Law-maker exam, entry was received one hour before after checking


राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से विधि रचनाकार (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन अजमेर-जयपुर में बनाए गए सेन्टर पर हो रहा है। परीक्षा दो पारियों में है, पहली पारी की परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू हुई। दोपहर की पारी ढाई बजे से श

.

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से पहले अपनी उपस्थिति दी और परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 1 घंटे पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई। इसके बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।

परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड, एक मूल फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाने व आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित करने के बाद एन्ट्री मिली। इस दौरान पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। बता दें कि 9 पदों के लिए 13 हजार 64 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था।

चेकिंग के बाद दी गई एन्ट्री।

चेकिंग के बाद दी गई एन्ट्री।

एक घंटे पहले मिली एंट्री

परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) दिखाना था। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो दिखाई। इसके साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा की। स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।

हाथ में पहने धागे भी हटाए।

हाथ में पहने धागे भी हटाए।

आयोग की अपील-बहकावें में नहीं आए

आयोग द्वारा अपील की गई कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल के बहकावे में न आएं। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी एवं आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर सूचित करें। अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक



Source link

Leave a Comment