्टीट्यूट्स हैं। यूनिवर्सिटी में साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट और ह्यूमैनिटीज जैसे डिपार्टमेंट्स हैं। सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की स्थापना 1949 में हुई थी।

कोर्सेज : यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक साइंस, जूलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मराठी, हिंदी, इंग्लिश, हिस्ट्री, लॉ जैसे डिपार्टमेंट्स में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 3वीं रैंक मिली है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 3वीं रैंक मिली है।

2. यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, मुंबई ये महाराष्ट्र सरकार की स्टेट यूनिवर्सिटी है। मुंबई यूनिवर्सिटी में ह्यूमैनिटीज, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कॉमर्स, लॉ एंड मैनेजमेंट और फिजिकल एजुकेशन जैसे डिपार्टमेंट्स हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई की स्थापना 1857 में हुई थी।

कोर्सेज : इस यूनिवर्सिटी से सभी डिपार्टमेंट्स से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : यहां 12वीं के बाद MHT-CET या मेरिट बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 18वीं रैंक मिली है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 18वीं रैंक मिली है।

3. COEP टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, पुणे पुणे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी एक ऑटोनॉमस इंस्टीटयूटशन है। ये यूनिवर्सिटी सावित्रीबाई फूले पुणे यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। यहां एप्लाइड साइंसेज, मैनेजमेंटमेंट प्लानिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मैन्यूफैक्चरिंग इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट और आंत्रप्रेन्योरशिप जैसे 16 डिपार्टमेंट्स हैं।

कोर्सेज : इन सभी डिपार्टमेंट्स से BTech, MBA, BPlanning जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और PhD प्रोग्राम में भी एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : BTech प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए। इसके अलावा JEE Mains या MHTCET क्वालिफाइड कैंडिडेट्स ही इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 33वीं रैंक मिली है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 33वीं रैंक मिली है।

4. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र की सबसे बड़ी स्टेट यूनिवर्सिटीज में से एक है। इसमें 55 डिपार्टमेंट हैं, जिसमें अलग-अलग सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं। इस यूनिवर्सिटी से 425 कॉलेज जुड़े हैं और इनमें लगभग साढ़े चार लाख स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना अगस्त 1958 में हुई थी।

कोर्सेज : BAMU मे ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को भारतीय संविधान की पढ़ाई करना अनिवार्य है। ग्रेजुएशन कोर्स के लिए B.Voc, UG डिप्लोमा, B.Sc जैसे ऑप्शन मिलते हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर M.Voc, ME/M.Tech, MA जैसे कोर्स उपलब्ध हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : UG प्रोग्राम में एडमिशन क्वालिफाइंग एग्जाम के मार्क्स के बेसिस पर होगा। PG प्रोग्राम के लिए कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CET) एग्जाम पास करना होगा।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 46वीं रैंक मिली है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 46वीं रैंक मिली है।

गुजरात

1. गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद ये अहमदाबाद में स्थित गुजरात की स्टेट यूनिवर्सिटी है। इसे राष्ट्रीय मूल्यांकन एंव मान्यता परिषद (NAC) और राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायनन परिषद (NACC) से B++ रैंकिंग मिली है। इस यूनिवर्सिटी में 2,24,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं। गुजरात यूनिवर्सिटी की स्थापना 1949 में हुई थी।

कोर्सेज : यहां मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फॉर्मेसी, अकाउंट्स एंड मैनेजमेंट, नैनो टेक्नोलॉजी, टिशु कल्चर जैसे ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स मौजूद हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : UG प्रोग्राम में एडमिशन के लिए मैरिट लिस्ट के मुताबिक सिलेक्शन होता है। PG और PhD प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नेशनल और यूनिवर्सिटी लेवल एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 29वीं रैंक मिली है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 29वीं रैंक मिली है।

पंजाब

1. पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना इस यूनिवर्सिटी में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कॉलेज ऑफ होम साइंस एंड कॉलेज ऑफ बेसिक साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज जैसे कॉलेज जुड़े हैं।

कोर्सेज : यहां से 12वीं के बाद BTech फूड टेक्नोलॉजी, BSc Hons एग्रीकल्चर, BTech बायोटेक्नोलॉजी, BSc Hons न्यूट्रीशियन एंड टेक्नोलॉजी जैसे 7 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए यूनिवर्सिटी लेवल पर होने वाला CET एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 30वीं रैंक मिली है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 30वीं रैंक मिली है।

मध्य प्रदेश

1. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV), इंदौर ये मध्य प्रदेश की स्टेट यूनिवर्सिटी है, जिसे पहले इंदौर यूनिवर्सिटी कहा जाता था। इसका नाम अहिल्या बाई होल्कर के नाम पर रखा गया था, जो 18वीं शताब्दी की रानी और इंदौर की शासक थीं। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1964 में हुई थी। DAVV से 300 से ज्यादा कॉलेजों को मान्यता प्राप्त है। इसका कैंपस 760 एकड़ में फैला हुआ है।

कोर्सेज : DAVV में कॉमर्स, साइंस, लॉ, जर्नलिज्म, इंजीनियरिंग, मेडिकल समेत कई कोर्सेज से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के ऑप्शन मिलते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : DAVV में एडमिश के लिए MPPET और JEE जैसे एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 50वीं रैंक मिली है।

NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 50वीं रैंक मिली है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment