[ad_1]
- Hindi News
- Career
- Top 10 MBA Colleges; IIM Bangaluru | IIM Ahemdabad XLRI Jamshedpur
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इसी हफ्ते दुनिया के बेस्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स की QS रैंकिंग जारी हुई है। इसमें भारत के कुल 14 कॉलेज हैं और टॉप 10 में 4 ने जगह बनाई है।
देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स की बात करें तो इस बार लिस्ट में पहले नंबर पर IIM बेंगलुरु है। IIM अहमदाबाद को दूसरा और IIM कोलकाता को तीसरा नंबर मिला है।
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु (IIM-B) IIM-B में 11 अलग-अलग डिसिप्लिन में पढ़ाई होती है और 10 स्पेशल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस हैं। इंस्टीट्यूट के नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, यूरोप, एशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम में भी शामिल हो सकते हैं।
कोर्सेज: IIM बेंगलुरु से दो सालों का रेगुलर MBA, 1 साल का फुल टाइम रेजिडेंशियल प्रोग्राम फॉर एक्सपीरियंसड प्रोफेश्नल्स (EPGP), वर्किंग प्रोफेश्नल्स के लिए दो सालों का प्रोग्राम (PGPEM), पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन पब्लिक पॉलिसी एंड मैनेजमेंट, MBA (BA) यानी MBA इन बिजनेस एनालिटिक्स, सर्टिफिकेट कोर्सेज और 5 सालों की फुल टाइम PhD जैसे कोर्स कर सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: इन कोर्सेज में अंडर ग्रेजुएशन के बाद CAT, GMAT जैसे एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। CA, CS, ICWA जैसे कोर्स कर चुके स्टूडेंट्स बिना ग्रेजुएशन के भी ये एग्जाम दे सकते हैं। पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के बेसिस पर फाइनल सिलेक्शन होगा। वहीं, डिप्लोमा कोर्सेज के लिए IIMB टेस्ट देना जरूरी है।
IIMB की स्थापना 1973 में हुई थी। IIMC और IIMA के बाद बनने वाला ये तीसरा IIM है।
2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (IIM-A) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद को देश में सेकेंड बेस्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का दर्जा मिला है। IIMA से 15 अलग-अलग स्पेशलाइजेशन में ऑनलाइन MBA भी कर सकते हैं।
कोर्सेज: इंस्टीट्यूट से रेगुलर 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट फुल टाइम MBA के अलावा एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट में MBA, MBA-PGPX यानी फुल टाइम MBA फॉर एग्जीक्यूटिव, ePGD-ABA यानी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवांस्ड बिजनेस, ऑनलाइन MBA और PhD जैसे कोर्सेज कर सकते हैं। वर्किंग प्रोफेश्नल्स भी एग्जीक्यूटिव MBA के लिए अप्लाय कर सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: ग्रेजुएशन के बाद CAT के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, विदेश में रहने वाले स्टूडेंट्स GMAT के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।
IIM-A की स्थापना 1961 में हुई थी। 2017 में केंद्र सरकार ने इसे इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस का दर्जा दिया।
3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता (IIM-C) IIM-C एशिया के टॉप बिजनेस स्कूलों की लिस्ट में शामिल है। ये देश में मैनेजमेंट रिसर्च और पोस्ट ग्रेजुएट पढ़ाई के लिए बना पहला मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट है। इंस्टीट्यूट में सेंटर फॉर कॉर्पोरेट गवर्नेंस, फाइनेंस लैब, IIM कलकत्ता केस रिसर्च सेंटर जैसे स्पेशलाइज्ड सेंटर भी हैं।
कोर्सेज: इंस्टीट्यूट में दो सालों का रेगुलर फुल टाइम MBA, एक साल का एग्जीक्यूटिव MBA, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स (PGDBA), मास्टर्स इन इंटरनेशनल मैनेजमेंट, PGPEX-VLM यानी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर एग्जीक्यूटिव फॉर विजनरी लीडरशिप और PhD जैसे कोर्स कर सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: इंस्टीट्यूट में CAT स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।
IIMC की स्थापना भारत सरकार ने अमेरिका के मैसाचुसेट्स के अल्फ्रेड पी स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के साथ कोलैबोरेशन में 1961 में की थी। ये देश का पहला IIM है।
4. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद (ISB) ISB हैदराबाद में स्टूडेंट्स को पोस्ट प्रोग्राम ग्रेजुएशन कोर्स का ऑप्शन मिलता है, जिसे MBA के नाम से भी जाना जाता है। यहां 18 महीने में MBA कोर्स कर सकते हैं।
कोर्सेज: पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGPM), पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर फैमिली बिजनेस (PGP MFAB) और जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम (GMP) जैसे कई कोर्स कर सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: इंस्टीट्यूट में GMAT/GRI स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।
ISB हैदराबाद की स्थापना 2001 में हुई थी। इसका कैंपस 260 एकड़ की जमीन पर बना हुआ है।
5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझिकोड (IIM-K) IIMK में दो सालों का रेगुलर MBA कोर्स कोच्चि कैंपस से कर सकते हैं। इसके अलावा इंस्टीट्यूट से फाइनेंस, एकाउंटिंग, कंट्रोल और IT, ह्यूमैनिटीज एंड लिबरल आर्ट्स, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर एंड ह्युमन रिसोर्सेज, मार्केटिंग मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स जैसे सब्जेक्ट्स में भी पढ़ाई कर सकते हैं।
कोर्सेज: IIMK से दो सालों का रेगुलर MBA कोर्स, एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, PhD इन मैनेजमेंट, PGP-BL यानी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन बिजनेस लीडरशिप, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन लिबरल स्टडीज एंड मैनेजमेंट (PGP-LSM), PGP फाइनेंस जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: MBA कोर्सेज में एडमिशन के लिए CAT के सभी सेक्शन में नॉन जीरो यानी पॉजिटिव स्कोर होना जरूरी है। इसके अलावा ग्रेजुएशन में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए।
IIM कोझिकोड की स्थापना 1997 में हुई थी। IIMK कैंपस 112.5 एकड़ एरिया में बसा हुआ है।
6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर (IIMI) IIMI इंदौर में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं। इसके दो साल का डिप्लोमा MBA कोर्स के बराबर है।
कोर्सेज: IIM इंदौर से पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, फाइव इयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और PhD प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: CAT या GMAT स्कोर के बेसिस पर शॉर्टलिस्ट होने के बाद स्क्रीनिंग, एनालिटिकल राइटिंग टेस्ट (AWT) और पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर फाइनल सिलेक्शन होता है।
IIMI इंदौर की स्थापना 1996 में हुई थी। इसका कैंपस 193 एकड़ एरिया में बसा है।
7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (IIM-L) IIM लखनऊ में मैनेजमेंट से जुड़े शॉर्ट ड्यूरेशन ओपन प्रोग्राम, ब्लेंडेड प्रोग्राम, इंटरनेशनल प्रोग्राम में एनरोल होकर पढ़ाई कर सकते हैं।
कोर्सेज: IIM लखनऊ से दो सालों का रेगुलर MBA आंत्रप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन सस्टेनेबल मैनेजमेंट जैसे कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के जरिए वर्किंग प्रोफेशन्ल्स मैनेजमेंट फॉर वर्किंग एग्जीक्यूटिव का कोर्स और इंटरनेशनल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव जैसे कोर्स कर सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: इन कोर्सेज में CAT या GMAT स्कोर के जरिए एडमिशन ले सकते हैं। CAT एंट्रेंस स्कोर के अलावा ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर फाइनल सिलेक्शन होगा।
IIML की स्थापना 1984 में हुई थी।
8. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर (IIMU) IIM उदयपुर एक बिजनेस स्कूल है, जो राजस्थान के उदयपुर में स्थित है। यह भारत के टॉप मैनेमेंट यूनिवर्सिटीज में से एक है। IIMU को भारत सरकार की ओर से इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इम्पोर्टेंस का दर्जा मिला है।
कोर्सेज: MBA इन ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट, MBA इन डिजिटल इंटरप्राइजेज मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन डिजिटल प्रोडक्ट मैनेजमेंट (DPM) और ऑनलाइन सीनियर मैनेजमेंट प्रोग्राम (SMP) जैसे कोर्सेज।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: इन कोर्सेज में CAT, GMAT, GRE एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन लिया जा सकता है।
IIM उदयपुर की स्थापना 2011 में हुई थी। इसका कैंपस 300 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है।
9. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर (XLRI) XLRI जमशेदपुर में देश के सबसे पुराने बिजनेस स्कूलों में से एक है।
कोर्सेज : यहां से ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, जनरल मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसे कोर्सेज में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
ऐसे मिलेगा एडमिशन: इन कोर्सेज में XAT एग्जाम के स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।
XLRI जमशेदपुर का मैनेजमेंट सोसाइटी ऑफ जीसस करती है। इंस्टीट्यूट की स्थापना 1949 में हुई थी।
10. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद (IMTG) IMT गाजियाबाद भारत में टियर 1 MBA कॉलेज की लिस्ट में शामिल है। यह भारत का टॉप AACSB मान्यता प्राप्त मैनेजमेंट स्कूल है, जो इनोवेशन, एग्जिक्यूशन और सोशल रिस्पॉन्सिब्लिटी पर खास ध्यान देता है।
कोर्सेज: पीजी प्रोग्राम इन मार्केटिंग विथ स्पेशलाइजेशन इन डिजिटल मार्केटिंग, एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, PGDM ड्यूअल कंट्री प्रोग्राम समेत कई कोर्सेज।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: ATMA, CMAT, MAT और CAT एग्जाम के स्कोर से एडमिशन ले सकते हैं।
IMT गाजियाबाद की स्थापना 1980 में हुई थी।
[ad_2]
Source link