Homeब्लॉगिंगInternational Tiger Day Kab or Kaise Manaya Jata Hai | अंतरष्ट्रीय बाघ...

International Tiger Day Kab or Kaise Manaya Jata Hai | अंतरष्ट्रीय बाघ दिवस कब और कैसे मनाया जाता है

Rate this post

इंटरनेशनल टाइगर डे हर साल 29 जुलाई को पूरे विश्व में मनाया जाता है इसको हिंदी में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस माना जाता है आप सभी को अभी एक Question माइंड में उठ रहा होगा कि आखिर हम अंतर्राष्ट्रीय दिवस क्यों मनाते हैं और इसके पीछे का क्या उद्देश्य है

टाइगर डे कब और कैसे मनाया जाता है International Tiger Day
International Tiger Day

अंतरष्ट्रीय बाघ दिवस

जैसा कि मैंने आप सभी को बताया अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को पूरे देश में मनाया जाता है इसका यह उद्देश्य है बाघ की प्रजाति विलुप्त होने के कगार से बचाने के लिए इस मुहिम को चलाया गया है और जागरूक किया जाता है ताकि हम बाघ को सेव कर सके,

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस कब शुरू हुई

अंतरष्ट्रीय बाघ दिवस का मनाने की शुरुआत सन 2010 से शुरू की गई थी रूस के रहने वाले पीटर्सबर्ग में नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था जिसके माध्यम से यह बताया गया कि हमारे हर साल 29 जुलाई को बाघ दिवस के मनाने का फैसला किए हैं इसके बाद अंतरराष्ट्रीय समिति में 13 देशों ने हिस्सा लिया था

बाघों की प्रजाति के विलुप्त होने से बचाने के लिए 13 अंतरराष्ट्रीय देशों ने यह निर्णय लिया कि हम 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य लिए हैं,

अंतरष्ट्रीय बाघ दिवस कैसे मनाया जाता है

इस दिन बाघ को संरक्षण को लेकर सेमिनार का आयोजन होता है इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों के बारे में यह जानकारी दी जाती है कि उनकी संरक्षण कैसे किया जाए, जो लोग बाघों के संरक्षण के लिए कार्य करते हैं उन्हें प्रोत्साहन भी दिया जाता है,

भारत में बाघ की जनसंख्या कितनी है

सोशल मीडिया की जानकारी के अनुसार पिछले 3 सालों में बाघों की मरने की संख्या 329 थी जो प्राकृतिक और प्राकृतिक कारणों से हुई थी वही सन 2019 में 96 बाबू की मूर्ति हो चुकी थी इसके बारे में अभी हमारे पास प्राप्त जानकारी नहीं है कैसे जानकारी मिलेगी हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बता देंगे

Other Link

अंतिम कुछ शब्द 

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”International Tiger Day Kab or Kaise Manaya Jata Hai | अंतरष्ट्रीय बाघ दिवस कब और कैसे मनाया जाता है” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद”

370d37bed1dd300039651137f5c4383f?s=250&r=g International Tiger Day
Mukesh Pandit
Mukesh Pandithttps://freemehelp.net/
www.FreeMeHelp.net में आपका स्वागत है , इस ब्लॉग पर हम रोजाना रोज़मर्रा से जुडी updates को शेयर करते रहते हैं. मुख्य रूप से हिंदी में कोई नयी वेब सीरीज या मूवी का Reviews,Biographyसाथ ही साथ Latest Trends के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular