Current Affairs Swapnil Kusale wins bronze in 50m rifle 3 position, Vikas Lakhera takes over as Assam Rifles DG | करेंट अफेयर्स 01 अगस्त: स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्ज जीता, विकास लखेरा ने असम राइफल्स DG का पदभार संभाला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs Swapnil Kusale Wins Bronze In 50m Rifle 3 Position, Vikas Lakhera Takes Over As Assam Rifles DG

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्वेशन में कोटे में कोटा देने का फैसला सुनाया। यूक्रेन को पहला F-16 फाइटर जेट मिला। वहीं, पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का निधन हुआ।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

स्पोर्ट (SPORT)

1. भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता: 1 अगस्त को पेरिस ओलिंपिक में भारत को तीसरा मेडल मिला। 50 मीटर राइफल की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

स्वप्निल ने अपने डेब्यू ओलिंपिक 2024 में ही ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।

स्वप्निल ने अपने डेब्यू ओलिंपिक 2024 में ही ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।

  • भारत को इस बार के ओलिंपिक में तीनों मेडल शूटिंग इवेंट्स में ही मिले हैं।
  • स्वप्निल से पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शूटिंग में ब्रॉन्ज जीता।
  • स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
  • उन्होंने 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे शूटर्स को हराया था।
  • 28 साल के स्वप्निल 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं।
  • स्वप्निल कुसाले का जन्म 6 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था।

नेशनल (NATIONAL)

2. SC रिजर्वेशन में कोटे में कोटा मंजूर: 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्वेशन कोटे को लेकर अपना 20 साल पुराना फैसला पलट दिया। राज्य सरकारें अब अनुसूचित जाति, यानी SC के रिजर्वेशन में कोटे में कोटा दे सकेंगी।

20 साल पहले कोर्ट ने कहा था कि अनुसूचित जातियां खुद में एक समूह है, इसमें शामिल जातियों के आधार पर और बंटवारा नहीं किया जा सकता।

20 साल पहले कोर्ट ने कहा था कि अनुसूचित जातियां खुद में एक समूह है, इसमें शामिल जातियों के आधार पर और बंटवारा नहीं किया जा सकता।

  • सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के लिए अनुसूचित जाति के भीतर किसी एक जाति को 100% कोटा नहीं देने की शर्त रखी।
  • हालांकि अनुसूचित जाति में शामिल किसी जाति का कोटा तय करने से पहले उसकी हिस्सेदारी का पुख्ता डेटा होना चाहिए।
  • 7 जजों की संविधान पीठ ने कहा कि अनुसूचित जाति को उसमें शामिल जातियों के आधार पर बांटना संविधान के अनुच्छेद-341 के खिलाफ नहीं है।
  • अनुसूचित जातियों की जो जातियां वंचित रह गई हैं, उनके लिए कोटा बनाकर उन्हें आरक्षण दिया जा सकेगा।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

3. विकास लखेरा ने असम राइफल्स DG का पदभार संभाला: 1 अगस्त को लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेरा ने असम राइफल्स के डायरेक्टर जनरल (DG) का पदभार ग्रहण किया। जनरल टीपीएस रावत के बाद विकास इस पद पर नियुक्त होने वाले दूसरे उत्तराखंड के अफसर हैं।

विकास लखेरा का जन्म 26 फरवरी 1969 को उत्तराखंड के टिहरी जिले के जखंड गांव में हुआ था।

विकास लखेरा का जन्म 26 फरवरी 1969 को उत्तराखंड के टिहरी जिले के जखंड गांव में हुआ था।

  • विकास इससे पहले असम राइफल्स में इंस्पेक्टर जनरल (नॉर्थ) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
  • जुलाई 2024 में विकास लखेरा को अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था।
  • इससे पहले उन्हें सेना मेडल, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड और दो जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड से नवाजा जा चुका है।
  • उन्हें 9 जून 1990 को भारतीय सेना की किख लाइट इन्फैंट्री में कमीशन मिला था।
  • उन्होंने आर्मी चीफ के उप सैन्य सलाहकार के रूप में भी काम किया है।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

4. यूक्रेन को पहला F-16 फाइटर जेट मिला: 31 जुलाई को अमेरिका ने यूक्रेन को पहला F-16 फाइटर जेट और नया एयर डिफेंस सिस्टम सौंपा। यूक्रेन इस फाइटर जेट और डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल रूस के खिलाफ जंग में करेगा।

  • यूक्रेन को पहली बार F-16 फाइटर जेट मिला है।
  • F-16 फाइटर फॉल्कन अमेरिकी मल्टी रोल फाइट जेट है, जिसे अमेरिका की जनरल डायनामिक्स ने बनाया है।
  • F-16 को दुनिया के भरोसेमंद फाइटर जेट्स में से एक माना जाता है।
  • अमेरिका के अलावा बेल्जियम और पाकिस्तान इनका काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
  • इसकी स्पीड 2,414 किलोमीटर प्रति घंटा और रेंज 4,220 किलोमीटर तक है।
  • इसमें एडवांस रडार सिस्टम लगा है और ये एडवांस हथियार से लैस होता है।
  • F-16 एक मिनट में करीब 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है।
  • डेनमार्क, नीदरलैंड्स, बेल्जियम और नॉर्वे समेत सभी नाटो सदस्य देश यूक्रेन को 60 से ज्यादा जेट सौंपेंगे।
  • रूस के खिलाफ जारी जंग में यूक्रेन को 130 से ज्यादा F-16 जेट चाहिए।

निधन (OBITUARY)

5. पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का निधन: 31 जुलाई को देर रात पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के हेड कोच रहे अंशुमान गायकवाड का निधन हो गया। 71 वर्षीय गायकवाड़ लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे।

  • अंशुमान गायकवाड दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के ओपनिंग पार्टनर थे।
  • गायकवाड डिफेंसिव बैट्समैन थे और उन्हें ‘द ग्रेट वॉल’ भी कहा जाता था।
  • जून 2018 में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी BCCI ने गायकवाड को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया था।
  • अंशुमान ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए कुल 40 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले हैं।
  • 27 दिसंबर 1974 को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से उन्होंने डेब्यू किया था।
  • 1984 में कोलकाता में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मेच खेला था।
  • गायकवाड़ ने अपने टेस्ट करियर में 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए।
  • इसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे हैं।
  • उनका बेस्ट स्कोर 201 रन रहा, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
  • गायकवाड ने 15 वनडे मैचों में 20.69 की औसत से 269 रन बनाए।
  • इसके अलावा अंशुमान ने 206 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.56 की औसत से 12,136 रन बनाए थे।
  • फर्स्ट क्लास में उन्होंने 34 शतक और 47 अर्धशतक बनाए।
  • गायकवाड ने 55 लिस्ट-ए मुकाबले भी खेले, जिसमें उन्होने 32.67 के एवरेज से कुल 1601 रन बनाए।
  • गायकवाड के क्रिकेट करियर में 22 साल के 205 प्रथम श्रेणी मैच शामिल हैं।
  • गायकवाड 1997-99 भारतीय टीम के हेड कोच भी थे।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

01 अगस्त का इतिहास: 1920 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन शुरू किया था। इस दौरान स्टूडेंट्स ने स्कूलों और कॉलेजों में जाना बंद कर दिया, वकील और मजदूर भी हड़ताल पर चले गए। पूरे देश में विदेशी कपड़ों की होली जलाई जाने लगी। इससे विदेशी कपड़े का आयात कम हो गया।

आंदोलन की वजह से अंग्रेजों का आर्थिक नुकसान बढ़ने लगा और भारतीय कपड़ा मीलों का उत्पादन बढ़ गया।

आंदोलन की वजह से अंग्रेजों का आर्थिक नुकसान बढ़ने लगा और भारतीय कपड़ा मीलों का उत्पादन बढ़ गया।

  • 2006 में जापान ने दुनिया की पहली भूकंप पूर्व चेतावनी सेवा शुरू की थी।
  • 2004 में श्रीलंका ने भारत को हराकर क्रिकेट का एशिया कप जीता था।
  • 1995 में हबल टेलीस्कॉप ने सेटर्न प्लानेट के एक और चांद की खोज की थी।
  • 1960 में पाकिस्तान की राजधानी कराची से बदलकर इस्लामाबाद कर दी गई थी।
  • 1957 में नेशनल बुक ट्रस्ट की स्थापना हुई थी।
  • 1953 में देश में सभी एयरलाइंस का हवाई निगम अधिनियम के तहत राष्ट्रीयकरण किया गया था।
  • 1916 में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एनी बेसेंट ने होम रूल लीग की शुरुआत की थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment