प्रभास का जीवन परिचय | Prabhas Biography in Hindi

प्रभास का जीवन परिचय, बायोग्राफी, आने वाली फ़िल्में, पत्नी , बच्चे आयु, परिवार ,कुल संपत्ति (Prabhas of Biography and Upcoming Movie in Hindi) (Age, Family, Brother, Marriage , Wife , Net worth)

प्रभास एक भारतीय अभिनेता है जो तेलुगु फिल्म सिनेमा में कार्य करते हैं प्रभास सुपरस्टार के तौर पर प्रसिद्ध है हिंदुस्तान टाइम्स पर योजना के अनुसार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे महंगी फिल्म में से एक है, प्रभास तेलुगू फिल्म के साथ-साथ बॉलीवुड मैं काफी सराहनीय काम किए हैं

बाहुबली फिल्म रिलीज होने के बाद प्रभास तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे इकलौते अभिनेता है जिनको दुनिया भर के लोगों को जानते हैं

प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई के तमिलनाडु शहर में हुआ था, प्रभास 42 साल (2022) के हैं, शिक्षा की बात करें तो वह बीटेक किए हैं

प्रभास

प्रभास का जीवन परिचय

नामप्रभास
पूरा नामवेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति
निक नेमडार्लिंग यंग रिबेल स्टार
जन्म की तारीख23 अक्टूबर 1979
जन्म स्थानचेन्नई, तमिलनाडु, भारत
उम्र43 वर्ष (2022)
शिक्षाb.tech
स्कूल का नामडीएनआर स्कूल भीमावरम श्री चैतन्य कॉलेज हैदराबाद
नागरिकताभारतीय
गृह अस्थानHyderabad Telangana Bharat
धर्महिंदू
जातिक्षत्रिय
व्यवसायअभिनेता
वैवाहिक स्थितिअविवाहित

प्रभास का परिवार

पिता का नामस्वर्गीय उप्पलपति सूर्यनारायण राजू
माता का नामशिवकुमारी
भाई का नामप्रमोद उप्पलपति
बहन का नामप्रगति

प्रभास का प्रारंभिक जीवन

जैसा कि मैंने आप सब को बताया प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को तमिलनाडु के मद्रास शहर में हुआ था मद्रास का नाम बदल कर चेन्नई हो गया है प्रभास का बैकग्राउंड फिल्मी कैरियर से लगता है, प्रभास के पिता स्वर्गीय सूर्यनारायण राजू तेलुगु फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता थे और उनकी माता का नाम शिव कुमारी है

प्रभास का बड़ा भाई का नाम प्रमोद उप्पलपति और एक बहन है जिनका नाम प्रगति है तथा उनके चाचा कृष्णम राजू उप्पलपति भी एक तेलुगू अभिनेता है

प्रभास की शिक्षा प्राप्ति

प्रभास की शुरुआती शिक्षा डीएनआर स्कूल भीमा वरम आंध्र प्रदेश से की है तथा आगे की पढ़ाई उन्होंने श्री चैतन्य कॉलेज हैदराबाद में दाखिला लिया था जहां से उन्होंने अपने इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की

प्रभास की फिल्मी कैरियर

प्रभास अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में की थी वह फिल्म एक तेलुगु में थी जिसका नाम ईश्वर था

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”प्रभास का जीवन परिचय | Prabhas Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद

FAQ

Q: प्रभास की शिक्षा प्राप्ति

Ans: प्रभास की शुरुआती शिक्षा डीएनआर स्कूल भीमा वरम आंध्र प्रदेश से की है तथा आगे की पढ़ाई उन्होंने श्री चैतन्य कॉलेज हैदराबाद में दाखिला लिया था जहां से उन्होंने अपने इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की

Q: प्रभास की फिल्मी कैरियर

Ans: प्रभास अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में की थी वह फिल्म एक तेलुगु में थी जिसका नाम ईश्वर था

Mukesh Pandit

Leave a Comment