Education Minister Dharmendra Pradhan said that new result will be released in two days; Rank of 4 lakh candidates will be affected | NEET-UG काउंसलिंग आज से शुरू होगी: 2 दिन में होगा नया रिजल्ट जारी होगा; 4 लाख कैंडिडेटस की रैंक प्रभावित होगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Education Minister Dharmendra Pradhan Said That New Result Will Be Released In Two Days; Rank Of 4 Lakh Candidates Will Be Affected

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

NEET-UG काउंसलिंग विंडो आज यानी 24 जुलाई से शुरू हो सकती है। काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन अब तक शुरू नहीं हो पाई है।

5 स्टेप में होगी काउंसलिंग
NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया में कई चरणों में होती है। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऑप्शन भरना और लॉक करना, सीट एलॉटमेंट और आखिर में एलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना शामिल है।

NEET की काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू हो रही है। इस पूरी प्रक्रिया में स्टूडेंट्स को कई डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत होती है।

23 जुलाई को CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने अलग-अलग याचिकाओं पर पांचवीं सुनवाई की और लंबी जिरह के बाद फैसला दिया कि NEET की परीक्षा दोबारा नहीं होगी यानी रिएग्जाम नहीं होगा।

CJI ने कहा- पेपर लीक के पर्याप्त सबूत नहीं
CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘पूरी परीक्षा के दौरान गड़बड़ी होने के पर्याप्‍त सबूत नहीं मिले हैं।571 सेंटर पर ये परीक्षा हुई थी। हमने इसकी एनालिसिस रिपोर्ट देखी है, इसमें पेपर लीक के पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए परीक्षा को रद्द करना 24 लाख स्टूडेंट्स के साथ नाइंसाफी होगी।’

फिजिक्स के क्वेश्चन नंबर 19 के लिए दिए गए थे बोनस मार्क्स
NEET मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एग्‍जाम में फिजिक्स के 2 सही ऑप्शन वाले क्वेश्चन नंबर 19 की जांच का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि 2 सही ऑप्‍शन देने से 44 स्‍टूडेंट्स को बोनस मार्क्‍स मिले और 4.2 लाख कैंडिडेट्स को नुकसान हुआ है। इस पर IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स की राय लें।

कोर्ट ने आदेश दिया था कि IIT दिल्‍ली के डायरेक्‍टर 2 जवाबों वाले सवाल की जांच के लिए एक 3 मेंबर्स की एक्‍सपर्ट कमेटी बनाएं। एक्‍सपर्ट टीम उनमें से एक सही ऑप्शन चुनकर मंगलवार, 23 जुलाई को 12 बजे तक रजिस्ट्रार को अपनी राय भेजे।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- SC का फैसला स्वागत योग्य

इसी रिपोर्ट के आधार पर आन्सर नंबर 4 को सही माना गया है और उसी के आधार पर फिर से रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया गया है। 25 जुलाई तक इसका रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार, 23 जुलाई को कहा कि NTA दो दिनों के भीतर NEET-UG 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित करेगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार, 23 जुलाई को कहा कि NTA दो दिनों के भीतर NEET-UG 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित करेगा।

4 लाख स्टूडेंट्स की रैंक प्रभावित होगी
इसके साथ ही जिस सवाल को लेकर बोनस मार्क्स दिए गए थे, उस सवाल का डाउट भी क्लियर हो गया है, इसके बाद अब फिर 2 रिजल्ट जारी किया जाएगा, इस रिजल्ट के बाद उन 4 लाख कैंडिडेटस का रिजल्ट प्रभावित होगा, जिन्हें पहले दो जवाब सही होने पर बोनस मार्क्स मिले थे अब उन सभी स्टूडेंट्स के 5 मार्क्स कम हो जाएंगे, जिससे टॉपर्स की रैंक और मार्क्स दोनों ही प्रभावित होंगे।

काउंसलिंग स्थगित होने की खबरें पहले भी आईं
NEET UG काउंसलिंग को स्‍थगित करने की खबरें पहले भी आई थीं और इस पर सफाई देते हुए हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा था कि ये फैक इनफॉर्मेशन है। NTA ने सुप्रीम कोर्ट में भी एक सुनवाई के दौरान कहा था कि NEET काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होनी है।

काउंसलिंग के बाद MBBS, MDS कोर्सेज में एडमिशन
NEET UG की रैंक के आधार पर MBBS और BDS जैसे मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है। NTA ने 4 जून को NEET UG का रिजल्ट जारी किया था। 67 टॉपर्स सहित कुल 13.16 लाख स्टूडेंट्स ने मेडिकल एंट्रेस एग्जाम पास किया था। इसके बाद ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स का 23 जून को रीएग्जाम कराया गया था।

इसके बाद रिजल्ट जारी होने के NEET UG टॉपर्स 67 से घटकर 61 हो गए थे।

सुप्रीम कोर्ट सुनवाई की खास बातें

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, ‘अगर जांच के दौरान कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी स्थिति में उसे एडमिशन नहीं मिलेगा।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment