Rajasthan RPSC Paper Leak Controversy; EO RO Recruitment | SI Exam Tulcharam Gang | राजस्थान EO, RO की भर्ती परीक्षा रद्द: SI भर्ती पेपर लीक में भी वही तुलछाराम गैंग शामिल; दोबारा हो सकती है परीक्षा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Rajasthan RPSC Paper Leak Controversy; EO RO Recruitment | SI Exam Tulcharam Gang

48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बड़े पैमाने पर धांधली सामने आने के बाद 2022 की राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और कार्यकारी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 की भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है।

14 मई 2023 को 111 पदों के लिए 1.96 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे, जिसमें पहले से पेपर लीक करवाकर ब्लूटूथ से नकल हुई। अब जांच के बाद आयोग ने एग्जाम का रिजल्ट रद्द करने और 23 मार्च 2025 को दोबारा एग्जाम करवाने का फैसला किया है।

खास बात यह है कि इसी पेपर लीक गैंग ने 2021 की SI भर्ती परीक्षा में भी धांधली करवाई थी। लेकिन लंबे अरसे से चल रहे विरोध के बाद भी अब तक SI की परीक्षा रद्द नहीं की गई है।

राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो की क्लीन चिट के बाद प्रदर्शन

ब्लूटूथ गैंग के सरगना तुलछाराम कालेर को जेल से लाकर पूछताछ की गई थी। पता चला कि अभ्यर्थियों के घर वालों ने 30 से 40 लाख रुपए में लीक हुआ पेपर खरीदा था। इसकी वजह यह है कि नगर निकायों में EO मोटी कमाई का पद है।

राजस्थान ACB ने अपनी जांच में RPSC के दो सदस्यों को क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद अभ्यर्थियों ने फाइनल रिजल्ट जारी करने को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन किया था। प्रदेश के मंत्रियों और राजस्थान सरकार में सचिवों से सही जांच करवाने की मांग की गई। अब जांच के बाद परीक्षा रद्द की गई है।

RPSC सचिव रामनिवास मेहता के मुताबिक, ‘परीक्षा रद्द करने का निर्णय इसलिए जरूरी था क्योंकि ब्लूटूथ डिवाइस के इस्तेमाल से नकल होने के सबूत मिले थे।’

अब यह परीक्षा 23 मार्च 2025 को कराई जाएगी। वहीं पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक 23 मार्च 2025 को जनसंपर्क अधिकारी (PRO) भर्ती परीक्षा होनी थी, जो कि अब 17 मई 2025 को कराई जाएगी।

बीकानेर में SOG टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया तो वह मुंह छिपाने लगे।

बीकानेर में SOG टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया तो वह मुंह छिपाने लगे।

SI भर्ती परीक्षा में भी वही सरगना, 60 गिरफ्तारियां, अब तक कोई निर्णय नहीं

राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार के समय 2021 में SI भर्ती परीक्षा हुई थी। इसमें भी बीकानेर से तुलछाराम गैंग ने पेपर लीक करवाया था। भर्ती परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थी ट्रेनिंग ले रहे हैं, जबकि अभ्यर्थियों का एक पक्ष पेपर लीक के चलते एग्जाम रद्द करने की मांग कर रहा है।

SI भर्ती को लेकर अब तक 13 मामले भी दर्ज किए जा चुके हैं। अब तक 50 ट्रेनी SI व पेपरलीक गैंग के 12 से ज्यादा लोग पकड़े जा चुके हैं, लेकिन परीक्षा रद्द करने को लेकर अब तक सरकार की तरफ से कोई निर्णय नहीं आया है।

एजुकेशन से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

हर हफ्ते दो बच्चों की लाश भारत भेजते थे:देश लौटे राजदूत संजय वर्मा ने बताया- कनाडा में समोसा बेच रहे, ड्राइविंग कर रहे भारतीय इंजीनियर

‘एक समय हम हर हफ्ते कनाडा से आत्महत्या करने वाले दो भारतीयों बच्चों की लाशें बॉडी बैग में भरकर भारत भेज रहे थे। असफल होने के बाद ये बच्चे वापस घर लौटने का सोच नहीं पाते, आखिर क्या मुंह लेकर जाएंगे?’

ये शब्द हैं बीते सप्ताह कनाडा से भारत लौटे राजदूत संजय वर्मा के। कनाडा में पढ़ाई कर रहे छात्रों की क्या स्थिति है, खालिस्तानी इन छात्रों को क्यों धमका रहे हैं, पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment