India will start UPI payment service in Maldives; Bangladesh Bank Governor and Chief Justice also resigned | करेंट अफेयर्स 10 अगस्त: मालदीव में भारत शुरू करेगा UPI पेमेंट सर्विस; बांग्लादेश बैंक के गवर्नर और चीफ जस्टिस ने इस्तीफा दिया


  • Hindi News
  • Career
  • India Will Start UPI Payment Service In Maldives; Bangladesh Bank Governor And Chief Justice Also Resigned

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और मालदीव ने UPI शुरू करने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए। अमन सहरावत ने पेरिस ओलिंपिक में भारत को रेसलिंग का पहला मेडल दिलाया। वहीं, बांग्लादेश की चीफ जस्टिस और बांग्लादेश बैंक के गवर्नर ने भी इस्तीफा दिया।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

एग्रीमेंट (AGREEMENT)
1. भारत मालदीव में शुरू करेगा UPI पेमेंट सर्विस :
भारत और मालदीव ने 10 अगस्त को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) शुरू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस समझौते का मालदीव के पर्यटन क्षेत्र पर ‘बहुत सकारात्मक’ प्रभाव पड़ेगा।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार, 10 अगस्त को मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद गस्सान मौमून से मुलाकात की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार, 10 अगस्त को मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद गस्सान मौमून से मुलाकात की।

  • एस जयशंकर तीन दिवसीय आधिकारिक मालदीव यात्रा पर गए हैं।
  • इस दौरान रक्षा और सुरक्षा सहयोग, समुद्री सुरक्षा के लिए संयुक्त पहल और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने पर चर्चा हुई।
  • मालदीव को आधिकारिक तौर पर रिपब्लिक ऑफ मालदीव के नाम से जाना जाता है।
  • यह भारतीय उपमहाद्वीप में हिंद महासागर में स्थित एक द्वीपसमूह देश है।
  • मालदीव सबसे छोटा एशियाई देश है।
  • इसकी राजधानी और सबसे अधिक आबादी वाला शहर माले है।
  • मालदीव 1887 में ब्रिटेन के संरक्षण में चला गया था और 1965 में आजाद हुआ।
  • मालदीव सार्क का संस्थापक सदस्य है।
  • मालदीव की आधिकारिक और आम भाषा धिवेही है, जो एक इंडो-आर्यन भाषा है और श्रीलंका की सिंहल भाषा से मिलता जुलता है।

2. GAIL और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में समझौता हुआ : GAIL इंडिया लिमिटेड और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) ने समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एक गैर बाध्यकारी समझौता है और RRVUNL के गैस आधारित पॉवर प्लांट्स को ऑप्टमाइज करने के लिए किया गया है।

GAIL राजस्थान में लगभग 1,090 किलोमीटर के प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क के साथ, गेल भिवाड़ी, नीमराना, खुशखेड़ा, कोटा, जैसलमेर और चित्तौड़गढ़ सहित क्षेत्रों में इंडस्ट्रियल कस्टमर्स को गैस की आपूर्ति करता है।

GAIL राजस्थान में लगभग 1,090 किलोमीटर के प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क के साथ, गेल भिवाड़ी, नीमराना, खुशखेड़ा, कोटा, जैसलमेर और चित्तौड़गढ़ सहित क्षेत्रों में इंडस्ट्रियल कस्टमर्स को गैस की आपूर्ति करता है।

  • इस समझौते का उद्देश्य राजस्थान के धौलपुर और रामगढ़ में स्थित RRVUNL के गैस आधारित पॉवर प्लांट्स को दोनों संस्थाओं के बीच के जॉइंट वेंचर कंपनी (JVC) को ट्रांसफर करने की संभावना तलाशना है।
  • इसके अलावा, साझेदारी राज्य भर में उपयुक्त जमीन पर लगभग 1,000 मेगावाट की सोलर और विंड प्रोजेक्ट स्थापित करने पर फोकस्ड है।
  • इस पहल से चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति के अवसर पैदा होंगे, जिससे लगातार एनर्जी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
  • जॉइंट वेंचर कंपनी बनाने से पहले, दोनों पक्ष हर एक प्रोजेक्ट की टेक्नो-कॉमर्सिअल फिजिबिलिटी तय करने के लिए रिसर्च करेंगे।
  • RRVUNL धौलपुर और रामगढ़ में दो गैस आधारित पॉवर प्लांट संचालित करता है।
  • गेल इंडिया लिमिटेड, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत आने वाली एक महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।
  • भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन और वितरण कंपनी है।
  • गेल भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी है, जो ट्रेडिंग, ट्रांसमिशन, एल.पी.जी. उत्पादन और ट्रांसमिशन, एल.एन.जी. री-गैसिफिकेशन, पेट्रोकेमिकल्स, शहरी गैस, ई.एंड.पी. आदि का काम करती है।
  • इसके पास देश भर में लगभग 16240 किलोमीटर प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों के नेटवर्क का स्वामित्व है।

स्पोर्ट (SPORT)
3. अमन सहरावत ने पेरिस ओलिंपिक में भारत को रेसलिंग का पहला मेडल दिलाया :
अमन सहरावत ने शुक्रवार, 9 अगस्त को पेरिस ओलिंपिक में भारत को रेसलिंग का पहला मेडल दिलाया। अमन ने फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराकर ब्रॉन्‍ज जीता।

21 साल 24 दिन की उम्र में अमन सहरावत भारत के सबसे युवा ओलिंपिक मेडलिस्ट बन गए हैं।

21 साल 24 दिन की उम्र में अमन सहरावत भारत के सबसे युवा ओलिंपिक मेडलिस्ट बन गए हैं।

  • इस मैच से ठीक पहले उनका वजन 61 किलो से ज्यादा हो गया था, लेकिन अमन और उनके कोच ने महज 10 घंटे के अंदर 4.6 KG वजन घटाया।
  • पहले राउंड में अमन ने बड़ा दांव नहीं खेला और अपना स्टेमिना बचाकर रखा।
  • अमन ने दूसरे राउंड में 7 अंक बटोरकर एकतरफा अंदाज में ब्रॉन्ज जीता।
  • रेसलर्स ने लगातार 5वें ओलिंपिक में भारत को मेडल दिलाया है।
  • सुशील कुमार ने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीता था
  • रेसलिंग का पहला मेडल 1952 में केडी जाधव ने दिलाया था।
  • तब से अब तक भारत रेसलिंग में 8 मेडल जीत चुका है।
  • इनमें 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
  • भारत ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में छठा मेडल जीता है।
  • इनमें एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
  • एक दिन पहले नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर जीता है।
  • वहीं, शूटर्स ने 3 ब्रॉन्ज दिलाए हैं।

नेशनल (NATIONAL)
4. मोदी कैबिनेट ने 8 रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी:
केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार, 9 अगस्त को कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए 8 रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 योजना को मंजूरी दी गई है। योजना के तहत 3,60,000 करोड़ रुपए की लागत से तीन करोड़ घर बनेंगे।

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट में लिए फैसलों की जानकारी दी।

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट में लिए फैसलों की जानकारी दी।

  • 8 रेलवे प्रोजेक्ट्स पर करीब 24,657 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • 2030-2031 तक इसके पूरे होने की उम्मीद है।
  • नए प्रोजेक्ट 7 राज्यों में 14 जिलों को कवर करेंगे।
  • इसमें ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
  • इन परियोजनाओं के साथ 64 नए स्टेशनों का निर्माण होगा।
  • इससे 6 जिलों (पूर्वी सिंहभूम, भदाद्रीकोठागुडेम, मल्कानगिरी, कालाहांडी, नबरंगपुर, रायगढ़ा), 510 गांवों और लगभग 40 लाख आबादी को कनेक्टिविटी मिलेगी।
  • यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट अजंता केव्स भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ जाएगी।
  • इससे बड़ी संख्या में पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।
  • इसके अलावा, नए प्रोजेक्ट से लॉजिस्टिक कॉस्ट कम होगी और ऑयल इंपोर्ट (32.20 करोड़ लीटर) भी कम होगा।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
5. बांग्लादेश की चीफ जस्टिस और बांग्लादेश बैंक के गवर्नर ने इस्तीफा दिया:
बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन और बांग्लादेश बैंक के गवर्नर अब्दुर रउफ तालुकदार ने भी इस्तीफा दे दिया है।

चीफ जस्टिस के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुबह से सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया था। इससे पहले 5 अगस्त को बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दिया था।

इन जजों ने अंतरिम सरकार से पूछे बिना ही शनिवार को पूरी कोर्ट की एक बैठक बुलाई। इस मीटिंग के चलते प्रदर्शनकारियों ने एक घंटे के भीतर जजों से इस्तीफे की मांग की थी।

इन जजों ने अंतरिम सरकार से पूछे बिना ही शनिवार को पूरी कोर्ट की एक बैठक बुलाई। इस मीटिंग के चलते प्रदर्शनकारियों ने एक घंटे के भीतर जजों से इस्तीफे की मांग की थी।

  • चीफ जस्टिस के इस्तीफे के बाद 5 और जज अपना पद छोड़ सकते हैं।
  • वहीं, रऊफ से पहले 7 अगस्त को चार डिप्टी गवर्नर भी इस्तीफा दे चुके हैं।
  • रऊफ ने जुलाई 2022 में बांग्लादेश बैंक के गवर्नर का पद संभाला था।
  • बांग्लादेश के 12वें गवर्नर बनने से पहले रऊफ वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव थे।
  • शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से अब्दुर रऊफ तालुकदार बांग्लादेश बैंक के अपने ऑफिस नहीं गए हैं।
  • बांग्लादेश को आधिकारिक तौर पर पीपल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है।
  • यह दक्षिण एशिया का एक देश है।
  • यह दुनिया का आठवां सबसे अधिक आबादी वाला देश है।
  • बांग्लादेश भारत के साथ पश्चिम, उत्तर और पूर्व में और म्यांमार के साथ दक्षिण-पूर्व में भूमि सीमा साझा करता है।
  • इसकी बंगाल की खाड़ी के साथ दक्षिण में एक तटरेखा है।
  • बांलादेश की राजधानी ढाका है।
  • सबसे बड़ा बंदरगाह चटगांव दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
  • इसकी आधिकारिक भाषा बंगाली है।
  • इस देश में बंगाली मुस्लिम बहुसंख्यक हैं।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
10 अगस्त का इतिहास :
हर साल 10 अगस्त को शेरों के सम्मान में विश्व शेर दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन दुनिया में शेरों की घटती आबादी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। शेर अपनी ताकत और भव्यता से हमें आकर्षित करते हैं, लेकिन आवास की कमी, मानव-वन्यजीव संघर्ष और अवैध शिकार जैसे विभिन्न खतरों के कारण उनकी आबादी कम होती जा रही है।

यह दिन हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में शेरों की महत्वपूर्ण भूमिका और भविष्य की पीढ़ियों के लिए उनकी सुरक्षा अहम है।

यह दिन हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में शेरों की महत्वपूर्ण भूमिका और भविष्य की पीढ़ियों के लिए उनकी सुरक्षा अहम है।

  • 2010 में आज के ही दिन ही भारत ने उपग्रह स्थिति तंत्र आधारित विमान प्रचालन तंत्र (satellite positioning system based aircraft navigation system) गगन की सफल टेस्टिंग की थी।
  • 2008 में आज के ही दिन चेन्नई की लैब में एंटी एड्स वैक्सीन की सफल टेस्टिंग की गई थी।
  • 1990 में आज के ही दिन 1.3 साल की यात्रा के बाद अमेरिका का अंतरिक्ष यान मैगलन शुक्र ग्रह पर पहुंचा था।
  • 1979 में आज के ही दिन सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल यान SLV-3 का प्रक्षेपण किया गया था।
  • 1966 में आज के ही दिन अमेरिका ने अंतरिक्ष में रॉकेट उतारने के लिए पहला अंतरिक्ष यान भेजा था।
  • 1962 में आज के ही दिन बच्‍चों का पसंदीदा स्‍पाइडरमैन कॉमिक बुक ‘अमेजिंग फैंटेसी’ में दिखा था।
  • 1809 में आज ही के दिन इक्वाडोर को स्पेन से स्वतंत्रता मिली थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment