पराग अग्रवाल का जीवन परिचय | Parag Agarwal Biography in Hindi

पराग अग्रवाल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, पत्नी, परिवार ,कुल संपत्ति (Parag Agarwal Biography in Hindi) (Age, Family, Brother, Marriage , Wife , Net worth)

आज हम बात करेंगे पराग अग्रवाल के बारे में कौन है पराग अग्रवाल क्या आपको पता है इनके बारे में अगर नहीं पता तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त होगी पराग अग्रवाल के जीवनी के बारे में,

पराग अग्रवाल एक भारतीय हैं जो वर्तमान में ट्विटर कंपनी के सीईओ थे फिलहाल शूटर कंपनी के मालिक एलन मोक्ष के द्वारा पराग अग्रवाल को सीईओ पद से स्थगित कर दिया है, पराग अग्रवाल नवंबर 2021 से लेकर अक्टूबर 2022 तक टि्वटर के सीईओ पद पर रहे

पराग अग्रवाल का जन्म 21 मई 1984 अजमेर शहर के भारत में हुआ था, पराग अग्रवाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं जिन्होंने अपनी शिक्षा की प्राप्ति आईआईटी मुंबई से बीटेक की डिग्री हासिल की,

पराग अग्रवाल

पराग अग्रवाल का जीवन परिचय

पूरा नामपराग अग्रवाल
जन्म21 मई 1984
जन्म स्थानअजमेर, भारत
उम्र38 साल (2022)
शिक्षाsoftware engineer
कॉलेज का नामआईआईटी मुंबई
नागरिकताअमेरिकन
वैवाहिक स्थितिविवाहिता
धर्महिंदू
जातिबनिया

पराग अग्रवाल का प्रारंभिक जीवन

पराग अग्रवाल के प्रारंभिक जीवन की बात करें तो जैसा कि मैंने आप सब को बताया पराग अग्रवाल 21 मई 1984 को राजस्थान के अजमेर शहर में हुआ था, इनके पिता भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी थे और माताजी मुंबई के वीरमाता जीजाबाई प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रोफेसर के पद पर उपस्थित हैं

पराग अग्रवाल का परिवार

पिता का नामरामगोपाल अग्रवाल
माता का नामज्ञात नहीं
पत्नी का नामविनीता अग्रवाल
बच्चों के नामअनामिका अग्रवाल

FAQ

Q: पराग अग्रवाल कौन है

Ans: पराग अग्रवाल एक भारतीय जो टि्वटर के सीईओ पद पर उपस्थित थे

Q: पराग अग्रवाल कहां के रहने वाले थे

Ans: भारत

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”पराग अग्रवाल का जीवन परिचय | Parag Agarwal Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

Mukesh Pandit

Leave a Comment