Sheikh Hasina resigns from the post of Prime Minister of Bangladesh, Ujjain’s name entered in the Guinness Book for 1500 people playing Damru | करेंट अफेयर्स 05 अगस्त: शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया; उज्जैन में 1500 लोगों ने डमरू बजाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया


  • Hindi News
  • Career
  • Sheikh Hasina Resigns From The Post Of Prime Minister Of Bangladesh, Ujjain’s Name Entered In The Guinness Book For 1500 People Playing Damru

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया। 1500 लोगों के डमरू बजाने के लिए गिनीज बुक में उज्जैन का नाम दर्ज हुआ। वहीं, 5वें गोल्डन स्लैम विनर बने नोवाक जोकोविच।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
1. शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया :
बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक होने के बाद पीएम शेख हसीना ने सोमवार, 5 अगस्त को इस्तीफा दे दिया है। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने इसकी पुष्टि की।

हसीना मिलिट्री हेलिकॉप्टर से भारत पहुंच गई हैं और उनके साथ उनकी बहन रेहाना भी हैं।

हसीना मिलिट्री हेलिकॉप्टर से भारत पहुंच गई हैं और उनके साथ उनकी बहन रेहाना भी हैं।

  • सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने बताया कि अब सेना अंतरिम सरकार बनाएगी।
  • प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच भड़की हिंसा में अब तक 14 पुलिसकर्मियों समेत करीब 300 लोगों की जान चली गई है।
  • हिंसा में हजारों लोग घायल हुए हैं।
  • पूरे बांग्लादेश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।

रिकॉर्ड (RECORD)
2. सबसे अधिक लोगों के डमरू बजाने के लिए गिनीज बुक में उज्जैन का नाम दर्ज :
सावन का तीसरे सोमवार, 5 अगस्त को उज्जैन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। महाकाल लोक के पास शक्ति पथ पर 1500 लोगों ने एक साथ 10 मिनट तक डमरू बजाया। इसके साथ ही उज्जैन का नाम सबसे अधिक लोगों के डमरू बजाने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।

गिनीज बुक से आए ऋषिनाथ ने इसका सर्टिफिकेट सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय और संतों को सौंपा।

गिनीज बुक से आए ऋषिनाथ ने इसका सर्टिफिकेट सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय और संतों को सौंपा।

  • इससे पहले, 488 लोगों द्वारा एक साथ डमरू बजाने का रिकॉर्ड फेडरेशन ऑफ न्यूयॉर्क के नाम 2021 में दर्ज किया गया था।
  • इसके लिए पिछले तीन दिन से दो सत्रों में प्रैक्टिस चल रही थी।
  • आज 25-25 डमरू वादकों के अलग-अलग दल बनाए गए थे।
  • 1500 डमरू और भस्म आरती की धुन पर 15 मिनट का ये भव्य आयोजन शिप्रा नदी के तट पर किया गया।
  • गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड्स हर साल प्रकाशित होने वाली एक सन्दर्भ किताब है, जिसमें विश्व कीर्तिमानों (रिकॉर्ड्स) का संकलन होता है।
  • सन् 2000 तक इसे ‘गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ के नाम से जाना जाता था।
  • यह बुक ‘सर्वाधिक बिकने वाली कॉपीराइट बुक’ के रूप में एक रिकार्ड बनाने वाली बुक है।

स्पोर्ट (SPORT)
3. 5वें गोल्डन स्लैम विनर बने नोवाक जोकोविच :
सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच ने रविवार, 4 अगस्त को टेनिस का गोल्डन स्लैम पूरा कर लिया। टेनिस में चारों ग्रैंड स्लैम और ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले को गोल्डन स्लैम विनर माना जाता है। जोकोविच ऐसा करने वाले 5वें प्लेयर बने। उनसे पहले स्पेन के राफेल नडाल, अमेरिका की सेरेना विलियम्स, अमेरिका के ही आंद्रे अगासी और जर्मनी की स्टेफी ग्राफ ही करियर ग्रैंड स्लैम जीतें हैं।

जोकोविच ने पेरिस ओलिंपिक में मेंस सिंगल्स के फाइनल मैच में स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 7-6, 7-6 से फाइनल हराया।

जोकोविच ने पेरिस ओलिंपिक में मेंस सिंगल्स के फाइनल मैच में स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 7-6, 7-6 से फाइनल हराया।

  • यह जोकोविच के करियर का पहला ओलिंपिक गोल्ड है।
  • जोकोविच ने दोनों सेट टाई ब्रेकर राउंड में जीते।
  • पेरिस के रोलैंड गारोस कोर्ट पर मेंस सिंगल्स का गोल्ड मेडल मैच खेला गया।
  • जोकोविच ने इससे पहले 24 ग्रैंड स्लैम जीते हैं और 2008 में पहला ग्रैंड स्लैम जीता था।
  • टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं- इनमें ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन शामिल हैं।
  • कार्लोस अल्काराज ने पिछले महीने ही विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराया था।
  • 2023 का विंबलडन भी अल्काराज ने जोकोविच को ही हराकर जीता था।

अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT)
4. दलजीत सिंह चौधरी को BSF का नया महानिदेशक बनाया गया :
यूपी कैडर के सीनियर IPS ऑफिसर दलजीत सिंह चौधरी को 3 अगस्त को BSF का नया महानिदेशक बनाया गया है। मौजूदा महानिदेशक नितिन अग्रवाल को हटाए जाने के एक दिन बाद ही दलजीत को DG अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

IPS दलजीत मौजूदा समय में सशस्त्र सीमा बल यानी SSB के महानिदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

IPS दलजीत मौजूदा समय में सशस्त्र सीमा बल यानी SSB के महानिदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

  • दलजीत चौधरी अपने कार्यकाल में अब तक कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
  • वह NSG के कार्यकारी डीजी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
  • इस पद पर वे नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक के लिए अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
  • दलजीत सिंह चौधरी 1990 बैच के यूपी कैडर IPS ऑफिसर हैं।
  • उनका जन्म दिल्ली में 25 नवंबर, 1965 को में हुआ था।
  • उन्हें अब तक 3 बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
  • वे 30 नवंबर, 2025 को रिटायर होंगे।
  • दलजीत चौधरी की बहादुरी को देखते हुए उन्हें समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर यानी अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था बनाया गया था।
  • गृह मंत्रालय ने शुक्रवार, 2 अगस्त की रात BSF के DG रहे जनरल नितिन अग्रवाल को पद से हटा दिया।
  • नितिन अग्रवाल को उनके मूल कैडर केरल में वापस भेज दिया गया है।

निधन (OBITUARY)
5. भरतनाट्यम कलाकार यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन हुआ :
भरतनाट्यम कलाकार यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन हो गया है। 84 साल की उम्र में यामिनी ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली। भरतनाट्यम के अलावा उन्हें कुचिपुड़ी डांस फॉर्म में भी महारत हासिल थी।

यामिनी कृष्णमूर्ति डांसिंग वर्ल्ड की क्वीन थीं। उन्होंने ट्रेडिशनल डांसिंग जैसे भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी में कई अवॉर्ड अपने नाम किये थे।

यामिनी कृष्णमूर्ति डांसिंग वर्ल्ड की क्वीन थीं। उन्होंने ट्रेडिशनल डांसिंग जैसे भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी में कई अवॉर्ड अपने नाम किये थे।

  • आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली में जन्मीं यामिनी कृष्णमूर्ति का पालन-पोषण तमिलनाडु के चिदंबरम में हुआ था।
  • यामिनी का जन्म 20 दिसंबर 1940 को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के मदनपल्ली में हुआ था।
  • जबकि यामिनी पली-बढ़ी तमिलनाडु के चिदम्बरम में।
  • साल 1957 में यामिनी जब सिर्फ 17 साल की थीं तब उन्होंने भरतनाट्यम में डेब्यू किया था।
  • कुचिपुड़ी डांस स्टाइल में वह ‘मशाल वाहक’ के रूप में जानी-जाती थीं।
  • साल 1968 में उन्हें पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से नवाजा गया।
  • वह दिल्ली में यामिनी स्कूल ऑफ डांस नाम का डांसिंग इंस्टीट्यूट चलाती थीं।

6. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का निधन हुआ : इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का आज यानी 5 अगस्त को निधन हो गया है। वह 55 साल के थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह जानकारी दी।

ग्राहम थोर्प साल 1993 से 2005 तक इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले।

ग्राहम थोर्प साल 1993 से 2005 तक इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले।

  • ग्राहम थोर्प ने अपने करियर में 100 टेस्ट और 82 वनडे मैच खेले।
  • ग्राहम थोर्प ने 100 टेस्ट मैचों में 44.66 की औसत से 6744 टेस्ट रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहे।
  • थोर्प ने इंग्लैंड के 82 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 37.18 की औसत से 2380 रन बनाए।
  • थोर्प ने वनडे इंटरनेशनल में 21 अर्धशतक जड़े।
  • इस बल्लेबाज ने सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेला और टीम के लिए करीब 20,000 रन बनाए।
  • थोर्प ने इंग्लिश टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी काम किया था।
  • साल 2022 में थोर्प को अफगानिस्तान टीम का हेड कोच बनाया गया था, हालांकि कुछ समय बाद ही ही गंभीर रूप से बीमार पड़ गए।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
5 अगस्त का इतिहास :
1930 में आज ही के दिन अमेरिकी नील एल्डन आर्मस्ट्रांग का जन्म हुआ था। वह एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री, इंजीनियर और वैमानिकी अनुसंधान पायलट रहे। वे पहले ऐसे व्यक्ति बने, जिन्होंने चंद्रमा (1969) पर पहली बार कदम रखा।

वह एक नौसैनिक एविएटर , परीक्षण पायलट और विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी थे।

वह एक नौसैनिक एविएटर , परीक्षण पायलट और विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी थे।

  • 1901 में आज के दिन भारत के प्रसिद्ध राजनेता और स्वतंत्रता सेनानी द्वारका प्रसाद मिश्रा का जन्म हुआ था।
  • 1914 में आज के दिन पहली इलैक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट अमेरिका में लगाई गई थी।
  • 1921 में आज के दिन अमेरिका और जर्मनी ने बर्लिन शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
  • 2011 में आज के दिन ही नासा के वैज्ञानिकों के द्वारा मंगल ग्रह पर पानी होने का साइंस पत्रिका में दावा किया गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment