[ad_1]
8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/08/25/educare-9_1724582803.jpg)
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है। पहली शिफ्ट का पेपर दोपहर 12:05 बजे खत्म हुआ और दूसरी शिफ्ट का पेपर 3 बजे से शुरू हो गया है। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित हो रही है।
दूसरे दिन कुल 6 लाख 57 हजार 443 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि कुल 9 लाख 63 हजार 676 अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड रिलीज किए गए थें। इस तरह 68 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। वहीं, 72 अभ्यर्थी संदिग्ध मिले। अलग-अलग जिलों से कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पहले दिन 30 तो दूसरे दिन 32 फीसदी ने छोड़ी परीक्षा
सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी लगभग 32 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। भर्ती बोर्ड से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पहली पाली में 4,81,838 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। लेकिन 4,12,155 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश पत्र डाउनलोड किया। इसमें भी परीक्षा देने के लिए 3,21,322 अभ्यर्थी ही पहुंचे। पहली पाली में 30 अभ्यर्थी ऐसे थे, जो गलत तरीके से परीक्षा दे रहे थे या संदिग्ध थे।
इसी तरह दूसरी पारी में भी 4,81,838 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। लेकिन 4,12,418 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया। इनमें से भी परीक्षा देने के लिए 3,36,121 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। दूसरी पाली में 42 अभ्यर्थी संदिग्ध मिले।
इससे पहले शुक्रवार को पहले दिन दोनों पालियों में 9 लाख 60 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इसमें से 30% कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर से नदारद रहें।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/08/25/image-98_1724582732.png)
अखिलेश यादव बोले- भाजपा राज में परीक्षा-व्यवस्था से उठ चुका भरोसा
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पहले दिन 30% छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसा है। उन्होंने X पर लिखा-उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में लगभग 1/3 अभ्यर्थियों ने परीक्षा ही नहीं दी। सरल भाषा में कहा जाए तो हर 3 में से 1 अभ्यर्थी ने परीक्षा नहीं दी। इसका कारण भाजपा राज में परीक्षा-व्यवस्था से उठ चुका भरोसा है या भाजपा सरकार से नाउम्मीदगी है या इसका कारण कुछ और है, ये गहरे अध्ययन का विषय है।
पुरुष अभ्यर्थियों का कलावा और राखी उतरवाई गई
परीक्षा केंद्रों पर आज भी सख्ती देखने को मिली। महिला अभ्यर्थियों की पायल, ईयर-रिंग और हेयरपिन तक उतरवाए गए। पुरुष अभ्यर्थियों का कलावा और राखी उतरवाई गईं। DGP प्रशांत कुमार ने भी लखनऊ के कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/08/25/1724510755_1724582638.jpg)
[ad_2]
Source link