The news of removal of Preamble of Constitution from NCERT books is fake Says Dharmendra Pradhan | NCERT किताबों से संविधान की प्रस्‍तावना हटाने की खबर फेक: शिक्षामंत्री प्रधान ने कहा- आरोपों का कोई आधार नहीं; कांग्रेस का फैलाया झूठ


  • Hindi News
  • Career
  • The News Of Removal Of Preamble Of Constitution From NCERT Books Is Fake Says Dharmendra Pradhan

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

NCERT की किताबों से संविधान की प्रस्‍तावना हटाए जाने के आरोपों को NCERT ने निराधार बताया है। साथ ही ये भी कहा है कि वे पहली बार ‘भारतीय संविधान के विभिन्न पहलुओं जैसे- प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्य, मौलिक अधिकार और राष्ट्रगान’ को महत्व दे रहे हैं।

बता दें कि बीते दिनों The Telegraph पर छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस साल NCERT द्वारा जारी की गई कक्षा 3 और कक्षा 6 की पाठ्यपुस्तकों से संविधान की प्रस्तावना को हटा दिया गया है। NCERT ने ट्वीट कर इस आरोप को गलत बताया है।

शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी ट्वीट कर कहा कि भारतीय शिक्षा व्‍यवस्‍था को बकवास बताने वालों को झूठ फैलाने से पहले सच जानने की कोशिश करनी चाहिए। शिक्षा जैसे विषय को भी झूठ की राजनीति के लिए इस्‍तेमाल करना और इसके लिए बच्‍चों का सहारा लेना कांग्रेस पार्टी की घृषित मानसिकता को दिखाता है।

उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी में अगर थोड़ी सी भी शर्म और आत्‍मग्‍लानि बची हो तो पहले संविधान, संवैधानिक मूल्‍यों और NEP को समझें और देश के बच्‍चों के नाम पर क्षुद्र राजनीति करना बंद करें।’

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment