[ad_1]
जैफरीज ने दी मैक्रोटेक डेवलेपर्स शेयर खरीने की सलाह. छह महीनों में 44 फीसदी रिटर्न दे चुका है यह शेयर. एफआईआई ने भी लगाया है इस स्टॉक में पैसा.
नई दिल्ली. सालभर में 159 फीसदी रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर शेयर मैक्रोटेक डेवलेपर्स पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर अगले 5 साल में निवेशकों के पैसे तीन गुना कर सकती है. आज यानी सोमवार को भी मैक्रोटेक डेवलेपर्स (Macrotech Developers Share Price) का शेयर 11 फीसदी की तेजी के साथ 1116.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी ने इसी महीने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) से 3,281 करोड़ रुपये जुटाए थे. क्यूआईपी में शेयर खरीदने वालों में जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) का नाम भी शामिल हैं. जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners ) के को-फाउंडर और चैयरमैन राजीव जैन (Rajiv Jain) हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी स्टॉक्स में पैसा लगाकर सुर्खियों में आए थे.
Jefferies ने मैक्रोटेक डेवलेपर्स स्टॉक को लेकर कहा है कि कारोबारी साल 2029 तक यह स्टॉक ₹3,000 के भाव पर पहुंच सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि हाउसिंग अपसाइकिल से इस कंपनी को बड़ा फायदा मिल सकता है. कंपनी के पास मुंबई के सबअर्बन इलाकों में कुल 600 मिलियन वर्ग फीट की टाउनशिप लैंडबैंक है. मौजूदा टाउनशिप जमीनों की कीमत में बदलाव, नए इलाकों तक कंपनी की पहुंच से मध्यम अवधि में प्री-सेल्स 15% – 20% CAGR से बढ़ सकता है. इन वजहों से स्टॉक के वैल्युएशन में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.
सालभर में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
मैक्रोटेक डेवलेपर्स के शेयर में एक साल पहले पैसा लगाने वाले निवेशकों को खूब मुनाफा हुआ है. सालभर में इस शेयर 159 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि 12 महीनों में ही उनका पैसा तीन गुना बढ गया है. पिछले छह महीनों में इस शेयर की कीमत में करीब 44 फीसदी का उछाल आया है. साल 2024 में अब तक यह मल्टीबैगर शेयर 6 फीसदी चढा है.
शेयर होल्डिंग पेटर्न
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 7 मार्च तक 72.67 फीसदी थी. दिसंबर 2023 के आखिर में यह 74.92 फीसदी थी. वहीं, म्यूचुअल फंड्स की हिस्हिस्सेदारी 7 मार्च तक 0. 57 फीसदी थी. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास भी कंपनी के 23.26 फीसदी शेयर हैं.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock tips
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 18:57 IST
[ad_2]
Source link